ETV Bharat / state

TOP10@9PM: साइबर अपराधियों ने रिम्स के डॉक्टर को लगाया 1.20 लाख का चूना, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - Jharkhand news

Cyber fraud in Ranchi: साइबर अपराधियों ने रिम्स के डॉक्टर को लगाया 1.20 लाख का चूना, हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरा होने पर सुखाड़ग्रस्त प्रखंड के किसानों को मिलेगा पैसा, ऐसे करना होगा आवेदन, गुजरात विधानसभा चुनाव: झारखंड बीजेपी के नेताओं ने झोंकी ताकत, बेतिया में तमंचे पर डिस्को: हाथ में देसी कट्टा.. भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती रही डांसर, देखें VIDEO, अफीम की खेती पर नजर रखने के लिए तैनात हुआ ड्रोन, उच्च तकनीक के कैमरे से रहेगी पैनी नजर....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 9:09 PM IST

  • Cyber fraud in Ranchi: साइबर अपराधियों ने रिम्स के डॉक्टर को लगाया 1.20 लाख का चूना

रांची में साइबर ठगी (Cyber fraud in Ranchi) का मामला सामने आया है. ऑनलाइन सेकंड हैंड सामान खरीदन के नाम पर साइबर अपराधियों ने रांची के डॉक्टर से ठगी की है.

  • हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरा होने पर सुखाड़ग्रस्त प्रखंड के किसानों को मिलेगा पैसा, ऐसे करना होगा आवेदन

हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर झारखंड सरकार सुखाड़ग्रस्त प्रखंड (Drought Affected Block) के किसानों को 3500 रुपये के हिसाब से सहायता मिलेगी. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि पात्र किसान इसके लिए आवेदन कर लें.

  • आईआईटी और बीआईटी जैसे संस्थान से पढ़कर एचईसी में इंजीनियर बने लोग पकौड़े तलने को मजबूर, जानें क्यों?

शनिवार को रांची में सड़क पर आईआईटी और बीआईटी जैसे संस्थान से पढ़कर एचईसी में इंजीनियर बने लोग पकौड़े तलते नजर आए (HEC Engineer Protests). इस घटना के पीछे की वजह क्या रही, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • गुजरात विधानसभा चुनाव: झारखंड बीजेपी के नेताओं ने झोंकी ताकत

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस चुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. विरोधियों को मात देने के लिए गुजरात में झारखंड बीजेपी के कई नेता कार्यकर्ता कैंप कर रहे हैं.

  • बेतिया में तमंचे पर डिस्को: हाथ में देसी कट्टा.. भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती रही डांसर, देखें VIDEO

बेतिया में तमंचे पर रात भर ऑर्केस्ट्रा डांसर ने डांस किया (Bar Girls Dance With Weapons In Bettiah) जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

  • अफीम की खेती पर नजर रखने के लिए तैनात हुआ ड्रोन, उच्च तकनीक के कैमरे से रहेगी पैनी नजर

रांची और आसपास के इलाके में अफीम की खेती करने वालों और उसके तस्करों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी (Drone deployed to monitor opium cultivation ). इन ड्रोन को जंगलों में तैनात किया जाएगा.

  • दुमका प्रमंडल में बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, तीन दिनों में चार हजार उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन

दुमका प्रमंडल में बिजली बिल बकायेदारों (Electricity bill defaulters in Dumka division) की संख्या हजारों में है. इन बकायेदारों के खिलाफ बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की गई है. दुमका प्रमंडल के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि चार हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं.

  • कैसे जगमग हो झारखंड, जरूरत 1800 मेगावाट की मिलती है 1200

झारखंड में बिजली की किल्लत (power shortage in Jharkhand) से लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन रात लोडशेडिंग की जा रही है. इसके बावजूद बिजली की समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

  • दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

विक्रम गोखले का पुणे में निधन हो गया है. एक्टर ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

  • बिहार में अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ से रोका, कवयित्री बोली- 'नीतीश सरकार के इशारे पर..'

बिहार के सोनपुर मेले में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में यूपी में बाबा गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन अंबर को काव्य पाठ करने से रोक दिया गया. अनामिका को कविता पाठ नहीं करने के नाराज अन्य कवियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.

  • Cyber fraud in Ranchi: साइबर अपराधियों ने रिम्स के डॉक्टर को लगाया 1.20 लाख का चूना

रांची में साइबर ठगी (Cyber fraud in Ranchi) का मामला सामने आया है. ऑनलाइन सेकंड हैंड सामान खरीदन के नाम पर साइबर अपराधियों ने रांची के डॉक्टर से ठगी की है.

  • हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरा होने पर सुखाड़ग्रस्त प्रखंड के किसानों को मिलेगा पैसा, ऐसे करना होगा आवेदन

हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर झारखंड सरकार सुखाड़ग्रस्त प्रखंड (Drought Affected Block) के किसानों को 3500 रुपये के हिसाब से सहायता मिलेगी. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि पात्र किसान इसके लिए आवेदन कर लें.

  • आईआईटी और बीआईटी जैसे संस्थान से पढ़कर एचईसी में इंजीनियर बने लोग पकौड़े तलने को मजबूर, जानें क्यों?

शनिवार को रांची में सड़क पर आईआईटी और बीआईटी जैसे संस्थान से पढ़कर एचईसी में इंजीनियर बने लोग पकौड़े तलते नजर आए (HEC Engineer Protests). इस घटना के पीछे की वजह क्या रही, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • गुजरात विधानसभा चुनाव: झारखंड बीजेपी के नेताओं ने झोंकी ताकत

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस चुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. विरोधियों को मात देने के लिए गुजरात में झारखंड बीजेपी के कई नेता कार्यकर्ता कैंप कर रहे हैं.

  • बेतिया में तमंचे पर डिस्को: हाथ में देसी कट्टा.. भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती रही डांसर, देखें VIDEO

बेतिया में तमंचे पर रात भर ऑर्केस्ट्रा डांसर ने डांस किया (Bar Girls Dance With Weapons In Bettiah) जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

  • अफीम की खेती पर नजर रखने के लिए तैनात हुआ ड्रोन, उच्च तकनीक के कैमरे से रहेगी पैनी नजर

रांची और आसपास के इलाके में अफीम की खेती करने वालों और उसके तस्करों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी (Drone deployed to monitor opium cultivation ). इन ड्रोन को जंगलों में तैनात किया जाएगा.

  • दुमका प्रमंडल में बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, तीन दिनों में चार हजार उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन

दुमका प्रमंडल में बिजली बिल बकायेदारों (Electricity bill defaulters in Dumka division) की संख्या हजारों में है. इन बकायेदारों के खिलाफ बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की गई है. दुमका प्रमंडल के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि चार हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं.

  • कैसे जगमग हो झारखंड, जरूरत 1800 मेगावाट की मिलती है 1200

झारखंड में बिजली की किल्लत (power shortage in Jharkhand) से लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन रात लोडशेडिंग की जा रही है. इसके बावजूद बिजली की समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

  • दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

विक्रम गोखले का पुणे में निधन हो गया है. एक्टर ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

  • बिहार में अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ से रोका, कवयित्री बोली- 'नीतीश सरकार के इशारे पर..'

बिहार के सोनपुर मेले में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में यूपी में बाबा गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन अंबर को काव्य पाठ करने से रोक दिया गया. अनामिका को कविता पाठ नहीं करने के नाराज अन्य कवियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.