रांचीः राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग लड़की के दो भाइयों को भी बुरी तरह से पीटा था.
दो आरोपी गिरफ्तार
झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की से दो लड़कों ने छेड़छाड़ की थी. इस संबंध में धुर्वा थाना कांड संख्या-348/24, दिनांक 31.12.2024 को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के दिशा-निर्देश पर गठित राज्यस्तरीय 'महिला सुरक्षा कोषांग' द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में शंकर उरांव और सूरज कुमार उर्फ दिल्लू शामिल है.
पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत मिलेगा मुआवजा
वहीं इस घटना को लेकर 'महिला सुरक्षा कोषांग' द्वारा डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़िता और पीड़ित को नियमानुसार पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत निम्नांकित कार्रवाईयां की गई हैं. जिसमें पीड़िता और उसके जख्मी भाई (पीड़ित) को मुआवजा राशि दिए जाने हेतु अंतरिम राहत की व्यवस्था की गई है, पैरा-लीगल वालंटियर (पीएलवी) के अंतर्गत कांड में पीड़िता और उसके जख्मी भाई को वैधानिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है, डालसा की विशेष टीम पीड़िता और उसके जख्मी भाईयों से मिलकर वांछित कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला झारखंड पुलिस मुख्यालय के ठीक बगल का है. नाबालिग लड़की के साथ दो मनचले अक्सर छेड़खानी करते थे. नाबालिग के दो भाइयों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपियों को फटकारा और उनका विरोध किया. विरोध करने पर आरोपियों ने नाबालिग के दोनों भाइयों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पूरे मामले को लेकर 31 दिसंबर को रांची के धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-
स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED