ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.... रियलिटी चेकः वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी और मछली बाजार में सन्नाटा, नहीं पहुंचे लोग, पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र, सरायकेला: NDRF की टीम ने डैम से निकाला युवक का शव, वीडियो शूट के दौरान डूबने से गई थी जान. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

top-ten-news-of-jharkhand
टॉप टेन
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 3:00 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • रियलिटी चेकः वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी और मछली बाजार में सन्नाटा, नहीं पहुंचे लोग

झारखंड में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान राजधानी के लालपुर (Lalpur) स्थित सब्जी और मछली बाजार में इसका असर देखने को मिला. सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

  • पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया.

  • सरायकेला: NDRF की टीम ने डैम से निकाला युवक का शव, वीडियो शूट के दौरान डूबने से गई थी जान

सरायकेला के डोबो सतनाला डैम (Dobo satnala dam) में शनिवार शाम वीडियो बनाने के दौरान 22 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक का शव एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने रविवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद डैम से बरामद किया है.

  • लातेहार के पीरी जंगल में मुठभेड़ पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने उठाए सवाल, जांच की मांग

रविवार को कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की (MLA Bandhu tirkey) ने अपने पलामू दौरे के दौरान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लातेहार के पीरी जंगल में पुलिस और माओवादी के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) की घटना पर जांच की मांग की है.

  • पहले पति ने पत्नी की टांगी से काटकर की हत्या, फिर कुएं में कूदकर दे दी जान

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला उसके बाद खुद कुएं में कूद कर जान दे दी. छतरपुर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बलराम भूइयां और उसकी पत्नी सुगिया देवी शराब के नशे में थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में बलराम ने घर में रखे टांगी से सुगिया देवी पर वार कर दिया. इस घटना में सुगिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस बीच बलराम भी कुएं में कूद गया

  • कोरोना की तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाना है, ICU-PICU की बारीकियां सीख रही नर्सें

कोरोना की तीसरी तहर (Third wave of corona) से बच्चों को बचाने के लिए झारखंड सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी सदर अस्पताल में खुलने वाली पीडियाट्रिक आईसीयू (Pediatric icu) खोले जा रहे हैं. नर्सों और डॉक्टरों के लिए विशेष प्रशिक्षण (Training) की शुरुआत की गई है.

  • पार्षद की अनोखी पहल का कमाल, जानिए वैक्सीनेशन के लिए कैसे जुटे लोग

लोहरदगा में 'वैक्सीन लगवाओ और इनाम पाओ' वाली स्कीम के लालच में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन (vaccine) लगवाई. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (City Council Executive Officer) देवेंद्र कुमार भी वैक्सीनेशन के इस स्पेशल कैंप में शामिल हुए. वैक्सीनेशन को गति देने के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षद की अनोखी पहल ने कमाल कर दिया.

  • NIA की रिमांड में गैंगस्टर सुजीत और अमन, तेतरियाखाड़ कोलियरी हमले पर पूछताछ

लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी (Tetriakhad Colliery) में आगजनी और गोलीबारी के मामले (Arson and firing case) में एनआईए ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव को रिमांड पर ले लिया है. अपराधियों से 16 जून तक पूछताछ की जाएगी.

  • झारखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 125 मामले, 7 जिला रेड जोन मेंं शामिल

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद अब झारखंड में ब्लैक फंगस (Black Fungus) पांव पसार रहा है. राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 125 नए मामले सामने आए है. अब तक राज्य में 20 लोगों की जान जा चुकी है.

  • झारखंड में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, शनिवार को रांची की सड़क पर पुलिस का फ्लैग मार्च

रांची में शनिवार की शाम 4 बजे से 38 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जो सोमवार की सुबह 6 बजे खत्म होगा. लॉकडाउन के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए मेन रोड से लेकर सुजाता चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें रांची के एसपी सौरभ कुमार समेत सैकड़ों पुलिस जवान शामिल हुए. इस दौरान लोगों को अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • रियलिटी चेकः वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी और मछली बाजार में सन्नाटा, नहीं पहुंचे लोग

झारखंड में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान राजधानी के लालपुर (Lalpur) स्थित सब्जी और मछली बाजार में इसका असर देखने को मिला. सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

  • पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया.

  • सरायकेला: NDRF की टीम ने डैम से निकाला युवक का शव, वीडियो शूट के दौरान डूबने से गई थी जान

सरायकेला के डोबो सतनाला डैम (Dobo satnala dam) में शनिवार शाम वीडियो बनाने के दौरान 22 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक का शव एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने रविवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद डैम से बरामद किया है.

  • लातेहार के पीरी जंगल में मुठभेड़ पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने उठाए सवाल, जांच की मांग

रविवार को कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की (MLA Bandhu tirkey) ने अपने पलामू दौरे के दौरान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लातेहार के पीरी जंगल में पुलिस और माओवादी के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) की घटना पर जांच की मांग की है.

  • पहले पति ने पत्नी की टांगी से काटकर की हत्या, फिर कुएं में कूदकर दे दी जान

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला उसके बाद खुद कुएं में कूद कर जान दे दी. छतरपुर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बलराम भूइयां और उसकी पत्नी सुगिया देवी शराब के नशे में थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में बलराम ने घर में रखे टांगी से सुगिया देवी पर वार कर दिया. इस घटना में सुगिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस बीच बलराम भी कुएं में कूद गया

  • कोरोना की तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाना है, ICU-PICU की बारीकियां सीख रही नर्सें

कोरोना की तीसरी तहर (Third wave of corona) से बच्चों को बचाने के लिए झारखंड सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी सदर अस्पताल में खुलने वाली पीडियाट्रिक आईसीयू (Pediatric icu) खोले जा रहे हैं. नर्सों और डॉक्टरों के लिए विशेष प्रशिक्षण (Training) की शुरुआत की गई है.

  • पार्षद की अनोखी पहल का कमाल, जानिए वैक्सीनेशन के लिए कैसे जुटे लोग

लोहरदगा में 'वैक्सीन लगवाओ और इनाम पाओ' वाली स्कीम के लालच में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन (vaccine) लगवाई. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (City Council Executive Officer) देवेंद्र कुमार भी वैक्सीनेशन के इस स्पेशल कैंप में शामिल हुए. वैक्सीनेशन को गति देने के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षद की अनोखी पहल ने कमाल कर दिया.

  • NIA की रिमांड में गैंगस्टर सुजीत और अमन, तेतरियाखाड़ कोलियरी हमले पर पूछताछ

लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी (Tetriakhad Colliery) में आगजनी और गोलीबारी के मामले (Arson and firing case) में एनआईए ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव को रिमांड पर ले लिया है. अपराधियों से 16 जून तक पूछताछ की जाएगी.

  • झारखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 125 मामले, 7 जिला रेड जोन मेंं शामिल

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद अब झारखंड में ब्लैक फंगस (Black Fungus) पांव पसार रहा है. राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 125 नए मामले सामने आए है. अब तक राज्य में 20 लोगों की जान जा चुकी है.

  • झारखंड में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, शनिवार को रांची की सड़क पर पुलिस का फ्लैग मार्च

रांची में शनिवार की शाम 4 बजे से 38 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जो सोमवार की सुबह 6 बजे खत्म होगा. लॉकडाउन के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए मेन रोड से लेकर सुजाता चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें रांची के एसपी सौरभ कुमार समेत सैकड़ों पुलिस जवान शामिल हुए. इस दौरान लोगों को अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.