- झारखंड में लॉकडाउन लगाने की तैयारी, सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं हाई लेवल बैठक
रांची: झारखंड में लॉकडाउन लगाने की तैयारी, सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं हाई लेवल बैठक. सीएम आवास पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद हैं.
- प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल-प्रियंका की मांग, उनके खाते में रुपये डाले मोदी सरकार
राहुल और प्रियंका गांधी ने कोविड की भयावहता और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार से मजदूरों के बैंक खातों में रुपये डालने की मांग की है.
- झारखंड में 24 घंटे में 4290 नए कोरोना केस मिले, अब तक 28,07,855 लोगों को दी गई वैक्सीन
पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4290 नए मामले पाए गए. वहीं, पूरे राज्य में अब तक 28,07,855 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 24,49,318 लोगों को पहला डोज और 3,58,537 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
- आम लोगों की मदद के लिए पुलिस ने बनाई तीन टीम, संक्रमितों को मिलेगी सहायता
कोरोना के खतरनाक हो चले दूसरे लहर के दौरान भी पुलिसिंग की तस्वीर एक बार फिर से बदलती नजर आ रही है. आम लोगों की मदद के लिए एक बार फिर से पुलिस वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स बनकर सामने आने लगे हैं. रांची के सीनियर एसपी की पहल पर पुलिस की तीन टीम तैयार की गई है. यह टीम संक्रमित लोगों की सहायता करेगी.
- एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगा कोरोना का टीका, बाबूलाल ने केंद्र के फैसले पर जताई खुशी
एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. केंद्र के इस फैसले पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने खुशी जताई है और उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है.
- 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह
कोरोना की दूसरी लहर बड़ी मुसीबत बन गई है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन मरीजों की स्थिति गंभीर होती है, उन्हें अविलंब ऑक्सीजन चाहिए. लेकिन देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमित है. लिहाजा, कम समय में अधिक उत्पादन करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.
- कोविड-19 नोसोड्स : टीके के गुणों से युक्त होम्योपैथिक दवाई
आज कल हर कोई कोरोना के वैक्सीन की बात कर रहा है। दुनिया भर में अलग-अलग कंपनियां कोरोना के वैक्सीन बना रही है। चिकित्सा पद्धति की लगभग सभी शाखाओं में वर्तमान समय में कोरोना से लड़ने और उससे बचाव के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। होम्योपैथी में भी इस संक्रमण से लड़ने के लिए खास वैक्सीन की तर्ज पर प्रयास किए जा रहे है। जिसका नतीजा कोविड-19 नोसोड्स के रूप में सामने आया है.
- पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.
- पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमितः CM हेमंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हैं. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. इसको लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई आला नेताओं के उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
- बुजुर्गों को ऑक्सिजन की कमी होने पर परिजन ने लगाई मदद की गुहार, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
राजधानी रांची के एक 67 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव है. जिसे ऑक्सिजन की आवश्यकता है. इसे लेकर परिजनों ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया है.
- राखी सावंत की मां के कैंसर के इलाज लिए सलमान ने की मदद
अभिनेत्री राखी सावंत ने अपनी मां जया की मदद के लिए सुपरस्टार सलमान खान को धन्यवाद देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. राखी की मां इस समय मुंबई के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोमवार को राखी ने इंस्टाग्राम साझा किया कि ट्यूमर निकालने के लिए उनकी मां की सर्जरी होने जा रही है. राखी की मां ने इलाज में मदद करने के लिए सलमान को धन्यवाद दिया.