ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...झारखंड विधानसभा में प्रथम छात्र संसद का आगाज, 24 छात्र ले रहे हैं भाग, मंत्री हफीजुल ने कराई झारखंड की जगहंसाई, रास्ते में पढ़ने लगे नमाज, देर से शुरू हुआ हॉकी का फाइनल, क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी, सरकारी अस्पताल में जच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही और पैसे वसूलने का भी आरोप, सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बोकारो में हुआ हादसा...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:03 PM IST

  • झारखंड विधानसभा में प्रथम छात्र संसद का आगाज, 24 छात्र ले रहे हैं भाग

रांची: झारखंड विधानसभा में प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 का आगाज हो गया है. दो दिवसीय छात्र संसद में राज्य भर से चयनित 24 छात्र भाग ले रहे हैं.

  • मंत्री हफीजुल ने कराई झारखंड की जगहंसाई, रास्ते में पढ़ने लगे नमाज, देर से शुरू हुआ हॉकी का फाइनल

सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 22 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. खेल मंत्री ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि नमाज अता करने के लिए उन्हें थोड़ी देर रुकना पड़ा और सिमडेगा पहुंचने में देर हो गई.

  • क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी

क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के जमानत आदेश के कागजात आर्थर रोड जेल प्रशासन को मिल गए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन समेत तीन आरोपियों को गुरुवार को जमानत दी थी. लेकिन जेल प्रशासन को जमानत आदेश की प्रति तय समयसीमा के भीतर नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी.

  • सरकारी अस्पताल में जच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही और पैसे वसूलने का भी आरोप

गिरिडीह के मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह में प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने प्रसूता की मौत के लिए चिकित्सक और अस्पताल के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया है. इसको लेकर हंगामा भी किया.

  • सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बोकारो में हुआ हादसा

जामताड़ा से रांची आ रहे विधायक इरफान अंसारी एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल (MLA Irfan Ansari coming from his constituency Jamtara to Ranchi narrowly survived) बचे. दुर्घटना में उनकी स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा बोकारो में हुआ(Road accident in Bokaro).

  • अड़की के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, कोरोना वैक्सीनेशन के सामान जले

खूंटी के अड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने से कोरोना वैक्सीनेशन का सामान जलकर राख हो गया है. आग के बावजूद अड़की के बीडीओ ने पूरी रफ्तार के साथ टीकाकरण कार्य किए जाने का दावा किया है.

  • साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी STF ने मार गिराया, AK-47 भी बरामद

चित्रकूट में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात डकैट गौरी यादव को मुठभेड़ में मार गिराया. उसके पास से काफी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं. उसके ऊपर 5.5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

  • Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 16 नए केस, जमशेदपुर में एक मरीज की मौत ने बढ़ाई चिंता

झारखंड में शुक्रवार का दिन जहां कोरोना संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत के कारण दुखदायी रहा. वहीं रांची से राहत देने वाली खबर सामने आई. यहां 64 मरीजों ने कोरोना को मात देकर नई जिंदगी हासिल की है.

  • जानिए कौन थे कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे, जिनसे घबराते थे अंग्रेज

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान महात्मा गांधी भारत लौटकर राष्ट्रीय राजनीति की बागडोर अपने हाथ में ले रहे थे वहीं उत्तराखंड की पहाड़ियों में आजादी का भूखा शेर अल्मोड़ा का बद्री दत्त पांडे दहाड़ रहा था. पढ़िए कुमाऊं केसरी की अनसुनी कहानी.

  • कुख्यात अमन पाकुड़ जेल शिफ्ट ,सुजीत को भी जल्द किया जाएगा शिफ्ट

झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बने अमन साव को रांची जेल से पाकुड़ जेल भेज दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साव को बेहद गुप्त तरीके से रांची जेल से पाकुड़ ले जाया गया.

  • झारखंड विधानसभा में प्रथम छात्र संसद का आगाज, 24 छात्र ले रहे हैं भाग

रांची: झारखंड विधानसभा में प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 का आगाज हो गया है. दो दिवसीय छात्र संसद में राज्य भर से चयनित 24 छात्र भाग ले रहे हैं.

  • मंत्री हफीजुल ने कराई झारखंड की जगहंसाई, रास्ते में पढ़ने लगे नमाज, देर से शुरू हुआ हॉकी का फाइनल

सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 22 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. खेल मंत्री ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि नमाज अता करने के लिए उन्हें थोड़ी देर रुकना पड़ा और सिमडेगा पहुंचने में देर हो गई.

  • क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी

क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के जमानत आदेश के कागजात आर्थर रोड जेल प्रशासन को मिल गए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन समेत तीन आरोपियों को गुरुवार को जमानत दी थी. लेकिन जेल प्रशासन को जमानत आदेश की प्रति तय समयसीमा के भीतर नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी.

  • सरकारी अस्पताल में जच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही और पैसे वसूलने का भी आरोप

गिरिडीह के मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह में प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने प्रसूता की मौत के लिए चिकित्सक और अस्पताल के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया है. इसको लेकर हंगामा भी किया.

  • सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बोकारो में हुआ हादसा

जामताड़ा से रांची आ रहे विधायक इरफान अंसारी एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल (MLA Irfan Ansari coming from his constituency Jamtara to Ranchi narrowly survived) बचे. दुर्घटना में उनकी स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा बोकारो में हुआ(Road accident in Bokaro).

  • अड़की के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, कोरोना वैक्सीनेशन के सामान जले

खूंटी के अड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने से कोरोना वैक्सीनेशन का सामान जलकर राख हो गया है. आग के बावजूद अड़की के बीडीओ ने पूरी रफ्तार के साथ टीकाकरण कार्य किए जाने का दावा किया है.

  • साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी STF ने मार गिराया, AK-47 भी बरामद

चित्रकूट में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात डकैट गौरी यादव को मुठभेड़ में मार गिराया. उसके पास से काफी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं. उसके ऊपर 5.5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

  • Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 16 नए केस, जमशेदपुर में एक मरीज की मौत ने बढ़ाई चिंता

झारखंड में शुक्रवार का दिन जहां कोरोना संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत के कारण दुखदायी रहा. वहीं रांची से राहत देने वाली खबर सामने आई. यहां 64 मरीजों ने कोरोना को मात देकर नई जिंदगी हासिल की है.

  • जानिए कौन थे कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे, जिनसे घबराते थे अंग्रेज

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान महात्मा गांधी भारत लौटकर राष्ट्रीय राजनीति की बागडोर अपने हाथ में ले रहे थे वहीं उत्तराखंड की पहाड़ियों में आजादी का भूखा शेर अल्मोड़ा का बद्री दत्त पांडे दहाड़ रहा था. पढ़िए कुमाऊं केसरी की अनसुनी कहानी.

  • कुख्यात अमन पाकुड़ जेल शिफ्ट ,सुजीत को भी जल्द किया जाएगा शिफ्ट

झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बने अमन साव को रांची जेल से पाकुड़ जेल भेज दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साव को बेहद गुप्त तरीके से रांची जेल से पाकुड़ ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.