- किसानों को मनाने की कवायद तेज: सरकार ने बातचीत के लिए किया आमंत्रित
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को मनाने की कवायद तेज हो गई है. केंद्र सरकार ने तीन दिसंबर की जगह आज दोपहर बाद तीन बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.
- कृषि मंत्री ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डटे हैं किसान
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले पांच दिनों से किसान दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं. किसानों के आक्रोश को देखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं को आज वार्ता के लिए बुलाया है. इस पर किसानों की ओर से अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
- LIVE : जीएचएमसी चुनाव के लिए हो रहा मतदान, 150 सीटों पर जारी है वोटिंग
तेलंगाना में हैदराबाद नगर निकाय के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान में उतरे हैं.
- LIVE जम्मू कश्मीर: डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहा मतदान, 43 सीटों पर जारी है वोटिंग
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार यानी की आज 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.
- बीएसएफ : जिनके दम पर सुरक्षित हैं हमारे देश की सीमाएं
हम तभी तक सुरक्षित हैं जब तक सरहद पर हमारे जवान डटे हुए हैं. अपनी रातों की नींद को त्यागकर वे बराबर दुश्मन की नापाक हरकतों पर नजर रखते हैं, तब जाकर हमें चैन की नींद नसीब होती है. शरीर को गला देने वाली ठंड हो या तपता रेगिस्तान, वह निर्भीक होकर भारत मां की रक्षा करने के लिए डटे हुए हैं. जान तक न्यौछावर कर देश को आंच नहीं आने देने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सलाम...
- नौसेना ने जहाज-रोधी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक भारत-रूसी संयुक्त उद्यम है जो इस घातक हथियार का उत्पादन करता है. ब्रह्मोस मिसाइल को पनडुब्बियों, पोतों, विमानों या जमीन पर से भी दागा जा सकता है. आज भारत ने फिर से एक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है.
- तेलंगाना: TRS विधायक नोमुला नरसिम्हैया का 64 वर्ष की उम्र में निधन
तेलंगाना में नागार्जुन सागर से विधायक रहे नोमुला नरसिम्हैया का आज तड़के निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार अचानक उनकी तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नोमुला नरसिम्हैया का जन्म 9 जनवरी 1956 को तेलंगाना स्थित नालगोंडा जिले के पलम गांव में हुआ था. बता दें कि नागार्जुन सागर नालगोंडा जिले में आता है.
- शेहला रशीद के पिता ने डीजीपी को लिखा पत्र, बोले- बेटी एंटी नेशनल, मेरी जान को खतरा
छात्र नेता शेहला राशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने सोमवार को उन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने शेहला पर कश्मीर घाटी में राजनीति में शामिल होने के लिए मोटी रकम लेने का भी आरोप लगाया. हालांकि, शेहला ने इन आरोपों का खंडन किया है. गौरतलब है कि शेहला के पिता उनके साथ नहीं रहते हैं.
- आठ महीने बाद साहिबगंज-रांची वनांचल ट्रेन को मिली हरी झंडी
पूर्वी रेलवे जोन ने साहिबगंज जिले से रांची जाने वाली वनांचल ट्रेन को 1 दिसंबर यानी आज से चलाने को लेकर हरी झंडी दिखा दे दी है. लोग लगातर वनांचल ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे.
- रांची में 23 केंद्रों पर धान की खरीदारी आज से, 2050 रुपये प्रति क्विंटल से लिया जाएगा
रांची में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 1 दिसंबर यानी आज से 23 केंद्रों पर शुरू की जाएगी. इसके तहत किसानों का धान 2050 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाएगा.