ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की आज की खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.... नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान. जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. पीएम मोदी का किसानों से संवाद. अटल जयंती पर नमन, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर दी श्रद्धांजलि....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top ten news of jharkhand
Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:02 PM IST

  • नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान

निजी कार्यक्रम के तहत बोकारो पहुंचे सीएम सोरेन ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि नेताविहीन विपक्ष की बातों का हम क्या जवाब दें. उन्होंने कहा कि बोकारो प्लांट से स्थानीय स्तर पर होने वाले नुकसान को इसी उपक्रम से वसूल किया जाएगा.

  • जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक किसी की मौत नहीं होगी इनकी नींद नहीं खुलती है.

  • बंगाल चुनाव लड़ेगा जेएमएम, सीबीआई के दुरुपयोग पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया

जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की दोपहर जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीआई की डायरेक्ट इंट्री पर कहा कि यही परिस्थिति पहले थी.एक आर्डर के तहत केंद्र सरकार सीबीआई के पद का दुरुपयोग कर रही थी. वास्तविक परिस्थिति अभी है. कई राज्यों ने भी सीबीआई की इंट्री पर रोक लगा रखी है.

  • लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर रिम्स और जेल प्रबंधन मौन, प्रशंसकों की बढ़ी चिंता

रांची में जेल प्रबंधन के ओर से रिम्स प्रबंधन से सवाल पूछा गया था कि लालू यादव के डॉक्टरों ने बिना जेल प्रशासन के अनुमति के लालू यादव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट मीडिया को क्यों बताई जाती है, जिसके बाद से अब लालू यादव के स्वास्थ्य रिपोर्ट को लेकर रिम्स अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

  • नए साल में झारखंड में आईपीएस अधिकारियों का होगा टोटा, 5 आईपीएस छोड़ देंगे झारखंड

नए साल में झारखंड पुलिस के 5 आईपीएस अधिकारी झारखंड छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह जगुआर आईजी साकेत कुमार सिंह सीआरपीएफ में जाएंगे. वहीं कुलदीप द्विवेदी को आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति मिली है. नए साल में झारखंड में आईपीएस अधिकारियों का टोटा होने वाला है.

  • पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की.

  • अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अभिनेता रजनीकांत की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया.

  • अटल जयंती पर नमन, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की 96वी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचकर वाजपेई को श्रद्धांजलि दी.

  • राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटलबिहारी को दी श्रद्दांजलि , क्रिसमस की भी दी शुभकामनाएं

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंडवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से दूरभाष पर बात की और क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को उनकी जयंती पर याद किया और दरबार हॉल में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

  • YEAR ENDER 2020: जानिए झारखंड के राजनीतिक पटल पर किन घटनाओं ने मचाई हलचल

साल 2020 में झारखंड की राजनीति 360 डिग्री पर घूम गई. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया. कुछ नेताओं की घर वापसी हुई. कुछ कतार में हैं. लालू यादव भले ही सजायाफ्ता हों, लेकिन वो भी कई कारणों से सुर्खियों में रहे. हालांकि राज्य सरकार अपने कामकाज को ज्यादा गति दे पाती उससे पहले ही कोरोना की एंट्री हो गई.

  • नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान

निजी कार्यक्रम के तहत बोकारो पहुंचे सीएम सोरेन ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि नेताविहीन विपक्ष की बातों का हम क्या जवाब दें. उन्होंने कहा कि बोकारो प्लांट से स्थानीय स्तर पर होने वाले नुकसान को इसी उपक्रम से वसूल किया जाएगा.

  • जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक किसी की मौत नहीं होगी इनकी नींद नहीं खुलती है.

  • बंगाल चुनाव लड़ेगा जेएमएम, सीबीआई के दुरुपयोग पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया

जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की दोपहर जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीआई की डायरेक्ट इंट्री पर कहा कि यही परिस्थिति पहले थी.एक आर्डर के तहत केंद्र सरकार सीबीआई के पद का दुरुपयोग कर रही थी. वास्तविक परिस्थिति अभी है. कई राज्यों ने भी सीबीआई की इंट्री पर रोक लगा रखी है.

  • लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर रिम्स और जेल प्रबंधन मौन, प्रशंसकों की बढ़ी चिंता

रांची में जेल प्रबंधन के ओर से रिम्स प्रबंधन से सवाल पूछा गया था कि लालू यादव के डॉक्टरों ने बिना जेल प्रशासन के अनुमति के लालू यादव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट मीडिया को क्यों बताई जाती है, जिसके बाद से अब लालू यादव के स्वास्थ्य रिपोर्ट को लेकर रिम्स अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

  • नए साल में झारखंड में आईपीएस अधिकारियों का होगा टोटा, 5 आईपीएस छोड़ देंगे झारखंड

नए साल में झारखंड पुलिस के 5 आईपीएस अधिकारी झारखंड छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह जगुआर आईजी साकेत कुमार सिंह सीआरपीएफ में जाएंगे. वहीं कुलदीप द्विवेदी को आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति मिली है. नए साल में झारखंड में आईपीएस अधिकारियों का टोटा होने वाला है.

  • पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की.

  • अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अभिनेता रजनीकांत की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया.

  • अटल जयंती पर नमन, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की 96वी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचकर वाजपेई को श्रद्धांजलि दी.

  • राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटलबिहारी को दी श्रद्दांजलि , क्रिसमस की भी दी शुभकामनाएं

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंडवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से दूरभाष पर बात की और क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को उनकी जयंती पर याद किया और दरबार हॉल में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

  • YEAR ENDER 2020: जानिए झारखंड के राजनीतिक पटल पर किन घटनाओं ने मचाई हलचल

साल 2020 में झारखंड की राजनीति 360 डिग्री पर घूम गई. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया. कुछ नेताओं की घर वापसी हुई. कुछ कतार में हैं. लालू यादव भले ही सजायाफ्ता हों, लेकिन वो भी कई कारणों से सुर्खियों में रहे. हालांकि राज्य सरकार अपने कामकाज को ज्यादा गति दे पाती उससे पहले ही कोरोना की एंट्री हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.