ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 5:00 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर समेत कई हथियार और विस्फोटक बरामद, झारखंड में बेदम होते कोरोना से सीएम हेमंत सोरेन उत्साहित, कहा- जनभागीदारी और जन सहयोग से दर्ज करेंगे जीत, सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के दाम बढ़ाये, कल से लागू होगी नई कीमत, निजी स्कूलों में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू, सरकारी स्कूलों के छात्रों को करना पड़ेगा और इंतजार, मिलिये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी से!...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
  • एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर समेत कई हथियार और विस्फोटक बरामद

गुमला में एक लाख के इनामी नक्सली राकेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी पिस्टल समेत कई तरह के विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.

  • झारखंड में बेदम होते कोरोना से सीएम हेमंत सोरेन उत्साहित, कहा- जनभागीदारी और जन सहयोग से दर्ज करेंगे जीत

झारखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या घट रही है. रविवार को सिर्फ दो नये मरीज मिले हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और कहा कि जनसहयोग से ही हम कोरोना से लड़े हैं और आगे भी कोरोना को हरायेंगे.

  • सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के दाम बढ़ाये, कल से लागू होगी नई कीमत

एक तरफ आम लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. दूसरी तरफ खाने-पाने के सामान के दाम भी बढ़ रहे हैं. इस बीच सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के मूल्य में वृद्धि कर एक और झटका दे दिया है.

  • निजी स्कूलों में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू, सरकारी स्कूलों के छात्रों को करना पड़ेगा और इंतजार

सोमवार से 6, 7 और आठवीं क्लास की ऑफलाइन कक्षाएं रांची के कुछ निजी स्कूलों ने शुरु कर दिए हैं. हालाकि सरकारी स्कूलों में अभी भी इसकी तैयारी चल रही है. पूरी तरह साफ सफाई के बाद सरकारी स्कूलों में भी कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी.

  • मिलिये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी से!

दुनिया में कई लोग खास होते हैं और इसके कारण उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिलती है. लेकिन, कई लोगों की पहचान सिर्फ इस वजह से नहीं हो पाती है क्योंकि वे सुदूरवर्ती इलाकों में रहते हैं और कई एजेंसियों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती. ऐसे ही एक इंसान हैं हजारीबाग के खिरोधर. ये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी हैं!

  • पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और तमाम रस्साकशी के बीच कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है.

  • उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

चमोली के पंती गांव में बादल फटने के बाद चारों तरफ बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है. वहीं, सूचना पाकर पुलिस प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है.

  • झारखंड घोटाला कथा: राज्य में निवेश बढ़ाने के नाम पर मोमेंटम झारखंड में हो गया करोड़ों का खेला!

साल 2017 में झारखंड में निवेश बढ़ाने के लिए झारखंड में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक साल के अंदर रांची, जमशेदपुर और बोकारो तीनों शहरों में बारी-बारी से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक ओर इसके जरिए अरबों रुपए के निवेश का दावा किया गया तो दूसरी ओर आयोजन के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी खजाने की लूट के आरोप लगाए गए. कैसे और कहां-कहां लगे लूट के आरोप, आइए जानते हैं.

  • जेल में बंद सुनील तिवारी ने जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा, 23 सितंबर को होगी सुनवाई

दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) ने रांची व्यवहार न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की है. सुनील तिवारी के अधिवक्ता ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. सुनील तिवारी की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी.

  • सातवीं से दसवीं JPSC परीक्षा पीटी होने के बाद उम्र सीमा में छूट की मांग वाली याचिका प्रार्थी ने ली वापस

जेपीएससी की ओर से सातवीं से दसवीं तक की सिविल सर्विस परीक्षा में उम्र सीमा की छूट की मांग को लेकर प्रभात कुमार और अन्य ने अदालत में याचिका दायर की थी. लेकिन प्रार्थी ने अब प्रारंभिक परीक्षा पीटी होने के बाद याचिका वापस ले ली है.

  • एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर समेत कई हथियार और विस्फोटक बरामद

गुमला में एक लाख के इनामी नक्सली राकेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी पिस्टल समेत कई तरह के विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.

  • झारखंड में बेदम होते कोरोना से सीएम हेमंत सोरेन उत्साहित, कहा- जनभागीदारी और जन सहयोग से दर्ज करेंगे जीत

झारखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या घट रही है. रविवार को सिर्फ दो नये मरीज मिले हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और कहा कि जनसहयोग से ही हम कोरोना से लड़े हैं और आगे भी कोरोना को हरायेंगे.

  • सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के दाम बढ़ाये, कल से लागू होगी नई कीमत

एक तरफ आम लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. दूसरी तरफ खाने-पाने के सामान के दाम भी बढ़ रहे हैं. इस बीच सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के मूल्य में वृद्धि कर एक और झटका दे दिया है.

  • निजी स्कूलों में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू, सरकारी स्कूलों के छात्रों को करना पड़ेगा और इंतजार

सोमवार से 6, 7 और आठवीं क्लास की ऑफलाइन कक्षाएं रांची के कुछ निजी स्कूलों ने शुरु कर दिए हैं. हालाकि सरकारी स्कूलों में अभी भी इसकी तैयारी चल रही है. पूरी तरह साफ सफाई के बाद सरकारी स्कूलों में भी कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी.

  • मिलिये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी से!

दुनिया में कई लोग खास होते हैं और इसके कारण उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिलती है. लेकिन, कई लोगों की पहचान सिर्फ इस वजह से नहीं हो पाती है क्योंकि वे सुदूरवर्ती इलाकों में रहते हैं और कई एजेंसियों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती. ऐसे ही एक इंसान हैं हजारीबाग के खिरोधर. ये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी हैं!

  • पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और तमाम रस्साकशी के बीच कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है.

  • उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

चमोली के पंती गांव में बादल फटने के बाद चारों तरफ बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है. वहीं, सूचना पाकर पुलिस प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है.

  • झारखंड घोटाला कथा: राज्य में निवेश बढ़ाने के नाम पर मोमेंटम झारखंड में हो गया करोड़ों का खेला!

साल 2017 में झारखंड में निवेश बढ़ाने के लिए झारखंड में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक साल के अंदर रांची, जमशेदपुर और बोकारो तीनों शहरों में बारी-बारी से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक ओर इसके जरिए अरबों रुपए के निवेश का दावा किया गया तो दूसरी ओर आयोजन के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी खजाने की लूट के आरोप लगाए गए. कैसे और कहां-कहां लगे लूट के आरोप, आइए जानते हैं.

  • जेल में बंद सुनील तिवारी ने जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा, 23 सितंबर को होगी सुनवाई

दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) ने रांची व्यवहार न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की है. सुनील तिवारी के अधिवक्ता ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. सुनील तिवारी की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी.

  • सातवीं से दसवीं JPSC परीक्षा पीटी होने के बाद उम्र सीमा में छूट की मांग वाली याचिका प्रार्थी ने ली वापस

जेपीएससी की ओर से सातवीं से दसवीं तक की सिविल सर्विस परीक्षा में उम्र सीमा की छूट की मांग को लेकर प्रभात कुमार और अन्य ने अदालत में याचिका दायर की थी. लेकिन प्रार्थी ने अब प्रारंभिक परीक्षा पीटी होने के बाद याचिका वापस ले ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.