- लाल किले से आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी रात में साढ़े नौ बजे देश को संबोधित करेंगे. उनके भाषण में विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द पर जोर रहेगा.
- धनबाद के निरसा में भू-धसान, ग्रामीणों ने कई के दबे होने की जतायी आशंका, इंस्पेक्टर बोले- सिर्फ कच्ची सड़क धंसी है
धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में भू-धसान हुआ है, यहां पर 50 फीट लंबी सड़क धंस गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क में दरार भी पड़ी है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सीसीएल को भी दे दी गई है. हालाकि किसी भी तरह से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
- खूंटी में मुंडन भोज खाने के बाद 31 लोग बीमार, डॉक्टर ने जताई फूड प्वॉइजनिंग की आशंका
खूंटी के मुरहू में विषाक्त भोजन करने से 31 लोग बीमार हो गए हैं. जिसमें 14 बच्चे और 17 बुजुर्ग हैं. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
- VIDEO ग्राउंड रिपोर्ट: निरसा में धंस गई 50 फीट लंबी सड़क
धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित डुमरीजोड़ में करीब 50 फीट लंबी कच्ची सड़क धंस गई है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां भू-धसान हुआ है, उस क्षेत्र में काफी समय से अवैध खनन हो रहा है. इसी वजह से जमीन धंसी है. खास बात यह है कि जमीन करीब दस फीट तक धंस गई है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि घटना के वक्त कई मजदूर आस-पास के इलाके में अवैध खनन कर रहे थे.
- पिठौरिया थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने फाइनेंसकर्मी से लूटे 70 हजार, नौ दिन में लूट की तीसरी वारदात
रांची का पिठौरिया थाना क्षेत्र बाइकर्स लुटेरों की शरणस्थली बन गया है. यहां लगातार लुटेरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को बाइकर्स लुटेरों ने एक फाइनेंसकर्मी से 70 हजार रुपये लूट लिए.
- पिपराबेड़ा में जलसंरक्षणः बूंद-बूंद सहेजकर ग्रामीणों ने गांव तक पहुंचाया पहाड़ का पानी, सिंचाई से पीने तक में कर रहे इस्तेमाल
रांची के पिपराबेड़ा में जल संरक्षण की ग्रामीणों ने मिसाल पेश की है. यहां के ग्रामीण पहाड़ से रिसने वाले बूंद-बूंद पानी को सहेजकर खेती से पीने तक के काम में इस्तेमाल कर रहे हैं.
- सांसद धीरज साहू ने कहा- बीजेपी की सरकार में जनता के पैसे की हुई बर्बादी, मोमेंटम झारखंड की हो जांच
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि रघुवर सरकार में जनता के पैसे की बर्बादी हुई है. इसका उदाहरण मोमेंटम झारखंड है. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड में किए गए खर्च की जांच होनी चाहिए.
- गिरिडीह पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी को किया गिरफ्तार, नामांकन जुलूस में लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
गिरिडीह के गांडेय में एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुखिया प्रत्याशी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
- सरायकेला में महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने किया 88 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
सरायकेला में महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुई है. आदित्यपुर थाने (Adityapur Police Station) की पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में छापेमारी की. इस दौरान एक युवती को पकड़ा, जिसके पास से 88 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके बाद गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.
- कथित बकोरिया मुठभेड़ः सात साल बाद भी पुलिस नहीं करा पाई शवों की विसरा जांच, सीबीआई ने रिपोर्ट मांगी तब हुआ खुलासा
कथित बकोरिया मुठभेड़ में मारे गए लोगों के शवों का विसरा जांच सात साल बाद भी पुलिस नहीं करा पाई है. सीबीआई ने रिपोर्ट मांगी तब इसका खुलासा हुआ. इस कथित मुठभेड़ में 12 लोग मार गए थे.