ETV Bharat / state

TOP10@1PM: कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पहुंचे ईडी दफ्तर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@1PM: कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पहुंचे ईडी दफ्तर, आदित्यपुर के मॉल में खरीदारी करने आयी महिला के साथ मारपीट, डिजिटल इंडिया अवार्ड में कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर को मिला गोल्ड मेडल, दुष्कर्म के आरोपी को बचाने वाले थानेदार को निलंबित करने की मांग, गिरिडीह में ईंट व्यवसायी का अपहरण....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 1:02 PM IST

  • कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पहुंचे ईडी दफ्तर, कैश कांड मामले में हो रही पूछताछ

कोलकाता कैश कांड (kolkata cash case) मामले में ईडी ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को समन जारी किया था. समन के अनुसार शनिवार को अनूप ईडी दफ्तार पहुंचे, जहां पूछताछ की जा रही है.

  • आदित्यपुर के मॉल में खरीदारी करने आयी महिला के साथ मारपीट, पुलिस हिरासत में युवक

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित वी मार्ट मॉल के पार्किंग में महिला के साथ मारपीट की घटना (Incident of Fighting Outside V Mart Mall) हुई. एक स्थानीय युवक ने खरीदारी करने आई महिला और उनके साथ आये परिजन के साथ मारपीट की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

  • डिजिटल इंडिया अवार्ड में कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर को मिला गोल्ड मेडल, 6 प्रखंडों में दी जा रही कंप्यूटर की मुफ्त शिक्षा

कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से डीईजीएस कंप्यूटर सेंंटर (Koderma DEGS Computer Center ) संचालित किया जा रहा है, जहां हर आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. इस सेंटर को डिजिटल इंडिया अवार्ड के तहत गोल्ड मेडल मिला है.

  • दिव्यांग बच्चों के स्कूल जीवन ज्योति संस्थान में क्रिसमस की धूम

धनबाद के जीवन ज्योति संस्थान में क्रिसमस के एक दिन पहले क्रिसमस की धूम दिखी. यहां क्रिसमस सेलिब्रेट किया (Christmas celebrated at Jeevan Jyoti Sansthan) गया. जहां दिव्यांग बच्चों ने सांता बनकर बच्चों के बीच गिफ्त और टॉफियां बांटी.

  • दुष्कर्म के आरोपी को बचाने वाले थानेदार को निलंबित करने की मांग, पीड़िता ने सीएम से लगाई गुहार

दुष्कर्म पीड़िता ने पलामू के तरहसी थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है. पीड़िता और स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta) ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की.

  • देवघर पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरा को किया गिरफ्तार, कार भी किया बरामद

देवघर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय कार लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Four interstate robbers arrested in Deoghar) किया है. गिरफ्तार लुटेरा पश्चिम बंगाल से कार रिजर्व करके लाता था और धनबाद में लूट की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने लूटेरों के साथ साथ कार भी बरामद किया है.

  • हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सियासत शुरू, सालगिरह को भव्य बनाने में जुटी सरकार

झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren in Jharkhand) के नेतृत्व में बनी सरकार तीन साल पूरा करने वाली है. इसको लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में तीन साल की लेखा जोखा जनता के बीच प्रस्तुत करेगी.

  • गुमला में दुष्कर्म के बाद हत्या! पढ़िए झारखंड की अपराध की खबरें

झारखंड के गुमला में एक युवती का जला शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के हत्या कर शव को ठिकाना लगाने की कोशिश की गई है. वहीं गिरिडीह में तालबा से नवजात का शव मिला है. गोड्डा में भी एक युवक का शव मिला है. पढ़ें झारखंड की अपराध की खबरें. (Jharkhand crime news)

  • Ranchi vegetables prices: राजधानी में सब्जियों के दाम ने दी लोगों को राहत, पर्याप्त मात्रा में कर रहे हैं खरीदारी

रांची के बाजार में सब्जियों के दाम (Ranchi vegetables prices) कम हो गए हैं. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. अब आमलोग पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं.

  • गिरिडीह में ईंट व्यवसायी का अपहरण, चंद घंटे में सकुशल बरामद

गिरिडीह में अज्ञात अपराधियों ने ईंट व्यवसायी का अपहरण (Brick businessman kidnapped in Giridih ) किया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस की तत्परता को देख अपराधियों ने चंद घंटे में व्यवसायी को छोड़कर भाग निकले. इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

  • कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पहुंचे ईडी दफ्तर, कैश कांड मामले में हो रही पूछताछ

कोलकाता कैश कांड (kolkata cash case) मामले में ईडी ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को समन जारी किया था. समन के अनुसार शनिवार को अनूप ईडी दफ्तार पहुंचे, जहां पूछताछ की जा रही है.

  • आदित्यपुर के मॉल में खरीदारी करने आयी महिला के साथ मारपीट, पुलिस हिरासत में युवक

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित वी मार्ट मॉल के पार्किंग में महिला के साथ मारपीट की घटना (Incident of Fighting Outside V Mart Mall) हुई. एक स्थानीय युवक ने खरीदारी करने आई महिला और उनके साथ आये परिजन के साथ मारपीट की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

  • डिजिटल इंडिया अवार्ड में कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर को मिला गोल्ड मेडल, 6 प्रखंडों में दी जा रही कंप्यूटर की मुफ्त शिक्षा

कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से डीईजीएस कंप्यूटर सेंंटर (Koderma DEGS Computer Center ) संचालित किया जा रहा है, जहां हर आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. इस सेंटर को डिजिटल इंडिया अवार्ड के तहत गोल्ड मेडल मिला है.

  • दिव्यांग बच्चों के स्कूल जीवन ज्योति संस्थान में क्रिसमस की धूम

धनबाद के जीवन ज्योति संस्थान में क्रिसमस के एक दिन पहले क्रिसमस की धूम दिखी. यहां क्रिसमस सेलिब्रेट किया (Christmas celebrated at Jeevan Jyoti Sansthan) गया. जहां दिव्यांग बच्चों ने सांता बनकर बच्चों के बीच गिफ्त और टॉफियां बांटी.

  • दुष्कर्म के आरोपी को बचाने वाले थानेदार को निलंबित करने की मांग, पीड़िता ने सीएम से लगाई गुहार

दुष्कर्म पीड़िता ने पलामू के तरहसी थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है. पीड़िता और स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta) ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की.

  • देवघर पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरा को किया गिरफ्तार, कार भी किया बरामद

देवघर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय कार लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Four interstate robbers arrested in Deoghar) किया है. गिरफ्तार लुटेरा पश्चिम बंगाल से कार रिजर्व करके लाता था और धनबाद में लूट की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने लूटेरों के साथ साथ कार भी बरामद किया है.

  • हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सियासत शुरू, सालगिरह को भव्य बनाने में जुटी सरकार

झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren in Jharkhand) के नेतृत्व में बनी सरकार तीन साल पूरा करने वाली है. इसको लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में तीन साल की लेखा जोखा जनता के बीच प्रस्तुत करेगी.

  • गुमला में दुष्कर्म के बाद हत्या! पढ़िए झारखंड की अपराध की खबरें

झारखंड के गुमला में एक युवती का जला शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के हत्या कर शव को ठिकाना लगाने की कोशिश की गई है. वहीं गिरिडीह में तालबा से नवजात का शव मिला है. गोड्डा में भी एक युवक का शव मिला है. पढ़ें झारखंड की अपराध की खबरें. (Jharkhand crime news)

  • Ranchi vegetables prices: राजधानी में सब्जियों के दाम ने दी लोगों को राहत, पर्याप्त मात्रा में कर रहे हैं खरीदारी

रांची के बाजार में सब्जियों के दाम (Ranchi vegetables prices) कम हो गए हैं. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. अब आमलोग पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं.

  • गिरिडीह में ईंट व्यवसायी का अपहरण, चंद घंटे में सकुशल बरामद

गिरिडीह में अज्ञात अपराधियों ने ईंट व्यवसायी का अपहरण (Brick businessman kidnapped in Giridih ) किया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस की तत्परता को देख अपराधियों ने चंद घंटे में व्यवसायी को छोड़कर भाग निकले. इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.