झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के कई देशों से अच्छी खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें से सबसे बड़ी खबर कोरोना की वैक्सीन से जुड़ी है. रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का दावा किया है, जिसका आज पंजीकरण होगा. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसकी पूरी तैयारी है. इधर भारत, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई देश इसकी वैक्सीन बनाने के काफी करीब पहुंच चुके हैं.
- आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. पहली बार साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया था. इसे मनाने का मतलब है कि सरकार युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करें. संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन 1985 ई. को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया गया.
- देशभर में मंगलवार-बुधवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करके लोगों को अपना शुभकामना संदेश दिया. जन्मोत्सव, व्रत और त्योहार को लेकर लोगों में संशय की स्थिति भी रही. 11-12 अगस्त दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
- बिहार के सभी निचली अदालतों में आज से वर्चुअल कोर्ट से न्यायिक कार्य की शुरुआत होगी, जिसमें कोर्ट में सभी प्रकार के मुकदमों की सुनवाई होगी.
- जमशेदपुर प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरु कर दी है. जिसको लेकर आज परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंगलवार को उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई थी.
- कोडरमा में पार्किंग विवाद को लेकर तिलैया थाना प्रभारी और पुलिस जवानों ने डॉ विरेंद्र के साथ मारपीट की थी. इस मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया हैं. इस मारपीट की घटना को लेकर IMA आज हड़ताल करेगी.
- धनबाद में आज से पेड आइसोलेशन की शुरूआत होने जा रही है. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने होटल और रिसोर्ट संचालकों के साथ एमओयू साइन किया है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए फैसला लिया गया है.
- कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान तेज हो चुका है. इसके लिए आज से 14 अगस्त तक लोहरदगा के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा.
- राजधानी रांची सहित झारखंड के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, कहीं-कही बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
- कोरोना के कहर के कारण रांची में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में वर्चुअल दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. आज रात 10 बजे तक प्रतिभागियों को अपनी-अपनी तस्वीर भेजनी है. 13 अगस्त को विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी. इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.