पलामूः रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन से चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया है. सभी बाल श्रमिक धनबाद के रहने वाले हैं. सभी बच्चों को पलामू में मजदूरी कराने के लिए लाया गया था. आरपीएफ ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाल तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पलामू के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
डालटनगंज स्टेशन से किया रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम गस्त कर रही थी. इसी क्रम में पार्किंग में कुछ बच्चों पर उनकी नजर गई. आरपीएफ के पदाधिकारी और टीम बच्चों के पास पहुंचे और पूछताछ की. जिसमें पता चला कि सभी को धनबाद से डालटनगंज लाया गया है. रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके से एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है, जिसमें बच्चों को ले जाया जाना था. मौके से बिहार के अंबा के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
आरपीएफ के पदाधिकारी ने दी जानकारी
बच्चों ने आरपीएफ के पदाधिकारी को बताया है कि बिहार के अंबा के रहने वाले व्यक्ति ने आरोपी को पांच-पांच हजार रुपये दिये थे और उनकी ट्रेन में टिकट भी करवाई थी. बच्चे ट्रेन से डालटनगंज पहुंचे थे. सभी से पलामू में बोरिंग मशीन के साथ मजदूरी पर लगाया जाना था.
एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस संबंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना के प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. आरपीएफ ने सभी बच्चों का रेस्क्यू किया था. आरपीएफ के आवेदन के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-