ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - स्टेन स्वामी की मौत

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...बड़ी लपरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविडशील्ड का लगाया गया टीका, हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता : राउत, नक्सलियों से बरामद आईइडी की जानकारी जुटा रही पुलिस, बमों के टेक्निक का होगा अध्यन. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM...

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 9:00 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • बड़ी लपरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविडशील्ड का लगाया गया टीका

रांची के एडवांस डायग्नॉस्टिक सेंटर(Advance Diagnostic Center) में बड़ी लापरवाही हुई है. महिला शीला देवी को वैक्सीन का दूसरा डोज गलत दे दिया गया, जिसके बाद सेंटर पर हंगामा हो गया.

  • हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता : राउत

सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. पढ़ें पूरी खबर...

  • रांची: इस साल भी कोरोना के चलते नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा, मंदिर परिसर में ही पूरी की जाएगी मौसीबाड़ी जाने की रस्म

कोविड के चलते इस बार भी राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ(Lord Jagannath) की रथ यात्रा को मंजूरी नहीं मिली है. ये लगातार दूसरा साल है, जब भक्तों को निराशा हाथ लगी है.

  • नक्सलियों से बरामद आईइडी की जानकारी जुटा रही पुलिस, बमों के टेक्निक का होगा अध्यन

पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों(Naxalites) ने अपने आईईडी(IED) तकनीक में परिवर्तन किया है. माना जा रहा है कि अब वे नई तकनीक के आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे सुरक्षाबलों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि अब झारखंड पुलिस मुख्यालय(Jharkhand Police Headquarters) नक्सलियों से बरामद आईइडी की जानकारी जुटा रहा है.

  • Jharkhand Politics: बाबूलाल पर गरम JMM: कहा- भ्रम के बाजार में भ्रम बेच रहे बाबूलाल

झारखंड की सियासी हवा काफी गर्म है. बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) हेमंत सरकार पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगा चुके हैं. इन आरोपों का तगड़ा जवाब सत्ताधारी दल जेएमएम (JMM) ने बाबूलाल को दिया है.

  • Jharkhand Weather Update: कमजोर पड़ा मानसून, कई जिलों में योलो अलर्ट जारी

झारखंड में मानसून कमजोर (Monsoon Weak) होने लगा है. राज्य के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड (Rain Record) की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश 25.6 मिलीमीटर लोहरदगा में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.

  • अब भी चल रहा जेल में बंद शूटर अमन सिंह का सिक्का, बमबाजी और रंगदारी मांगने वाले 3 गुर्गे गिरफ्तार

शूटर अमन सिंह जेल (Shooter Aman Singh) में कैद है, पर उसका खौफ शहर की फिजाओं में घुला है. शूटर अमन सिंह के नाम पर डर का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसे ही उसके नाम से बमदाजी करने और रंगदारी (Bombing and Extortion) मांगने वाले तीन गुर्गों को शिकंजे में लिया है.

  • विधायक इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत से की धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग, कहा- पंडा समाज के रोजगार पर पड़ रहा असर

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से देवघर बैद्यनाथ धाम मंदिर (Baidyanath Dham Temple) समेत राज्य के सभी धार्मिक स्थलों (Religious Place) को खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा, कि धार्मिक स्थलों के बंद होने से पंडा समाज के रोजी रोजगार पर असर पड़ रहा है. उन्होंने सीएम से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मंदिरों को खोलने की मांग की है.

  • विश्व जनसंख्या दिवस: राजधानी में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत

रांची में विश्व जनसंख्या दिवस(world population day) के मौके पर आज से परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत की गई है. डीसी छवि रंजन ने इसकी शुरुआत की है. उन्होंने कहा है कि इस ओर सभी को मिलकर काम करना है.

  • उत्तर प्रदेश : अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में काकोरी रिंग रोड पर एक मकान में छापा मारा. यहां से दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता थे. आईबी, एटीएस और खुफिया टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के अलावा हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • बड़ी लपरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविडशील्ड का लगाया गया टीका

रांची के एडवांस डायग्नॉस्टिक सेंटर(Advance Diagnostic Center) में बड़ी लापरवाही हुई है. महिला शीला देवी को वैक्सीन का दूसरा डोज गलत दे दिया गया, जिसके बाद सेंटर पर हंगामा हो गया.

  • हिरासत में स्टेन स्वामी की मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता : राउत

सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. पढ़ें पूरी खबर...

  • रांची: इस साल भी कोरोना के चलते नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा, मंदिर परिसर में ही पूरी की जाएगी मौसीबाड़ी जाने की रस्म

कोविड के चलते इस बार भी राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ(Lord Jagannath) की रथ यात्रा को मंजूरी नहीं मिली है. ये लगातार दूसरा साल है, जब भक्तों को निराशा हाथ लगी है.

  • नक्सलियों से बरामद आईइडी की जानकारी जुटा रही पुलिस, बमों के टेक्निक का होगा अध्यन

पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों(Naxalites) ने अपने आईईडी(IED) तकनीक में परिवर्तन किया है. माना जा रहा है कि अब वे नई तकनीक के आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे सुरक्षाबलों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि अब झारखंड पुलिस मुख्यालय(Jharkhand Police Headquarters) नक्सलियों से बरामद आईइडी की जानकारी जुटा रहा है.

  • Jharkhand Politics: बाबूलाल पर गरम JMM: कहा- भ्रम के बाजार में भ्रम बेच रहे बाबूलाल

झारखंड की सियासी हवा काफी गर्म है. बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) हेमंत सरकार पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगा चुके हैं. इन आरोपों का तगड़ा जवाब सत्ताधारी दल जेएमएम (JMM) ने बाबूलाल को दिया है.

  • Jharkhand Weather Update: कमजोर पड़ा मानसून, कई जिलों में योलो अलर्ट जारी

झारखंड में मानसून कमजोर (Monsoon Weak) होने लगा है. राज्य के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड (Rain Record) की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश 25.6 मिलीमीटर लोहरदगा में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.

  • अब भी चल रहा जेल में बंद शूटर अमन सिंह का सिक्का, बमबाजी और रंगदारी मांगने वाले 3 गुर्गे गिरफ्तार

शूटर अमन सिंह जेल (Shooter Aman Singh) में कैद है, पर उसका खौफ शहर की फिजाओं में घुला है. शूटर अमन सिंह के नाम पर डर का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसे ही उसके नाम से बमदाजी करने और रंगदारी (Bombing and Extortion) मांगने वाले तीन गुर्गों को शिकंजे में लिया है.

  • विधायक इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत से की धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग, कहा- पंडा समाज के रोजगार पर पड़ रहा असर

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से देवघर बैद्यनाथ धाम मंदिर (Baidyanath Dham Temple) समेत राज्य के सभी धार्मिक स्थलों (Religious Place) को खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा, कि धार्मिक स्थलों के बंद होने से पंडा समाज के रोजी रोजगार पर असर पड़ रहा है. उन्होंने सीएम से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मंदिरों को खोलने की मांग की है.

  • विश्व जनसंख्या दिवस: राजधानी में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत

रांची में विश्व जनसंख्या दिवस(world population day) के मौके पर आज से परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा की शुरुआत की गई है. डीसी छवि रंजन ने इसकी शुरुआत की है. उन्होंने कहा है कि इस ओर सभी को मिलकर काम करना है.

  • उत्तर प्रदेश : अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में काकोरी रिंग रोड पर एक मकान में छापा मारा. यहां से दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता थे. आईबी, एटीएस और खुफिया टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के अलावा हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.