ETV Bharat / state

TOP10@1PM: बाबूलाल मरांडी ने की महाधिवक्ता को हटाने की मांग, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - नेशनल अपडेट

TOP10@1PM: बाबूलाल मरांडी ने महाधिवक्ता को हटाने की मांग की, सदन के बाहर कांके विधायक समरी लाल का अनोखा प्रदर्शन, बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले 6 दुष्कर्मियों को चाईबासा कोर्ट ने सुनाई सजा, दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, बोकारों में विस्थापित महिलाएं करेंगी स्वरोजगार.....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:59 PM IST

  • बाबूलाल मरांडी ने सरकार से की मांग, महाधिवक्ता को तुरंत पद से हटाएं

रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा कि अपराधियों को बचाने के लिए सरकार किसी हद तक जा सकती है. बाबूलाल ने कहा कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो एडवोकेट जेनरल (immediately dismiss Advocate General) और प्रेस सलाहकार को तुरंत हटाएं. अपराध किए लोगों को ED से बचाने की कोशिश के बाद सबकुछ सामने आ रहा है.

  • सदन के बाहर कांके विधायक समरी लाल का अनोखा प्रदर्शन, जमीन पर लेटकर रिम्स की खराब व्यवस्था का किया विरोध

रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र(winter session of jharkhand assembly )चल रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

  • बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले 6 दुष्कर्मियों को चाईबासा कोर्ट ने सुनाई सजा, अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे बंद

चाईबासा में वर्ष 2020 में छह लागों ने मिलकर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म (Chaibasa Minor Girl Rape Case ) किया था. अदालत ने इस मामले में सभी 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा (Chaibasa Rape accused Life Imprisonment Punishment ) सुनाई है. साथ ही उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

  • दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

चीन से लेकर दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर बरपा हुआ है. बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 1300 से अधिक मौतें हुई हैं. इस बीच देश के सभी राज्यों में भी कोरोना की आंशका को देखते हुए समीक्षा बैठकें हो रही हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मसले पर बैठक करने वाले हैं.

  • India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

आज सुबह Union Health Ministry India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए covid-19 के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. चीन वर्तमान में मुख्यत: अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप के दो से प्रभावित है. India corona cases . Corona cases update India . COVID cases in India . Health Ministry of India . india covid cases . coronavirus update . corona in china . Omicron Subvariants Ba.5.2 , Omicron Subvariants BF.7

  • झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022ः फिर सदन में बिल लाएगी सरकार, राज्यपाल की आपत्तियों पर नहीं किया विचार

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र का चौथा दिन है. आज सदन में सरकार झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022 (Jharkhand Excise Amendment Bill 2022)को फिर से पेश करेगी. विधेयक को इससे पहले सदन से पारित करवा कर राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया था. जिसे राज्यपाल ने कुछ आपत्तियों के साथ वापस कर दिया था. सरकार उन आपत्तियों पर बिना विचार किए ही फिर से विधेयक सदन में ला रही है. जिसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है.

  • साइबर अटैक पर ब्रेक की कवायद, झारखंड पुलिस में तैयार हो रहे डिजिटल योद्धा

झारखंड पुलिस साइबर अपराध को लेकर काफी सतर्क है. राज्य में बढ़ते साइबर अपराध ने पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी(cyber crime in jharkhand) है. इससे निपटने के लिए पुलिस अब नए तेवर के साथ काम कर रही है. इसके लिए 41 जवानों की टीम बनाई गई है. जिन्हें एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है. ये जवान तय करेंगे कि साइबर अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब ना हो पाएं.

  • भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा की मांग, साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई करे जांच

साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग (CBI investigation in Sahibganj Rabita murder case) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया मुआवजा देने की भी मांग की है.

  • बड़हरवा टोल प्लाजा केस में हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी के शपथ पत्र में कई चौंकाने वाले तथ्य

झारखंड हाई कोर्ट में आज साहिबगंज के बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर मामले (Barharwa toll plaza tender case) की सुनवाई होगी. इस मामले में ईडी ने झारखंड हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल (ED affidavit in Jharkhand High Court) किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य हैं.

  • बोकारों में विस्थापित महिलाएं करेंगी स्वरोजगार, मिल रही हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग

बोकारो में बीएसएल के सीएसआर विभाग ने अच्छी पहल की है. जिसके तहत महिलाओं को हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं बोकारो में पीडीएस डीलर की मनमानी के विरोध में ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पीडीएस डीलर की शिकायत की.

  • बाबूलाल मरांडी ने सरकार से की मांग, महाधिवक्ता को तुरंत पद से हटाएं

रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा कि अपराधियों को बचाने के लिए सरकार किसी हद तक जा सकती है. बाबूलाल ने कहा कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो एडवोकेट जेनरल (immediately dismiss Advocate General) और प्रेस सलाहकार को तुरंत हटाएं. अपराध किए लोगों को ED से बचाने की कोशिश के बाद सबकुछ सामने आ रहा है.

  • सदन के बाहर कांके विधायक समरी लाल का अनोखा प्रदर्शन, जमीन पर लेटकर रिम्स की खराब व्यवस्था का किया विरोध

रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र(winter session of jharkhand assembly )चल रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

  • बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले 6 दुष्कर्मियों को चाईबासा कोर्ट ने सुनाई सजा, अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे बंद

चाईबासा में वर्ष 2020 में छह लागों ने मिलकर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म (Chaibasa Minor Girl Rape Case ) किया था. अदालत ने इस मामले में सभी 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा (Chaibasa Rape accused Life Imprisonment Punishment ) सुनाई है. साथ ही उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

  • दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

चीन से लेकर दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर बरपा हुआ है. बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 1300 से अधिक मौतें हुई हैं. इस बीच देश के सभी राज्यों में भी कोरोना की आंशका को देखते हुए समीक्षा बैठकें हो रही हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मसले पर बैठक करने वाले हैं.

  • India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

आज सुबह Union Health Ministry India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए covid-19 के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. चीन वर्तमान में मुख्यत: अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप के दो से प्रभावित है. India corona cases . Corona cases update India . COVID cases in India . Health Ministry of India . india covid cases . coronavirus update . corona in china . Omicron Subvariants Ba.5.2 , Omicron Subvariants BF.7

  • झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022ः फिर सदन में बिल लाएगी सरकार, राज्यपाल की आपत्तियों पर नहीं किया विचार

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र का चौथा दिन है. आज सदन में सरकार झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022 (Jharkhand Excise Amendment Bill 2022)को फिर से पेश करेगी. विधेयक को इससे पहले सदन से पारित करवा कर राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया था. जिसे राज्यपाल ने कुछ आपत्तियों के साथ वापस कर दिया था. सरकार उन आपत्तियों पर बिना विचार किए ही फिर से विधेयक सदन में ला रही है. जिसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है.

  • साइबर अटैक पर ब्रेक की कवायद, झारखंड पुलिस में तैयार हो रहे डिजिटल योद्धा

झारखंड पुलिस साइबर अपराध को लेकर काफी सतर्क है. राज्य में बढ़ते साइबर अपराध ने पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी(cyber crime in jharkhand) है. इससे निपटने के लिए पुलिस अब नए तेवर के साथ काम कर रही है. इसके लिए 41 जवानों की टीम बनाई गई है. जिन्हें एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है. ये जवान तय करेंगे कि साइबर अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब ना हो पाएं.

  • भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा की मांग, साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई करे जांच

साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग (CBI investigation in Sahibganj Rabita murder case) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया मुआवजा देने की भी मांग की है.

  • बड़हरवा टोल प्लाजा केस में हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी के शपथ पत्र में कई चौंकाने वाले तथ्य

झारखंड हाई कोर्ट में आज साहिबगंज के बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर मामले (Barharwa toll plaza tender case) की सुनवाई होगी. इस मामले में ईडी ने झारखंड हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल (ED affidavit in Jharkhand High Court) किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य हैं.

  • बोकारों में विस्थापित महिलाएं करेंगी स्वरोजगार, मिल रही हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग

बोकारो में बीएसएल के सीएसआर विभाग ने अच्छी पहल की है. जिसके तहत महिलाओं को हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं बोकारो में पीडीएस डीलर की मनमानी के विरोध में ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पीडीएस डीलर की शिकायत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.