ETV Bharat / state

TOP10@9PM: झारखंड सरकार ने किया ऐलान, 2 दिनों के भीतर आ रही है बड़ी सौगात, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

Bumper Vacancy in Jharkhand: झारखंड सरकार ने किया ऐलान, 2 दिनों के भीतर आ रही है बड़ी सौगात, 1932 का तीर...दुविधा में हाथ और लालटेन!, 1932 के खतियान को स्थानीयता का आधार बनाना बेबुनियाद, मधु कोड़ा ने सीएम को पत्र के जरिए भेजा सुझाव...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:02 PM IST

  • Bumper Vacancy in Jharkhand: झारखंड सरकार ने किया ऐलान, 2 दिनों के भीतर आ रही है बड़ी सौगात

झारखंड में जल्द ही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरु होने वाली (Appointment of 50 thousand teachers in Jharkhand) है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी घोषणा की है.

  • 1932 का तीर...दुविधा में हाथ और लालटेन!

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फंसे जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (JMM executive president Hemant Soren) ने झारखंड की राजनीति के धनुष से 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का ऐसा बाण चलाया है कि सभी दल बंधकर रह गए हैं. इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों के साथ सहयोगी दल भी एक तरह की दुविधा (Congress RJD dilemma) में फंस गए हैं.

  • 1932 के खतियान को स्थानीयता का आधार बनाना बेबुनियाद, मधु कोड़ा ने सीएम को पत्र के जरिए भेजा सुझाव

पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी हैं. पूर्व सीएम ने अपने पत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian Based domicile Policy) से 1932 हटाने की मांग की है.

  • सोनिया गांधी से मिले झारखंड कांग्रेस प्रभारी, कहा- देश का हर कांग्रेसी चाहता है राहुल गांधी बनें अध्यक्ष

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात (Avinash Pandey meets Sonia Gandhi) की. इस दौरान झारखंड की राजनीति पर चर्चा हुई.

  • 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति स्वागत योग्य कमदः झारखंड जेडीयू

झारखंड जेडीयू ने 1932 खतियानी आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian based domicile policy) को स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस नीति में कुछ त्रुटियां हैं, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराएंगे और समाधान भी निकालने का प्रयास करेंगे.

  • सर्पदंश के मरीज को मरने तक घुमाते रहे डॉक्टर, फर्श पर ही इलाज के लिए गिड़गिड़ाते युवक ने तोड़ दिया दम

बोकारो के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप लगा है. इस बार डॉक्टर की लापरवाही की कीमत मरीज को अपनी जान से चुकानी पड़ी. परिजनों का आरोप है कि सर्पदंश के मरीज को अस्पताल लाने के बाद भी मरने तक डॉक्टर इलाज करने की जगह कभी बोकारो जनरल अस्पताल कभी बोकारो सदर अस्पताल घुमाते रहे और फर्श पर इलाज की गुहार के बाद भी आखिरकार इलाज न मिलने से सर्पदंश के मरीज (Snakebite patient death in Bokaro) की बोकारो जनरल अस्पताल में मौत हो गई. इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया.

  • Crime in Dhanbad: खुद को प्रेमी साबित करने के लिए दुष्कर्म कर बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

धनबाद में दुष्कर्म की खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने खुद को नाबालिग लड़की का प्रेमी साबित करने के लिए उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया (Youth raped and filmed video of minor). फिर सबूत के तौर पर उसे अपने दोस्तों को भेज दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • उत्तर कोयल मुख्य नहर में कंक्रीट की री-लाइनिंग के लिए बिहार सरकार ने दी सहमति, केंद्रीय मंत्री ने लिखा सांसद को पत्र

उत्तर कोयल मुख्य नहर में कंक्रीट की रीलाइनिंग (फिर से प्लास्टर) के लिए बिहार सरकार ने सहमति (Bihar government consent for re-lining ) दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू ने औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह को पत्र (Letter to Aurangabad MP Sushil Kumar Singh) लिखकर दी है.

  • स्थानीय नीति की मंजूरी मिलते ही बीजेपी हो गई बेरोजगार: जगरनाथ महतो

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatiyar Based domicile Policy) की मंजूरी मिली है. इसके बाद से बीजेपी विचलित हो गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी अब बेरोजगार हो गई है तो बेवजह के मुद्दों से राज्य की जनता का ध्यान भटका रही है.

  • गिरिडीह पुलिस ने मवेशी लदे 12 पिक अप वैन को पकड़ा, तस्करी की आशंका

गिरिडीह पुलिस ने मवेशी लदे 12 वहनों को पकड़ा है. इन वाहनों से बिहार के आरा, छपरा और पटना से पश्चिम बंगाल गाय ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि गौ तस्करी (Smuggling of cattle in Giridih) की आशंका है. मामले की जांच की जा रही है.

  • Bumper Vacancy in Jharkhand: झारखंड सरकार ने किया ऐलान, 2 दिनों के भीतर आ रही है बड़ी सौगात

झारखंड में जल्द ही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरु होने वाली (Appointment of 50 thousand teachers in Jharkhand) है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी घोषणा की है.

  • 1932 का तीर...दुविधा में हाथ और लालटेन!

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फंसे जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (JMM executive president Hemant Soren) ने झारखंड की राजनीति के धनुष से 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का ऐसा बाण चलाया है कि सभी दल बंधकर रह गए हैं. इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों के साथ सहयोगी दल भी एक तरह की दुविधा (Congress RJD dilemma) में फंस गए हैं.

  • 1932 के खतियान को स्थानीयता का आधार बनाना बेबुनियाद, मधु कोड़ा ने सीएम को पत्र के जरिए भेजा सुझाव

पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी हैं. पूर्व सीएम ने अपने पत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian Based domicile Policy) से 1932 हटाने की मांग की है.

  • सोनिया गांधी से मिले झारखंड कांग्रेस प्रभारी, कहा- देश का हर कांग्रेसी चाहता है राहुल गांधी बनें अध्यक्ष

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात (Avinash Pandey meets Sonia Gandhi) की. इस दौरान झारखंड की राजनीति पर चर्चा हुई.

  • 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति स्वागत योग्य कमदः झारखंड जेडीयू

झारखंड जेडीयू ने 1932 खतियानी आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian based domicile policy) को स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस नीति में कुछ त्रुटियां हैं, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराएंगे और समाधान भी निकालने का प्रयास करेंगे.

  • सर्पदंश के मरीज को मरने तक घुमाते रहे डॉक्टर, फर्श पर ही इलाज के लिए गिड़गिड़ाते युवक ने तोड़ दिया दम

बोकारो के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप लगा है. इस बार डॉक्टर की लापरवाही की कीमत मरीज को अपनी जान से चुकानी पड़ी. परिजनों का आरोप है कि सर्पदंश के मरीज को अस्पताल लाने के बाद भी मरने तक डॉक्टर इलाज करने की जगह कभी बोकारो जनरल अस्पताल कभी बोकारो सदर अस्पताल घुमाते रहे और फर्श पर इलाज की गुहार के बाद भी आखिरकार इलाज न मिलने से सर्पदंश के मरीज (Snakebite patient death in Bokaro) की बोकारो जनरल अस्पताल में मौत हो गई. इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया.

  • Crime in Dhanbad: खुद को प्रेमी साबित करने के लिए दुष्कर्म कर बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

धनबाद में दुष्कर्म की खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने खुद को नाबालिग लड़की का प्रेमी साबित करने के लिए उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया (Youth raped and filmed video of minor). फिर सबूत के तौर पर उसे अपने दोस्तों को भेज दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • उत्तर कोयल मुख्य नहर में कंक्रीट की री-लाइनिंग के लिए बिहार सरकार ने दी सहमति, केंद्रीय मंत्री ने लिखा सांसद को पत्र

उत्तर कोयल मुख्य नहर में कंक्रीट की रीलाइनिंग (फिर से प्लास्टर) के लिए बिहार सरकार ने सहमति (Bihar government consent for re-lining ) दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू ने औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह को पत्र (Letter to Aurangabad MP Sushil Kumar Singh) लिखकर दी है.

  • स्थानीय नीति की मंजूरी मिलते ही बीजेपी हो गई बेरोजगार: जगरनाथ महतो

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatiyar Based domicile Policy) की मंजूरी मिली है. इसके बाद से बीजेपी विचलित हो गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी अब बेरोजगार हो गई है तो बेवजह के मुद्दों से राज्य की जनता का ध्यान भटका रही है.

  • गिरिडीह पुलिस ने मवेशी लदे 12 पिक अप वैन को पकड़ा, तस्करी की आशंका

गिरिडीह पुलिस ने मवेशी लदे 12 वहनों को पकड़ा है. इन वाहनों से बिहार के आरा, छपरा और पटना से पश्चिम बंगाल गाय ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि गौ तस्करी (Smuggling of cattle in Giridih) की आशंका है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.