पीएम मोदी आज गुजरात जाएंगे. कच्छ जिले में अक्षय ऊर्जा पार्क और एक अलवणीकरण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. सौर और पवन चक्की वाला यह हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क इस प्रकार का दुनिया का सबसे बड़ा पार्क होगा, जिसमें 30 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता होगी.
कई सालों से कम यूजर के कारण याहू ग्रुप की yahoo mail सर्विस आज से बंद हो जाएगी. 2017 में याहू को खरीदने वाले वेरीजोन ने इसकी घोषणा की. याहू वेब पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है. इसका यह सफर अब खत्म हो जाएगा.
बिहार में स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के ऑनलाइन परिणाम घोषित करने पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. रोक लगाते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जवाब तलब किया था. राज्य सरकार और बोर्ड के वकीलों ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी. कोर्ट ने उनके अनुरोध को मंजूर करते हुए 15 दिसंबर तक जवाब दायर करने की मोहलत दी थी. उसी मामले पर आज सुनवाई होगी.
बैंकों द्वारा कर्जदारों से ब्याज पर ब्याज की वसूली पर रोक का आग्रह करने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने 10 दिसंबर को इस याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया था.
आज झारखंड के कई इलाकों में हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
झारखंड के आंदोलनकारियों को मान-सम्मान, पहचान और स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलाने के लिए झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में राज्य के प्रत्येक जिले में आज धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में देशभर में एक लाख 40 हजार 640 लोगों को नौकरियां देने का फैसला लिया है. इनमें से लगभग 25 हजार रिक्तियां झारखंड में हैं. इन रिक्तियों के लिए प्रदेश से सात लाख 70 हजार 919 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड आज से तीन चरणों में परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में कृषि से संबंधित ऐतिहासिक सुधारों के लिए लाए गए कृषि कानून को लेकर भाजपा देश भर में व्यापक रूप से जनजागरण अभियान शुरू कर रही है. प्रदेश में जनजागरण अभियान के तहत आज और कल संभाग केन्द्रों पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे.
उत्तर बंगाल में राजनीतिक फेरबदल और भाजपा के बढ़ते दायरे के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 14 दिसंबर से चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वो आज हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, जहां से सड़क मार्ग से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना होंगी.
उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थान आज से खुल जाएंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रथम चरण में यूपी और पीजी के प्रथम और अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल वाली कक्षाओं को शुरू करने का निर्णय किया है.