ETV Bharat / state

Top@7PM: सोने चांदी के भाव सहित जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें... देश में सोने की कीमत में लगातार गिरावट दिख रही है लेकिन त्योहारी सीजन के चलते दाम बढ़ने के आसार भी हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.36 % की तेजी आई और यह 46,162 रुपये प्रति ग्राम रहा. सिल्वर फ्यूचर 1.04% बढ़त के साथ 60,578 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. पल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी, खूंटी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार और कारतूस बरामद, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के शामिल होने पर राजनीति, कांग्रेस ने कहा- खुल गई भाजपा की पोल, सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में टीएसी की बैठक, कई प्रस्तावों पर चर्चा, 'नगर निगम में मेयर ही सर्पोपरि', एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया का मंतव्य, भारत बंद को सफल बनाने में मुस्लिम लीग ने बच्चों का लिया सहारा, हाथों में झंडा देकर लगवाए नारे... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:23 PM IST

  • पल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी

हर तस्वीर कुछ कहती, हर तस्वीर की अपनी कहानी होती है. ईटीवी भारत एक ऐसी ही तस्वीर की दास्तां बताने जा रहा है. जो हर किसी से कुछ कहना चाहती है. आप भी इस तस्वीर को देखिए और समझिए.

  • खूंटी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार और कारतूस बरामद

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के कैसल के जंगलों में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने हथियार और कई कारतूस बरामद किए हैं.

  • सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के शामिल होने पर राजनीति, कांग्रेस ने कहा- खुल गई भाजपा की पोल

सरना धर्म कोड और जातीय जनगणना की मांग को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मिला है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोनों मांगों को प्रमुखता से उठाया गया.

  • किसानों के भारत बंद को बीजेपी ने बताया विफल, कांग्रेस ने कहा- अब खुलेगी प्रधानमंत्री की नींद

किसानों के भारत बंद को एक ओर जहां बीजेपी ने विफल बताया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस इसे सफल बता रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज के भारत बंद की सफलता को देखकर अब प्रधानमंत्री की नींद खुलेगी.

  • सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में टीएसी की बैठक, कई प्रस्तावों पर चर्चा

झारखंड ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हो रही है. इस बैठक से बीजेपी के सदस्यों ने किनारा कर लिया है.

  • सीएम हेमंत करेंगे योजनाओं की समीक्षा, 30 सितंबर को होगी मैराथन बैठक, किसी को फटकार तो किसी का होगा सत्कार

सीएम हेमंत सोरेन 30 सितंबर को मैराथन बैठक करेंगे. इस दौरान 16 विभागों की समीक्षा की जाएगी. हेमंत सरकार में अब तक हुए कामों की समीक्षा होगी.

  • बंधु तिर्की ने एकलव्य विद्यालय के निर्माण का विरोध कर रहे लोगों को दी सलाह, कहा- बातचीत से निकालें हल

मांडर विधानसभा क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय (Eklavya School) का निर्माण होना है. लेकिन जब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास करना चाहा, तो वहां कुछ संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मांडर विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोध कर रहे संगठनों से बातचीत कर मामले का हल निकालने की अपील की है.

  • 'नगर निगम में मेयर ही सर्पोपरि', एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया का मंतव्य

रांची मेयर आशा लकड़ा ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम में मेयर ही सर्पोपरि है, ये एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया का मंतव्य है.

  • शिकंजे में ठगः सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऐंठता था पैसा

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. शिकंजे में आया शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला जिसने नौकरी के नाम का झांसा देकर लोगों से ठगी की.

  • भारत बंद को सफल बनाने में मुस्लिम लीग ने बच्चों का लिया सहारा, हाथों में झंडा देकर लगवाए नारे

कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ पूरे देश में किसानों का आंदोलन जारी है. 27 सितंबर को किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. किसानों के आंदोलन को केंद्र सरकार के सभी विपक्षियों पार्टियों ने समर्थन किया है. बंद के दौरान रांची में कुछ अलग ही तस्वीरें देखने को मिली. मुस्लिम लीग ने बंद को सफल बनाने के लिए बच्चों के हाथों में भी झंडा थमा दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगवाए.

  • पल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी

हर तस्वीर कुछ कहती, हर तस्वीर की अपनी कहानी होती है. ईटीवी भारत एक ऐसी ही तस्वीर की दास्तां बताने जा रहा है. जो हर किसी से कुछ कहना चाहती है. आप भी इस तस्वीर को देखिए और समझिए.

  • खूंटी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार और कारतूस बरामद

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के कैसल के जंगलों में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने हथियार और कई कारतूस बरामद किए हैं.

  • सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के शामिल होने पर राजनीति, कांग्रेस ने कहा- खुल गई भाजपा की पोल

सरना धर्म कोड और जातीय जनगणना की मांग को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मिला है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोनों मांगों को प्रमुखता से उठाया गया.

  • किसानों के भारत बंद को बीजेपी ने बताया विफल, कांग्रेस ने कहा- अब खुलेगी प्रधानमंत्री की नींद

किसानों के भारत बंद को एक ओर जहां बीजेपी ने विफल बताया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस इसे सफल बता रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज के भारत बंद की सफलता को देखकर अब प्रधानमंत्री की नींद खुलेगी.

  • सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में टीएसी की बैठक, कई प्रस्तावों पर चर्चा

झारखंड ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हो रही है. इस बैठक से बीजेपी के सदस्यों ने किनारा कर लिया है.

  • सीएम हेमंत करेंगे योजनाओं की समीक्षा, 30 सितंबर को होगी मैराथन बैठक, किसी को फटकार तो किसी का होगा सत्कार

सीएम हेमंत सोरेन 30 सितंबर को मैराथन बैठक करेंगे. इस दौरान 16 विभागों की समीक्षा की जाएगी. हेमंत सरकार में अब तक हुए कामों की समीक्षा होगी.

  • बंधु तिर्की ने एकलव्य विद्यालय के निर्माण का विरोध कर रहे लोगों को दी सलाह, कहा- बातचीत से निकालें हल

मांडर विधानसभा क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय (Eklavya School) का निर्माण होना है. लेकिन जब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास करना चाहा, तो वहां कुछ संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मांडर विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोध कर रहे संगठनों से बातचीत कर मामले का हल निकालने की अपील की है.

  • 'नगर निगम में मेयर ही सर्पोपरि', एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया का मंतव्य

रांची मेयर आशा लकड़ा ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम में मेयर ही सर्पोपरि है, ये एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया का मंतव्य है.

  • शिकंजे में ठगः सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऐंठता था पैसा

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. शिकंजे में आया शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला जिसने नौकरी के नाम का झांसा देकर लोगों से ठगी की.

  • भारत बंद को सफल बनाने में मुस्लिम लीग ने बच्चों का लिया सहारा, हाथों में झंडा देकर लगवाए नारे

कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ पूरे देश में किसानों का आंदोलन जारी है. 27 सितंबर को किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. किसानों के आंदोलन को केंद्र सरकार के सभी विपक्षियों पार्टियों ने समर्थन किया है. बंद के दौरान रांची में कुछ अलग ही तस्वीरें देखने को मिली. मुस्लिम लीग ने बंद को सफल बनाने के लिए बच्चों के हाथों में भी झंडा थमा दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगवाए.

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.