ETV Bharat / state

चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं का किया गया तर्पण! यहां जानिए आखिर क्या है विवाद - Tarpan of Congress leaders

Tarpan of Congress leaders. धनबाद के सेवा सदन में हवन और अनुष्ठान किया गया. आरोप लगाया गया कि कांग्रेस पार्टी 20 साल पीछे चली गई है.

Tarpan of Congress leaders
कांग्रेस नेताओं का तर्पण करते मनोज सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 7:28 AM IST

धनबाद: सेवा सदन में हवन अनुष्ठान किया. हवन कांग्रेस पार्टी को बचाने के लिए किया गया गया. इस हवन में वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी जिला अध्यक्ष राशिद रजा की तस्वीर पर माला पहनाकर रखा गया था और उसके ठीक सामने अगरबत्ती जलाई गई थी. हवन अनुष्ठान के लिए पंडित जी को भी बुलावाया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस के झंडे के तले हवन अनुष्ठान संपन्न किया गया. इस पूरे अनुष्ठान का आयोजन कांग्रेस की जिला इकाई से निष्कासित मनोज सिंह ने किया था.

कांग्रेस से निष्कासित नेता मनोज सिंह का बयान (ईटीवी भारत)

इस कार्यक्रम को लेकर मनोज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दो दुष्ट भटकती हुई आत्माओं के लिए हमने तर्पण और हवन का अनुष्ठान किया है. ताकि इन दो भटकती आत्माओं से कांग्रेस को छुटकारा मिल सके. इन लोग जब से आए हैं कांग्रेस 20 साल पीछे चली गई है. उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश अध्यक्ष बोलेरो पर घूम रहे हैं. जबकि इनके पास फोचुनुअर जैसी महंगी गाड़ियां हैं. यह कहां से आते हैं. पार्टी के कार्यक्रम के नाम पर बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग से इनके द्वारा चंदा लिया जाता है. कांग्रेस को ये दोनों नेता बेचने का काम कर रहें. इनसे मुक्ति दिलाने के लिए ही आज हवन अनुष्ठान किया गया है.

वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के लिए मनोज सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ कुल नौ नेताओं के ऊपर कार्रवाई की गई थी. सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. संतोष सिंह ने कहा कि मनोज सिंह मेरे पास आया था. पार्टी में फिर से शामिल करने की उसने बात कही थी. मैंने उनसे माफीनामा लिखकर मांगा था. इसके बाद ही वह इस तरह का ड्रामा सड़कों पर कर रहा है.

ये भी पढ़ें:

पलामू में कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पुलिस से की कार्रवाई की मांग - MLA Sanjay Gaikwad

बंधु तिर्की का बड़ा आरोपः सद्भाव के माहौल में जहर घोलना चाहती है बीजेपी और आरएसएस - Bandhu Tirkey on BJP and RSS

धनबाद: सेवा सदन में हवन अनुष्ठान किया. हवन कांग्रेस पार्टी को बचाने के लिए किया गया गया. इस हवन में वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी जिला अध्यक्ष राशिद रजा की तस्वीर पर माला पहनाकर रखा गया था और उसके ठीक सामने अगरबत्ती जलाई गई थी. हवन अनुष्ठान के लिए पंडित जी को भी बुलावाया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस के झंडे के तले हवन अनुष्ठान संपन्न किया गया. इस पूरे अनुष्ठान का आयोजन कांग्रेस की जिला इकाई से निष्कासित मनोज सिंह ने किया था.

कांग्रेस से निष्कासित नेता मनोज सिंह का बयान (ईटीवी भारत)

इस कार्यक्रम को लेकर मनोज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दो दुष्ट भटकती हुई आत्माओं के लिए हमने तर्पण और हवन का अनुष्ठान किया है. ताकि इन दो भटकती आत्माओं से कांग्रेस को छुटकारा मिल सके. इन लोग जब से आए हैं कांग्रेस 20 साल पीछे चली गई है. उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश अध्यक्ष बोलेरो पर घूम रहे हैं. जबकि इनके पास फोचुनुअर जैसी महंगी गाड़ियां हैं. यह कहां से आते हैं. पार्टी के कार्यक्रम के नाम पर बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग से इनके द्वारा चंदा लिया जाता है. कांग्रेस को ये दोनों नेता बेचने का काम कर रहें. इनसे मुक्ति दिलाने के लिए ही आज हवन अनुष्ठान किया गया है.

वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के लिए मनोज सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ कुल नौ नेताओं के ऊपर कार्रवाई की गई थी. सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. संतोष सिंह ने कहा कि मनोज सिंह मेरे पास आया था. पार्टी में फिर से शामिल करने की उसने बात कही थी. मैंने उनसे माफीनामा लिखकर मांगा था. इसके बाद ही वह इस तरह का ड्रामा सड़कों पर कर रहा है.

ये भी पढ़ें:

पलामू में कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पुलिस से की कार्रवाई की मांग - MLA Sanjay Gaikwad

बंधु तिर्की का बड़ा आरोपः सद्भाव के माहौल में जहर घोलना चाहती है बीजेपी और आरएसएस - Bandhu Tirkey on BJP and RSS

Last Updated : Sep 20, 2024, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.