ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - लोकसभा में हंगामा

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...सावधान! झारखंड के 9 जिलों में येलो अलर्ट, कुछ घंटों के लिए खेत और पेड़ के नीचे न जाएं लोग, लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक स्थगित, LIVE पिटाई: पुलिस के सामने ही प्रेमी जोड़े को दे दना दन, साइकिल चलाकर संसद पहुंचे तृणमूल सांसद, ईंधन की कीमतों में वृद्धि का किया विरोध. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 3:00 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • सावधान! झारखंड के 9 जिलों में येलो अलर्ट, कुछ घंटों के लिए खेत और पेड़ के नीचे न जाएं लोग

झारखंड में अबतक मॉनसून की अच्छी बारिश हुई है. किसानों ने खेतों में डारा जमा दिया है. धनरोपनी शुरू हो चुकी है. लोकगीत से वातावरण गूंज रहा है. लेकिन किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

  • लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक स्थगित

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान विपक्ष के हंगामे पर पीएम ने कहा कि विपक्ष को नए मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए. लेकिन सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी.

  • LIVE पिटाई: पुलिस के सामने ही प्रेमी जोड़े को दे दना दन

धनबाद में सोमवार को एक प्रेमी जोड़ा शादी रचाकर अपनी सुरक्षा के लिए महिला थाना पहुंचा. हालांकि वो सुरक्षा की गुहार लेकर वहां पहुंचे थे. लेकिन पुलिस से पहले परिजन मिल गए और जमकर धुनाई हो गई. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया और सुरक्षा देने की बात कही.

  • साइकिल चलाकर संसद पहुंचे तृणमूल सांसद, ईंधन की कीमतों में वृद्धि का किया विरोध

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई सांसद पेट्रोल, डीजल और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल से संसद पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

  • संपूर्ण लॉकडाउन में तफरीह करना पड़ा महंगा, सेल्फी के चक्कर में उसरी वाटरफॉल में डूबा छात्र

गिरिडीह के उसरी जलप्रपात में एक घटना घटी है. यहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक बालक वाटरफॉल में डूब गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से जिला प्रशासन बच्चे की तलाश करने में जुटा है.

  • ओलंपिक मेडल लाने का है सपना, पेट की खातिर दूसरों के घर काम करने को मजबूर है तीरंदाज गुड़िया

तीरंदाज दीपिका कुमारी ( Archer Deepika Kumari) से जहां पूरा देश स्वर्ण पदक(Gold Medal) की उम्मीद लगाए बैठा है. वहीं झारखंड में ही एक ऐसी तीरंदाज है जो सरकारी उदासीनता की वजह से आर्थिक तंगी का दंश झेलने को मजबूर है. राज्यस्तरीय सबजूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो बार सिल्वर जीत चुकी तीरंदाज गुड़िया (Archer Gudiya) ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • रेलवे की थर्ड लाइन बांट देगी वन्य जीवों का घर, इंसानों को झेलना पड़ सकता है गजानन का कोप

झारखंड में विकास की लोगों को कीमत चुकानी पड़ रही है. इसके चलते झारखंड की वन संपदा को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब एक नए प्रोजेक्ट से 1974 में शुरू होने वाले टाइगर प्रोजेक्ट वाले एक क्षेत्र को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. इससे इंसानों और गजानन में संघर्ष का भी खतरा पैदा हो गया है.

  • झारखंड के इन 12 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. हालांकि रांची में ज्यादा संख्या में नए मरीजों का मिलना चिंता का विषय है. राज्य में अब महज 327 एक्टिव मरीज बचे हैं.

  • झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, इन जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण

झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. राज्य में मौजूद वैक्सीन समाप्ति की कगार पर है. कई जिलों में तो वैक्सीनेशन जीरो है. राज्य में अगली वैक्सीन की अगली खेप 21 जुलाई को आएगी.

  • Jharkhand Petrol-Diesel Price: झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम शतक छूने को बेताब

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. यही नहीं अलग-अलग जिलों में भी बदलाव आ रहा है. वहीं एक ही दिन में दोनों ईंधनों की स्थिति बदली है. सोमवार (19जुलाई) को झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम किसी जिले में बढ़ गए तो किसी जिले में गिर गए.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • सावधान! झारखंड के 9 जिलों में येलो अलर्ट, कुछ घंटों के लिए खेत और पेड़ के नीचे न जाएं लोग

झारखंड में अबतक मॉनसून की अच्छी बारिश हुई है. किसानों ने खेतों में डारा जमा दिया है. धनरोपनी शुरू हो चुकी है. लोकगीत से वातावरण गूंज रहा है. लेकिन किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

  • लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक स्थगित

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान विपक्ष के हंगामे पर पीएम ने कहा कि विपक्ष को नए मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए. लेकिन सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी.

  • LIVE पिटाई: पुलिस के सामने ही प्रेमी जोड़े को दे दना दन

धनबाद में सोमवार को एक प्रेमी जोड़ा शादी रचाकर अपनी सुरक्षा के लिए महिला थाना पहुंचा. हालांकि वो सुरक्षा की गुहार लेकर वहां पहुंचे थे. लेकिन पुलिस से पहले परिजन मिल गए और जमकर धुनाई हो गई. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया और सुरक्षा देने की बात कही.

  • साइकिल चलाकर संसद पहुंचे तृणमूल सांसद, ईंधन की कीमतों में वृद्धि का किया विरोध

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई सांसद पेट्रोल, डीजल और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल से संसद पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

  • संपूर्ण लॉकडाउन में तफरीह करना पड़ा महंगा, सेल्फी के चक्कर में उसरी वाटरफॉल में डूबा छात्र

गिरिडीह के उसरी जलप्रपात में एक घटना घटी है. यहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक बालक वाटरफॉल में डूब गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से जिला प्रशासन बच्चे की तलाश करने में जुटा है.

  • ओलंपिक मेडल लाने का है सपना, पेट की खातिर दूसरों के घर काम करने को मजबूर है तीरंदाज गुड़िया

तीरंदाज दीपिका कुमारी ( Archer Deepika Kumari) से जहां पूरा देश स्वर्ण पदक(Gold Medal) की उम्मीद लगाए बैठा है. वहीं झारखंड में ही एक ऐसी तीरंदाज है जो सरकारी उदासीनता की वजह से आर्थिक तंगी का दंश झेलने को मजबूर है. राज्यस्तरीय सबजूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो बार सिल्वर जीत चुकी तीरंदाज गुड़िया (Archer Gudiya) ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • रेलवे की थर्ड लाइन बांट देगी वन्य जीवों का घर, इंसानों को झेलना पड़ सकता है गजानन का कोप

झारखंड में विकास की लोगों को कीमत चुकानी पड़ रही है. इसके चलते झारखंड की वन संपदा को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब एक नए प्रोजेक्ट से 1974 में शुरू होने वाले टाइगर प्रोजेक्ट वाले एक क्षेत्र को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. इससे इंसानों और गजानन में संघर्ष का भी खतरा पैदा हो गया है.

  • झारखंड के इन 12 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. हालांकि रांची में ज्यादा संख्या में नए मरीजों का मिलना चिंता का विषय है. राज्य में अब महज 327 एक्टिव मरीज बचे हैं.

  • झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, इन जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण

झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. राज्य में मौजूद वैक्सीन समाप्ति की कगार पर है. कई जिलों में तो वैक्सीनेशन जीरो है. राज्य में अगली वैक्सीन की अगली खेप 21 जुलाई को आएगी.

  • Jharkhand Petrol-Diesel Price: झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम शतक छूने को बेताब

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. यही नहीं अलग-अलग जिलों में भी बदलाव आ रहा है. वहीं एक ही दिन में दोनों ईंधनों की स्थिति बदली है. सोमवार (19जुलाई) को झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम किसी जिले में बढ़ गए तो किसी जिले में गिर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.