ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top 10 news of jharkhand

कोरोना संक्रमण से बिगरते हालात को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं हाई लेवल बैठक, 17 को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत, मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए संगीन आरोप...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:59 PM IST

  • कोरोना संक्रमण से बिगरते हालात को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं हाई लेवल बैठक

कोरोना संक्रमण से बिगरते हालात को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं हाई लेवल बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही बैठक में राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन उपस्थित हैं.

  • अब 17 को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, शुक्रवार को सेनेटाइज होगा हाई कोर्ट

16 अप्रैल को बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी. लेकिन ये सुनवाई टल गई है. अब मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

  • हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ में आए एक संत की कोरोना से मौत हो गई. महाकुंभ में संत की पहली मौत से शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. बता दें कि 13 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.

  • मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए संगीन आरोप

राजधानी रांची से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो कि हर किसी को झकझोर कर रख देगा. होटल व्यवसायी प्रेमजीत प्रसाद ने मौत से पहले खुद अपनी पत्नी पर साजिश के तहत मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने पत्नी पर जहर देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

  • झारखंड में कोरोना मरीजों की मौत से हाहाकार, सिर्फ 14 दिन में 180 लोगों की गई जान

झारखंड में कोरोना रोज नया रिकार्ड बना रहा है. इस महामारी की दूसरी लहर में जहां प्रत्येक दिन मिलनेवाले नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं इस वायरस से होनेवाली मौत की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. यही रफ्तार रही तो मृतकों की संख्या महज तीन माह में दोगुनी हो जाएगी.

  • प्रकृति पर्व सरहुल: पाहन ने की पवित्र सरना स्थल में पूजा, अच्छी खेती और कोरोना मुक्ति को लेकर की कामना

सरहुल महापर्व के मौके पर आदिवासी समाज के लोग अपने पवित्र सरना स्थल पर एकत्र होकर प्रकृति की पूजा कर रहे हैं. इस दौरान हातमा क्षेत्र के सरना स्थल में जगलाल पाहन ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की. वहीं, गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार भी समाज के लोग शोभायात्रा नहीं निकालेंगे.

  • IIT के प्रोफेसर समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित, 18 तक संस्थान बंद रखने का फैसला

आईआईटी-आईएसएम के प्रोफेसर समेत 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने संस्थान के अंदर ही आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है. संस्थान के अंदर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है. 18 अप्रैल तक आईआईटी बंद रखने का फैसला किया गया है.

  • सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री को मधुपुर सीट की ज्यादा चिंता

कोरोना से परेशान रांची की जनता अब यह पूछने लगी है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. जब जनता ही नहीं रहेगी तो नेता किसके कहलाओगे. मोरहाबादी के मनोज कुमार सरकार की व्यवस्था से खासे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है या जनता. एक मंत्री की सीट बचाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक मधुपुर में लगे हुए हैं.

  • अब नहीं चलेगी प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी, झारखंड में कोविड मरीज के लिए तय हुआ भाड़ा, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में एंबुलेंस संचालकों की मनमानी से तंग आकर सरकार ने सभी एंबुलेंस को अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय लिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक रेट चार्ट जारी किया गया है. अब एंबुलेंस की सेवा लेने वालों को सरकारी दर पर भुगतान करना होगा.

  • देवघर में बाबा मंदिर के ऊपर दिखा अद्भुत नजारा

देवघर में दोपहर को आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. सूर्य के चारों तरफ एक अनोखा गोलाकार रिंग दिख रहा था. ऐसा लग रहा था मानों जैसे किसी ने सूर्य को एक गोले में कैद कर लिया हो. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही लोग इस अद्भुत नजारे को देखने अपने छतों पर पहुंच गए.

  • कोरोना संक्रमण से बिगरते हालात को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं हाई लेवल बैठक

कोरोना संक्रमण से बिगरते हालात को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं हाई लेवल बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही बैठक में राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन उपस्थित हैं.

  • अब 17 को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, शुक्रवार को सेनेटाइज होगा हाई कोर्ट

16 अप्रैल को बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी. लेकिन ये सुनवाई टल गई है. अब मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

  • हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ में आए एक संत की कोरोना से मौत हो गई. महाकुंभ में संत की पहली मौत से शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. बता दें कि 13 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.

  • मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए संगीन आरोप

राजधानी रांची से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो कि हर किसी को झकझोर कर रख देगा. होटल व्यवसायी प्रेमजीत प्रसाद ने मौत से पहले खुद अपनी पत्नी पर साजिश के तहत मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने पत्नी पर जहर देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

  • झारखंड में कोरोना मरीजों की मौत से हाहाकार, सिर्फ 14 दिन में 180 लोगों की गई जान

झारखंड में कोरोना रोज नया रिकार्ड बना रहा है. इस महामारी की दूसरी लहर में जहां प्रत्येक दिन मिलनेवाले नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं इस वायरस से होनेवाली मौत की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. यही रफ्तार रही तो मृतकों की संख्या महज तीन माह में दोगुनी हो जाएगी.

  • प्रकृति पर्व सरहुल: पाहन ने की पवित्र सरना स्थल में पूजा, अच्छी खेती और कोरोना मुक्ति को लेकर की कामना

सरहुल महापर्व के मौके पर आदिवासी समाज के लोग अपने पवित्र सरना स्थल पर एकत्र होकर प्रकृति की पूजा कर रहे हैं. इस दौरान हातमा क्षेत्र के सरना स्थल में जगलाल पाहन ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की. वहीं, गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार भी समाज के लोग शोभायात्रा नहीं निकालेंगे.

  • IIT के प्रोफेसर समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित, 18 तक संस्थान बंद रखने का फैसला

आईआईटी-आईएसएम के प्रोफेसर समेत 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने संस्थान के अंदर ही आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है. संस्थान के अंदर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है. 18 अप्रैल तक आईआईटी बंद रखने का फैसला किया गया है.

  • सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री को मधुपुर सीट की ज्यादा चिंता

कोरोना से परेशान रांची की जनता अब यह पूछने लगी है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. जब जनता ही नहीं रहेगी तो नेता किसके कहलाओगे. मोरहाबादी के मनोज कुमार सरकार की व्यवस्था से खासे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है या जनता. एक मंत्री की सीट बचाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक मधुपुर में लगे हुए हैं.

  • अब नहीं चलेगी प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी, झारखंड में कोविड मरीज के लिए तय हुआ भाड़ा, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में एंबुलेंस संचालकों की मनमानी से तंग आकर सरकार ने सभी एंबुलेंस को अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय लिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक रेट चार्ट जारी किया गया है. अब एंबुलेंस की सेवा लेने वालों को सरकारी दर पर भुगतान करना होगा.

  • देवघर में बाबा मंदिर के ऊपर दिखा अद्भुत नजारा

देवघर में दोपहर को आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. सूर्य के चारों तरफ एक अनोखा गोलाकार रिंग दिख रहा था. ऐसा लग रहा था मानों जैसे किसी ने सूर्य को एक गोले में कैद कर लिया हो. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही लोग इस अद्भुत नजारे को देखने अपने छतों पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.