ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - TOP NEWS OF RANCHI

गुमला नरसंहार: सीएम हेमंत को नहीं है वारदात की जानकारी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल. रांचीः सिर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, दुष्कर्म का विरोध करने पर हुई थी हत्या. कुख्यात राजू गोप गिरफ्तार, पीएलएफआई के लिए करता है काम, हथियार और कारतूस बरामद. BCCL की भूमिगत खदान धंसी, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top10@7PM...

TOP TEN NEWS OF JHARKHAND
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:04 PM IST

  • गुमला नरसंहार: सीएम हेमंत को नहीं है वारदात की जानकारी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

गुमला के कामडारा नरसंहार पर राजनीति तेज हो गई है. जहां पक्ष और विपक्ष के नेता इस लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं दोपहर तक सीएम को इस घटना की जानकारी तक नहीं थी. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

  • रांचीः सिर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, दुष्कर्म का विरोध करने पर हुई थी हत्या

राजधानी के दसम फॉल इलाके से मिली महिला की सर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया है. महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. महिला रांची की राहे इलाके की रहने वाली थी. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी गई थी.

  • कुख्यात राजू गोप गिरफ्तार, पीएलएफआई के लिए करता है काम, हथियार और कारतूस बरामद

रांची पुलिस ने दुर्दांत अपराधी और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के लिए काम करने वाले राजू गोप को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

  • BCCL की भूमिगत खदान धंसी, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत

बीसीसीएल मुनीडीह प्रोजेक्ट में दूसरी पाली में खदान धंस गई. एक मीटर लंबे और 15 मीटर चौड़े कोयले के मलबे के नीचे दो ठेका मजदूर 43 वर्षीय विजय यादव और 42 वर्षीय निर्मल गोराई दब गए. दोनों को धनबाद सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. यहां दोनों ने दम तोड़ दिया.

  • गुमला नरसंहार: विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट

गुमला के कामडारा नरसंहार पर राजनीति तेज हो गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

  • गुमला में नरसंहार, आदिवासी परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट

गुमला के कामडारा नरसंहार पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा है कि बीती रात कोई धार्मिक आयोजन हुआ था. जिसमें इतनी बड़ी घटना हुई है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर एसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी कैंप कर रहे हैं. गांव के लोग अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन पुलिस जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने में सफल होगी और दोषी लोगों को पकड़ा जायेगा

  • रांचीः DSPMU सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले हंगामा, छात्रों ने वीसी के साथ की धक्का-मुक्की

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पहले सिंडिकेट की बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को करना था. लेकिन हंगामे की वजह से राज्यपाल ने ऑनालइन ही बैठक की औपचारिक शुरुआत कर दी. बता दें कि सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले ही छात्र संगठनों ने हंगामा कर दिया था और कुलपति का घेराव भी किया गया.

  • सुप्रीम कोर्ट ने 'ओवरएज' छात्रों को यूपीएससी में अतिरिक्त मौका देने से किया इंकार

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सरकार आयु-वर्जित उम्मीदवारों पर अपना रुख नरम करने के लिए तैयार नहीं है और कहा कि ये न्यायालय के दायरे से परे नीतिगत मामले हैं. उन्होंने कहा कि यह वह परीक्षा नहीं है, जिसमें आप अंतिम समय में तैयारी करते हैं

  • जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर कर रहे सुरक्षा की मांग

पलामू में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने अभी तक MRMCH का ओपीडी बंद रखा है. साथ ही सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

  • 'लोकतंत्र के मंदिर' में प्रवेश के लिए लगी शर्त, कोरोना जांच के लिए परिसर में माननीयों की कतार

26 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों, मंत्रियों, अफसरों, मीडियाकर्मियों को कोरोना जांच कराना जरूरी है. इसको लेकर विधानसभा परिसर में कोरोना जांच कराई जा रही है. बुधवार को विधायक सरयू राय और मथुरा महतो ने जांच के लिए सैंपल दिए. अफसर, कर्मचारी और मीडियाकर्मी भी जांच के लिए पहुंचे हैं.

  • गुमला नरसंहार: सीएम हेमंत को नहीं है वारदात की जानकारी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

गुमला के कामडारा नरसंहार पर राजनीति तेज हो गई है. जहां पक्ष और विपक्ष के नेता इस लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं दोपहर तक सीएम को इस घटना की जानकारी तक नहीं थी. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

  • रांचीः सिर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, दुष्कर्म का विरोध करने पर हुई थी हत्या

राजधानी के दसम फॉल इलाके से मिली महिला की सर कटी लाश की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया है. महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. महिला रांची की राहे इलाके की रहने वाली थी. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी गई थी.

  • कुख्यात राजू गोप गिरफ्तार, पीएलएफआई के लिए करता है काम, हथियार और कारतूस बरामद

रांची पुलिस ने दुर्दांत अपराधी और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के लिए काम करने वाले राजू गोप को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

  • BCCL की भूमिगत खदान धंसी, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत

बीसीसीएल मुनीडीह प्रोजेक्ट में दूसरी पाली में खदान धंस गई. एक मीटर लंबे और 15 मीटर चौड़े कोयले के मलबे के नीचे दो ठेका मजदूर 43 वर्षीय विजय यादव और 42 वर्षीय निर्मल गोराई दब गए. दोनों को धनबाद सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. यहां दोनों ने दम तोड़ दिया.

  • गुमला नरसंहार: विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट

गुमला के कामडारा नरसंहार पर राजनीति तेज हो गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

  • गुमला में नरसंहार, आदिवासी परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट

गुमला के कामडारा नरसंहार पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा है कि बीती रात कोई धार्मिक आयोजन हुआ था. जिसमें इतनी बड़ी घटना हुई है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर एसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी कैंप कर रहे हैं. गांव के लोग अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन पुलिस जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने में सफल होगी और दोषी लोगों को पकड़ा जायेगा

  • रांचीः DSPMU सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले हंगामा, छात्रों ने वीसी के साथ की धक्का-मुक्की

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पहले सिंडिकेट की बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को करना था. लेकिन हंगामे की वजह से राज्यपाल ने ऑनालइन ही बैठक की औपचारिक शुरुआत कर दी. बता दें कि सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले ही छात्र संगठनों ने हंगामा कर दिया था और कुलपति का घेराव भी किया गया.

  • सुप्रीम कोर्ट ने 'ओवरएज' छात्रों को यूपीएससी में अतिरिक्त मौका देने से किया इंकार

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सरकार आयु-वर्जित उम्मीदवारों पर अपना रुख नरम करने के लिए तैयार नहीं है और कहा कि ये न्यायालय के दायरे से परे नीतिगत मामले हैं. उन्होंने कहा कि यह वह परीक्षा नहीं है, जिसमें आप अंतिम समय में तैयारी करते हैं

  • जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर कर रहे सुरक्षा की मांग

पलामू में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने अभी तक MRMCH का ओपीडी बंद रखा है. साथ ही सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

  • 'लोकतंत्र के मंदिर' में प्रवेश के लिए लगी शर्त, कोरोना जांच के लिए परिसर में माननीयों की कतार

26 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों, मंत्रियों, अफसरों, मीडियाकर्मियों को कोरोना जांच कराना जरूरी है. इसको लेकर विधानसभा परिसर में कोरोना जांच कराई जा रही है. बुधवार को विधायक सरयू राय और मथुरा महतो ने जांच के लिए सैंपल दिए. अफसर, कर्मचारी और मीडियाकर्मी भी जांच के लिए पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.