ETV Bharat / state

21 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड न्यूज टूडे

छत्तीसगढ़ में फंसे 5 मजदूरों की आज होगी घर वापसी. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन कैंपस शुरू. हजारीबाग में व्यापारी संघ ने लॉकडाउन करने का लिया फैसला. बिहार में 21 जुलाई से सभी प्रखंडों में एंटीजन टेस्टिंग शुरू होगी. सचिन पायलट की गुट याचिका पर राजस्थान HC में सुनवाई.

21 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
top ten news of jharkhand
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:01 AM IST

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

21 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • भाजपा युवा नेता कुणाल षाड़ंगी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे 5 मजदूरों की घर वापसी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह की थी. उनके आग्रह के बाद तमिलनाडु की एक डॉक्टर चांदनी श्रीनिवासन ने मजदूरों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. सभी पांचों मजदूर आज जमशेदपुर पहुंचेंगे.
  • कोरोना संक्रमण काल में सरायकेला नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन कैंपस शुरू. कंप्यूटर साइंस बूम पर छात्रों को खूब मिलेगी नौकरियां.
  • हजारीबाग के बरकट्ठा में सोवमार को एक साथ 13 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद व्यपारी संघ ने बैठक कर आज से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. आज से सामाजिक दूरियों के साथ सिर्फ जरूरत के सामानों की दुकानें ही खुलेगी.
  • झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर गिरिडीह के धनवार में आज से 72 घंटों के लिए लॉकडाउन किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • राजधानी रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार झारखंड के अधिकतर हिस्सों बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है.
  • बिहार के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा 21 जुलाई से शुरू करने का निर्देश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. एक सप्ताह में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) के स्तर पर भी एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी.
  • सेना के ऑफिसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. सेना के एक रिटायर्ड ऑफिसर ने हाई कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा.
  • कांग्रेस में बागी रुख अपनाने वाले राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के गुट की याचिका पर हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस मामले में आज फिर सुनवाई होगी. पायलट की ओर से मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे
  • राजस्थान में कांग्रेस ने अपने पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को बुलाई है. राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिशों के आरोपों के मद्देनजर पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उस होटल में आयोजित की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन में सभी विधायक ठहरे हुए हैं.
  • बदरी-केदारनाथ मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में बड़ा फैसला आ सकता है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रखा था.

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

21 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • भाजपा युवा नेता कुणाल षाड़ंगी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे 5 मजदूरों की घर वापसी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह की थी. उनके आग्रह के बाद तमिलनाडु की एक डॉक्टर चांदनी श्रीनिवासन ने मजदूरों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. सभी पांचों मजदूर आज जमशेदपुर पहुंचेंगे.
  • कोरोना संक्रमण काल में सरायकेला नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन कैंपस शुरू. कंप्यूटर साइंस बूम पर छात्रों को खूब मिलेगी नौकरियां.
  • हजारीबाग के बरकट्ठा में सोवमार को एक साथ 13 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद व्यपारी संघ ने बैठक कर आज से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. आज से सामाजिक दूरियों के साथ सिर्फ जरूरत के सामानों की दुकानें ही खुलेगी.
  • झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर गिरिडीह के धनवार में आज से 72 घंटों के लिए लॉकडाउन किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • राजधानी रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार झारखंड के अधिकतर हिस्सों बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है.
  • बिहार के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा 21 जुलाई से शुरू करने का निर्देश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. एक सप्ताह में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) के स्तर पर भी एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी.
  • सेना के ऑफिसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. सेना के एक रिटायर्ड ऑफिसर ने हाई कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा.
  • कांग्रेस में बागी रुख अपनाने वाले राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के गुट की याचिका पर हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस मामले में आज फिर सुनवाई होगी. पायलट की ओर से मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे
  • राजस्थान में कांग्रेस ने अपने पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को बुलाई है. राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिशों के आरोपों के मद्देनजर पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उस होटल में आयोजित की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन में सभी विधायक ठहरे हुए हैं.
  • बदरी-केदारनाथ मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में बड़ा फैसला आ सकता है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रखा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.