ETV Bharat / state

TOP 10 @ 7 PM : देश-विदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...चुनाव बांड से चंदा देने वालों का नाम घोषित करने वाली पहली पार्टी बनी झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर आयात करने की केंद्र से मांगी अनुमति, सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, वनकर्मियों की रंग लाई मेहनत, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से निकाला बाहर..ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM...

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top ten news of jharkhand
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:01 PM IST

  • चुनाव बांड से चंदा देने वालों का नाम घोषित करने वाली पहली पार्टी बनी झारखंड मुक्ति मोर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ऐसी पहली पार्टी बन गई है जिसने चुनावी बांड के माध्यम से चंदा देने वालों के नामों की घोषणा की है. हालांकि पार्टी ने वित्त वर्ष 2019-20 की आडिट रिर्पोट में चुनावी बांड के जरिए इस आय की घोषणा नहीं की.

  • झारखंड ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर आयात करने की केंद्र से मांगी अनुमति, सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

झारखंड में कोरोना के बढ़ते आंकडों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से रेमडेसिविर आयात करने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने केंद्र को पत्र लिखा है.

  • फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नेता का रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध है.

  • व्यवसायियों में कोरोना का खौफ, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की अलग से वैक्सीन कैंप लगाने की मांग

पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. झारखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. दुमका में सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24 लोगों की जान चली गई है. कोरोना के खौफ से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर व्यवयायियों पर पड़ रहा है.

  • प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक दिन का बिल बनाया एक लाख, विधायक सीता सोरेन की ट्वीट पर सीएम ने लिया संज्ञान

रांची के एक निजी अस्पताल ने आईसीयू में भर्ती एक मरीज को एक दिन में एक लाख का बिल थमा दिया. जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मामले से अवगत कराया. मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को ऐसी मनमानी और गतिविधि पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

  • भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- सभी रखें अपना ध्यान

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घर पर रहें और अपना ध्यान रखें.

  • पाकुड़ का एक बच्चा जूझ रहा जिंदगी और मौत से, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान

झारखंड में लोग कोरोना से परेशान है. वहीं पाकुड़ के खदानपाड़ा वार्ड संख्या 4 का रोहित दास नाम का बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बच्चा कोलकाता में इलाजरत है. इलाज के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत है. रोहित की मां की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह मदद की गुहार लगा रही है.

  • रांची विवि में 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 7 की मौत, सभी परीक्षाएं स्थगित

रांची विश्वविद्यालय में अब तक 15 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं और 7 कर्मचारियों की मौत हो गई है. जिससे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है. आरयू को 25 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

  • वनकर्मियों की रंग लाई मेहनत, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से निकाला बाहर

वन क्षेत्र पदाधिकारी रामाशीष सिंह की देखरेख में वनकर्मियों की टीम ने तीन जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर, और कुएं में पानी डालकर 10 घंटे की लगातार मेहनत के बाद जंगली हाथी को कुएं से निकाला. जंगली हाथी कुआं से निकलने के बाद बगल स्थित राजा बगीचा में जा घुसा है. वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ थी. वो हाथी को घेरे हुए थे. लापुंग पुलिस और वन विभाग के कर्मी बार-बार आम-जनों से हाथी से दूर रहने की आग्रह कर रहे हैं, ताकि जंगली हाथी को सुरक्षित बगल स्थित जंगल में खदेड़ा जा सके.

  • कृति सैनन ने अरुणाचल प्रदेश में पूरी की 'भेड़िया' की शूटिंग

कृति सैनन ने अपनी आगामी सुपरनैचुरल फिल्म भेड़िया के अरुणाचल प्रदेश शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेत्री जीरो शहर में सह-कलाकार वरुण धवन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.

  • चुनाव बांड से चंदा देने वालों का नाम घोषित करने वाली पहली पार्टी बनी झारखंड मुक्ति मोर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ऐसी पहली पार्टी बन गई है जिसने चुनावी बांड के माध्यम से चंदा देने वालों के नामों की घोषणा की है. हालांकि पार्टी ने वित्त वर्ष 2019-20 की आडिट रिर्पोट में चुनावी बांड के जरिए इस आय की घोषणा नहीं की.

  • झारखंड ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर आयात करने की केंद्र से मांगी अनुमति, सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

झारखंड में कोरोना के बढ़ते आंकडों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से रेमडेसिविर आयात करने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने केंद्र को पत्र लिखा है.

  • फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नेता का रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध है.

  • व्यवसायियों में कोरोना का खौफ, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की अलग से वैक्सीन कैंप लगाने की मांग

पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. झारखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. दुमका में सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24 लोगों की जान चली गई है. कोरोना के खौफ से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर व्यवयायियों पर पड़ रहा है.

  • प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक दिन का बिल बनाया एक लाख, विधायक सीता सोरेन की ट्वीट पर सीएम ने लिया संज्ञान

रांची के एक निजी अस्पताल ने आईसीयू में भर्ती एक मरीज को एक दिन में एक लाख का बिल थमा दिया. जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मामले से अवगत कराया. मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को ऐसी मनमानी और गतिविधि पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

  • भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- सभी रखें अपना ध्यान

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घर पर रहें और अपना ध्यान रखें.

  • पाकुड़ का एक बच्चा जूझ रहा जिंदगी और मौत से, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान

झारखंड में लोग कोरोना से परेशान है. वहीं पाकुड़ के खदानपाड़ा वार्ड संख्या 4 का रोहित दास नाम का बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बच्चा कोलकाता में इलाजरत है. इलाज के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत है. रोहित की मां की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह मदद की गुहार लगा रही है.

  • रांची विवि में 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 7 की मौत, सभी परीक्षाएं स्थगित

रांची विश्वविद्यालय में अब तक 15 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं और 7 कर्मचारियों की मौत हो गई है. जिससे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है. आरयू को 25 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

  • वनकर्मियों की रंग लाई मेहनत, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से निकाला बाहर

वन क्षेत्र पदाधिकारी रामाशीष सिंह की देखरेख में वनकर्मियों की टीम ने तीन जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर, और कुएं में पानी डालकर 10 घंटे की लगातार मेहनत के बाद जंगली हाथी को कुएं से निकाला. जंगली हाथी कुआं से निकलने के बाद बगल स्थित राजा बगीचा में जा घुसा है. वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ थी. वो हाथी को घेरे हुए थे. लापुंग पुलिस और वन विभाग के कर्मी बार-बार आम-जनों से हाथी से दूर रहने की आग्रह कर रहे हैं, ताकि जंगली हाथी को सुरक्षित बगल स्थित जंगल में खदेड़ा जा सके.

  • कृति सैनन ने अरुणाचल प्रदेश में पूरी की 'भेड़िया' की शूटिंग

कृति सैनन ने अपनी आगामी सुपरनैचुरल फिल्म भेड़िया के अरुणाचल प्रदेश शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेत्री जीरो शहर में सह-कलाकार वरुण धवन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.