ETV Bharat / state

top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 1 जुलाई बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...Jharkhand High Court: सांसद निशिकांत दुबे पर पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश, आगामी हफ्तों में दुनिया में सबसे ज्यादा हावी स्वरूप होगा डेल्टा: WHO, धनबाद में निजी अस्पताल ने शव को बनाया 'बंधक', लौटाने के लिए लगाया साढ़े चार लाख दाम, बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात, देखिए खास बातचीत, लोहरदगा नगरपालिका@133: अंग्रेज अधिकारी थे पहले चेयरमैन, तब से अब तक का सफर...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:02 PM IST

  • Jharkhand High Court: सांसद निशिकांत दुबे पर पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश

भारतीय भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के सर्टिफिकेट मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार और शिकायतकर्ता को जवाब पेश करने का आदेश दिया.

  • आगामी हफ्तों में दुनिया में सबसे ज्यादा हावी स्वरूप होगा डेल्टा: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक करीब 100 देशों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले अब तक करीब 100 देशों में सामने आ चुके हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आने वाले हफ्तों में डेल्टा वेरिएंट दुनिया की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

  • धनबाद में निजी अस्पताल ने शव को बनाया 'बंधक', लौटाने के लिए लगाया साढ़े चार लाख दाम

झारखंड में फिर एक निजी अस्पताल की मनमानी सामने आई है. इलाज के लिए भर्ती कराई गई मरीज की मौत के बाद अस्पताल ने परिजनों को लंबा-चौड़ा बिल बना दिया गया और साढ़े चार लाख न चुकाने तक शव लौटाने से इंकार कर दिया.

  • बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात, देखिए खास बातचीत

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वो चुनाव से नहीं डरते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति छोड़ देने की बात तक कह डाली.

  • लोहरदगा नगरपालिका@133: अंग्रेज अधिकारी थे पहले चेयरमैन, तब से अब तक का सफर

लोहरदगा नगरपालिका के गठन को 133 साल पूरे हो गए. एक जुलाई 1888 लोहरदगा नगरपालिका का गठन हुआ था. अंग्रेज अधिकारी डॉ. एफ हान इसके पहले चेयरमैन थे. इस रिपोर्ट में पढ़िये कैसा रहा लोहरदगा नगरपालिका के 133 सालों का सफर.

  • National Doctor's Day 2021: कैसे हुई नेशनल डॉक्टर्स डे की शुरुआत, जानें महत्व!

दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. डॉक्टर कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. डॉक्टरों के सम्मान में एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. बता दें कि देश में यह दिवस चिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले डॉ बिधान चंद रॉय की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है.

  • पिता-पुत्री ने दस्तावेज फाड़कर उड़ाए, चिल्लाए-कब मिलेगा इंसाफ और कूद गए मालगाड़ी के सामने

जमशेदपुर में दिल को दहला देने वाली घटना घटी है. जमाने से इंसाफ नहीं मिला तो जज्बात का प्याला ऐसा छलका कि पिता-पुत्री ने मौत को गले लगा लिया. दोनों मालगाड़ी के ट्रैक पर कूदकर अपनी जिंदगी हार गए.

  • झारखंड में खुलेगा स्मार्टफोन-लैपटॉप बैंक, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं जमा

झारखंड के डीजीपी की पहल पर राज्य में थाना स्तर पर उपकरण बैंक (Equipment Banks) खोले जाएंगे. उपकरण बैंक में लोग बेकार पड़े स्मार्टफोन और लैपटॉप को जमा कर सकते हैं. इसके लिए प्रमाण पत्र जमाकर्ता को मिलेंगे.

  • सिर्फ 1 यात्री लेकर सिमडेगा बस स्टैंड से निकली बस, जानिए ऐसा क्यों हुआ

झारखंड में 30 जून को अनलॉक की घोषणा के बाद भी बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ नदारद है. सिमडेगा के बस स्टैंड से भी बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन यात्री अभी नहीं पहुंच रहे हैं. हालत ये है कि कई बसों को एक दो यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ रहा है.

  • लातेहार के गांवों में रेडियो के सहारे पढ़ाई, टूट रहे सपनों को फिर लगे पंख

झारखंड के दूर-दराज के ऐसे गांवों में जहां नेटवर्क ऑनलाइन क्लास की राह में बाधा बन गया था. इनके लिए आल इंडिया रेडियो ने नई पहल की है. रविवार से ऐसे बच्चों के लिए कार्यक्रम शुरू होने से बच्चों के सपनों को फिर पंख लग गए हैं. पढ़ाई पटरी पर आने से बच्चों में उत्साह का माहौल है.

  • Jharkhand High Court: सांसद निशिकांत दुबे पर पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश

भारतीय भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के सर्टिफिकेट मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार और शिकायतकर्ता को जवाब पेश करने का आदेश दिया.

  • आगामी हफ्तों में दुनिया में सबसे ज्यादा हावी स्वरूप होगा डेल्टा: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक करीब 100 देशों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले अब तक करीब 100 देशों में सामने आ चुके हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आने वाले हफ्तों में डेल्टा वेरिएंट दुनिया की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

  • धनबाद में निजी अस्पताल ने शव को बनाया 'बंधक', लौटाने के लिए लगाया साढ़े चार लाख दाम

झारखंड में फिर एक निजी अस्पताल की मनमानी सामने आई है. इलाज के लिए भर्ती कराई गई मरीज की मौत के बाद अस्पताल ने परिजनों को लंबा-चौड़ा बिल बना दिया गया और साढ़े चार लाख न चुकाने तक शव लौटाने से इंकार कर दिया.

  • बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात, देखिए खास बातचीत

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वो चुनाव से नहीं डरते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति छोड़ देने की बात तक कह डाली.

  • लोहरदगा नगरपालिका@133: अंग्रेज अधिकारी थे पहले चेयरमैन, तब से अब तक का सफर

लोहरदगा नगरपालिका के गठन को 133 साल पूरे हो गए. एक जुलाई 1888 लोहरदगा नगरपालिका का गठन हुआ था. अंग्रेज अधिकारी डॉ. एफ हान इसके पहले चेयरमैन थे. इस रिपोर्ट में पढ़िये कैसा रहा लोहरदगा नगरपालिका के 133 सालों का सफर.

  • National Doctor's Day 2021: कैसे हुई नेशनल डॉक्टर्स डे की शुरुआत, जानें महत्व!

दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. डॉक्टर कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. डॉक्टरों के सम्मान में एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. बता दें कि देश में यह दिवस चिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले डॉ बिधान चंद रॉय की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है.

  • पिता-पुत्री ने दस्तावेज फाड़कर उड़ाए, चिल्लाए-कब मिलेगा इंसाफ और कूद गए मालगाड़ी के सामने

जमशेदपुर में दिल को दहला देने वाली घटना घटी है. जमाने से इंसाफ नहीं मिला तो जज्बात का प्याला ऐसा छलका कि पिता-पुत्री ने मौत को गले लगा लिया. दोनों मालगाड़ी के ट्रैक पर कूदकर अपनी जिंदगी हार गए.

  • झारखंड में खुलेगा स्मार्टफोन-लैपटॉप बैंक, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं जमा

झारखंड के डीजीपी की पहल पर राज्य में थाना स्तर पर उपकरण बैंक (Equipment Banks) खोले जाएंगे. उपकरण बैंक में लोग बेकार पड़े स्मार्टफोन और लैपटॉप को जमा कर सकते हैं. इसके लिए प्रमाण पत्र जमाकर्ता को मिलेंगे.

  • सिर्फ 1 यात्री लेकर सिमडेगा बस स्टैंड से निकली बस, जानिए ऐसा क्यों हुआ

झारखंड में 30 जून को अनलॉक की घोषणा के बाद भी बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ नदारद है. सिमडेगा के बस स्टैंड से भी बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन यात्री अभी नहीं पहुंच रहे हैं. हालत ये है कि कई बसों को एक दो यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ रहा है.

  • लातेहार के गांवों में रेडियो के सहारे पढ़ाई, टूट रहे सपनों को फिर लगे पंख

झारखंड के दूर-दराज के ऐसे गांवों में जहां नेटवर्क ऑनलाइन क्लास की राह में बाधा बन गया था. इनके लिए आल इंडिया रेडियो ने नई पहल की है. रविवार से ऐसे बच्चों के लिए कार्यक्रम शुरू होने से बच्चों के सपनों को फिर पंख लग गए हैं. पढ़ाई पटरी पर आने से बच्चों में उत्साह का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.