ETV Bharat / state

TOP10@3PM: रांची में 40 लाख की चोरी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - भारत जोड़ो यात्रा

Crime in Ranchi: रांची में 40 लाख की चोरी, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का केरल में आखिरी दिन, दोपहर में पहुंचेगी तमिलनाडु, Navratri 4th Day 2022: मां कुष्‍मांडा की पूजा करने से धन और बल में होती है बढ़ोतरी, जानिए कैसे करें पूजा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
रांची में 40 लाख की चोरी
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:08 PM IST

  • Crime in Ranchi: रांची में 40 लाख की चोरी

रांची में चोरों का उत्पात जारी है. चोरों ने एक घर से लगभग 40 लाख की चोरी कर ली(40 lakh theft in Ranchi). घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है.

  • कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का केरल में आखिरी दिन, दोपहर में पहुंचेगी तमिलनाडु

केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सभी समर्थक आज शाम तक तमिलनाडु पहुंच जाएंगे.

  • Navratri 4th Day 2022: मां कुष्‍मांडा की पूजा करने से धन और बल में होती है बढ़ोतरी, जानिए कैसे करें पूजा

Navratri 4th Day 2022: शारदीय नवरात्र की चतुर्थी पर मां के कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि माता रानी ने अपनी इस मंद मुस्कान स्वरूप से पूरे ब्रह्मांड का सृजन किया. मां कुष्मांडा स्वरूप के दर्शन पूजन से न सिर्फ रोग-शोक दूर होता है बल्कि यश, बल और धन में भी बढ़ोतरी होती है. मां कुष्मांडा की पूजा कैसे की जाए ये बता रहे हैं आचार्य कमल दुबे.

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी(jharkhand cabinet meeting today ). जिसमें 24 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. लोगों की उम्मीद है कि इस म मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे. जिसका सीधा असर उन पर पड़ेगा.

  • धनबाद में बिहार के मंत्री संतोष सुमन मांझीः सीएम नीतीश को बताया पीएम मटेरियल

बिहार के मंत्री संतोष सुमन मांझी धनबाद में नवरात्रि के कार्यक्रम में शामिल (Bihar minister in Dhanbad) हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा PFI पर बैन का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं.

  • Road Accident in Latehar: ट्रक और हाइवा की टक्कर, दोनों के ड्राइवर की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना (Road accident in Latehar) हुई है. दो गाड़ियों की टक्कर में दोनों के ड्राइवर की मौत मौके (accident in Latehar two died) पर ही हो गयी. बालूमाथ थाना क्षेत्र के कडरका नदी के पास ट्रक और हाइवा की टक्कर होने से ये हादसा हुआ है.

  • World Heart Day 2022: मैराथन में दौड़े स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, दिल को दुरुस्त रखने के दिए टिप्स

देशभर में वर्ल्ड हार्ट डे पर कार्यक्रम का आयोजन (World Heart Day) किया जा रहा है. रांची में विश्व हृदय दिवस पर मैराथन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Minister Banna Gupta participated in marathon) शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल की बीमारियों से बचने के उपाय भी सुझाए.

  • रांची पुलिस की लोगों से अपील, इन नंबरों पर दें असामाजिक गतिविधियों की सूचना

रांची पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. पुलिस ने नंबर जारी कर(Ranchi Police issued numbers ) लोगों से अपील की है कि वो असामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी.

  • गिरिडीह में बुलडोजर की एंट्री, हत्या आरोपी के दुकान को किया गया ध्वस्त

अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने काफी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने एक हत्याकांड के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया है(Police demolished shop of murder accused). वहीं कांड में शामिल अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.

  • जुबली पार्क में अजगर सांपः देखिए, रेस्क्यू का Live Video

शहर के जुबली पार्क में सांप घुस जाने से वहां अफरातफरी मच गयी. इसके बाद वन विभाग के द्वारा बुलाए गए स्नेक कैचर ने सांप पकड़ा (snake Rescued in Jubilee Park). अजगर सांप का रेस्क्यू कर उसे दलमा के घने जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. जानकारी के अनुसार बिष्टुपर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जुबली पार्क में सांप देखे जाने से लोग दहशत में आ गए. एक विशाल अजगर पेड़ की खोह में नजर (snake in Jubilee Park) आया.

  • Crime in Ranchi: रांची में 40 लाख की चोरी

रांची में चोरों का उत्पात जारी है. चोरों ने एक घर से लगभग 40 लाख की चोरी कर ली(40 lakh theft in Ranchi). घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है.

  • कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का केरल में आखिरी दिन, दोपहर में पहुंचेगी तमिलनाडु

केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सभी समर्थक आज शाम तक तमिलनाडु पहुंच जाएंगे.

  • Navratri 4th Day 2022: मां कुष्‍मांडा की पूजा करने से धन और बल में होती है बढ़ोतरी, जानिए कैसे करें पूजा

Navratri 4th Day 2022: शारदीय नवरात्र की चतुर्थी पर मां के कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि माता रानी ने अपनी इस मंद मुस्कान स्वरूप से पूरे ब्रह्मांड का सृजन किया. मां कुष्मांडा स्वरूप के दर्शन पूजन से न सिर्फ रोग-शोक दूर होता है बल्कि यश, बल और धन में भी बढ़ोतरी होती है. मां कुष्मांडा की पूजा कैसे की जाए ये बता रहे हैं आचार्य कमल दुबे.

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी(jharkhand cabinet meeting today ). जिसमें 24 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. लोगों की उम्मीद है कि इस म मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे. जिसका सीधा असर उन पर पड़ेगा.

  • धनबाद में बिहार के मंत्री संतोष सुमन मांझीः सीएम नीतीश को बताया पीएम मटेरियल

बिहार के मंत्री संतोष सुमन मांझी धनबाद में नवरात्रि के कार्यक्रम में शामिल (Bihar minister in Dhanbad) हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा PFI पर बैन का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं.

  • Road Accident in Latehar: ट्रक और हाइवा की टक्कर, दोनों के ड्राइवर की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना (Road accident in Latehar) हुई है. दो गाड़ियों की टक्कर में दोनों के ड्राइवर की मौत मौके (accident in Latehar two died) पर ही हो गयी. बालूमाथ थाना क्षेत्र के कडरका नदी के पास ट्रक और हाइवा की टक्कर होने से ये हादसा हुआ है.

  • World Heart Day 2022: मैराथन में दौड़े स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, दिल को दुरुस्त रखने के दिए टिप्स

देशभर में वर्ल्ड हार्ट डे पर कार्यक्रम का आयोजन (World Heart Day) किया जा रहा है. रांची में विश्व हृदय दिवस पर मैराथन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Minister Banna Gupta participated in marathon) शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल की बीमारियों से बचने के उपाय भी सुझाए.

  • रांची पुलिस की लोगों से अपील, इन नंबरों पर दें असामाजिक गतिविधियों की सूचना

रांची पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. पुलिस ने नंबर जारी कर(Ranchi Police issued numbers ) लोगों से अपील की है कि वो असामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी.

  • गिरिडीह में बुलडोजर की एंट्री, हत्या आरोपी के दुकान को किया गया ध्वस्त

अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने काफी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने एक हत्याकांड के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया है(Police demolished shop of murder accused). वहीं कांड में शामिल अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.

  • जुबली पार्क में अजगर सांपः देखिए, रेस्क्यू का Live Video

शहर के जुबली पार्क में सांप घुस जाने से वहां अफरातफरी मच गयी. इसके बाद वन विभाग के द्वारा बुलाए गए स्नेक कैचर ने सांप पकड़ा (snake Rescued in Jubilee Park). अजगर सांप का रेस्क्यू कर उसे दलमा के घने जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. जानकारी के अनुसार बिष्टुपर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जुबली पार्क में सांप देखे जाने से लोग दहशत में आ गए. एक विशाल अजगर पेड़ की खोह में नजर (snake in Jubilee Park) आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.