ETV Bharat / state

TOP10@3PM: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 3:00 PM IST

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल, Wife Shot Herself in Ranchi: पति के साथ विवाद में पत्नी ने खुद को गोली मारी, रिम्स में भर्ती, रिम्स की स्थिति में सुधार करना हो तो रिटायर्ड डॉक्टरों की सुनिए, निदेशक साहब!...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM

TOP TEN NEWS
चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
  • चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई(Encounter between police and Naxalites in Chaibasa) है. जिसमें जवान घायल हुए हैं. वहीं कई नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है. मुठभेड़ टोटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में हुई है.

  • Wife Shot Herself in Ranchi: पति के साथ विवाद में पत्नी ने खुद को गोली मारी, रिम्स में भर्ती

रांची में पत्नी ने खुद को गोली मारी (Wife shot herself in Ranchi) है, जख्मी हालत में रिम्स में उसका इलाज किया जा रहा है. रातू थाना क्षेत्र में पति के साथ विवाद को लेकर संध्या कुमारी नामक महिला ने खुद को गोली मारी. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

  • रिम्स की स्थिति में सुधार करना हो तो रिटायर्ड डॉक्टरों की सुनिए, निदेशक साहब!

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की कुव्यवस्था को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय काफी तल्ख (bad health system in RIMS) है. लेकिन रिम्स की वर्तमान स्थिति उन पुराने और प्रख्यात डॉक्टरों को भी परेशान करता है, जिन्होंने लंबे दिनों तक रिम्स में मरीजों का इलाज किया उनकी सेवा की. रिम्स की बदहाल व्यवस्था पर चिकित्सकों की सलाह (Retired doctors advised to improve RIMS) भी उन तमाम बातों पर रोशनी डालती है, जो कहीं ना कहीं कुप्रबंधन को दर्शाता है.

  • Suicide in Ranchi: पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, घर में लगा ली फांसी

रांची में झारखंड पुलिस के जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया (police jawan committed suicide in Ranchi) है. इटकी थाना क्षेत्र के महुआ टोली गांव निवासी पुलिस के जवान सुबल तिग्गा ने अपने ही घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • रांची जोन के आईजी पहुंचे लोहरदगा, एसपी कार्यालय का किया निरीक्षण

आईजी पंकज कंबोज ने लोहरदगा एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया (Ranchi Zone IG inspected Lohardaga SP office). अधिकारियों के साथ बंद कमरे में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. आईजी का लोहरदगा आना नक्सल विरोधी अभियान को लेकर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कह रहे हैं.

  • रांची में युवक का शव बरामद, लाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस

रांची में युवक का शव बरामद किया गया है. डोरंडा थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी इलाके में नाले से अज्ञात युवक का शव मिला (body found in drain in Ranchi) है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बरामद शव को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

  • पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने जताई संवेदना, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंतिम विदाई

झारखंड की राजनीति के पुरोधा रहे पूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन हो (demise of Samaresh Singh)गया. वो 81 साल के थे. काफी समय से बीमार थे. उनके निधन से लोग शोकाकुल हैं. राज्य के तमाम नेताओं ने समरेश सिंह के निधन पर शोक जताया(leaders expressed grief ) है.

  • अधर में लटका कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, कंपनी खड़े किए हाथ

कोडरमा के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. इसके निर्माण कार्य में लगी कंपनी को टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया गया है (Karma Medical College Builder Simplex Company Terminated) और नई निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि अस्पताल निर्माण का महज 20 फीसदी कार्य ही पूर हो पाया है.

  • पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार किया गया है. टॉप माओवादी में नारायण यादव का नाम शुमार है. छतरपुर थाना क्षेत्र के लावादाग से पुलिस छापेमारी में नारायण यादव गिरफ्तार किया गया (Palamu CPI Maoist Naxalite Narayan Yadav arrested) है.

  • खाद की उपलब्धता : कितनी हकीकत कितना फसाना, एक नजर

केंद्र सरकार भले ही यह दावा करे कि देश में खाद की कोई समस्या नहीं है, और किसानों को उनकी मांग के अनुसार खाद उपलब्ध करवा दिया जा रहा है, पर ईटीवी भारत ने अपनी पड़ताल मे पाया कि सरकार के दावे पूरी तरह सच नहीं हैं. अभी भी कई ऐसे राज्य हैं, जिन्हें उनकी मांग के अनुसार फर्टिलाइजर उपलब्ध नहीं करवाया गया है

  • चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई(Encounter between police and Naxalites in Chaibasa) है. जिसमें जवान घायल हुए हैं. वहीं कई नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है. मुठभेड़ टोटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में हुई है.

  • Wife Shot Herself in Ranchi: पति के साथ विवाद में पत्नी ने खुद को गोली मारी, रिम्स में भर्ती

रांची में पत्नी ने खुद को गोली मारी (Wife shot herself in Ranchi) है, जख्मी हालत में रिम्स में उसका इलाज किया जा रहा है. रातू थाना क्षेत्र में पति के साथ विवाद को लेकर संध्या कुमारी नामक महिला ने खुद को गोली मारी. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

  • रिम्स की स्थिति में सुधार करना हो तो रिटायर्ड डॉक्टरों की सुनिए, निदेशक साहब!

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की कुव्यवस्था को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय काफी तल्ख (bad health system in RIMS) है. लेकिन रिम्स की वर्तमान स्थिति उन पुराने और प्रख्यात डॉक्टरों को भी परेशान करता है, जिन्होंने लंबे दिनों तक रिम्स में मरीजों का इलाज किया उनकी सेवा की. रिम्स की बदहाल व्यवस्था पर चिकित्सकों की सलाह (Retired doctors advised to improve RIMS) भी उन तमाम बातों पर रोशनी डालती है, जो कहीं ना कहीं कुप्रबंधन को दर्शाता है.

  • Suicide in Ranchi: पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, घर में लगा ली फांसी

रांची में झारखंड पुलिस के जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया (police jawan committed suicide in Ranchi) है. इटकी थाना क्षेत्र के महुआ टोली गांव निवासी पुलिस के जवान सुबल तिग्गा ने अपने ही घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • रांची जोन के आईजी पहुंचे लोहरदगा, एसपी कार्यालय का किया निरीक्षण

आईजी पंकज कंबोज ने लोहरदगा एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया (Ranchi Zone IG inspected Lohardaga SP office). अधिकारियों के साथ बंद कमरे में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. आईजी का लोहरदगा आना नक्सल विरोधी अभियान को लेकर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कह रहे हैं.

  • रांची में युवक का शव बरामद, लाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस

रांची में युवक का शव बरामद किया गया है. डोरंडा थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी इलाके में नाले से अज्ञात युवक का शव मिला (body found in drain in Ranchi) है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बरामद शव को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

  • पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने जताई संवेदना, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंतिम विदाई

झारखंड की राजनीति के पुरोधा रहे पूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन हो (demise of Samaresh Singh)गया. वो 81 साल के थे. काफी समय से बीमार थे. उनके निधन से लोग शोकाकुल हैं. राज्य के तमाम नेताओं ने समरेश सिंह के निधन पर शोक जताया(leaders expressed grief ) है.

  • अधर में लटका कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, कंपनी खड़े किए हाथ

कोडरमा के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. इसके निर्माण कार्य में लगी कंपनी को टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया गया है (Karma Medical College Builder Simplex Company Terminated) और नई निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि अस्पताल निर्माण का महज 20 फीसदी कार्य ही पूर हो पाया है.

  • पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार किया गया है. टॉप माओवादी में नारायण यादव का नाम शुमार है. छतरपुर थाना क्षेत्र के लावादाग से पुलिस छापेमारी में नारायण यादव गिरफ्तार किया गया (Palamu CPI Maoist Naxalite Narayan Yadav arrested) है.

  • खाद की उपलब्धता : कितनी हकीकत कितना फसाना, एक नजर

केंद्र सरकार भले ही यह दावा करे कि देश में खाद की कोई समस्या नहीं है, और किसानों को उनकी मांग के अनुसार खाद उपलब्ध करवा दिया जा रहा है, पर ईटीवी भारत ने अपनी पड़ताल मे पाया कि सरकार के दावे पूरी तरह सच नहीं हैं. अभी भी कई ऐसे राज्य हैं, जिन्हें उनकी मांग के अनुसार फर्टिलाइजर उपलब्ध नहीं करवाया गया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.