ETV Bharat / state

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... केंद्र सरकार जनता पर कानूनी आतंकवाद थोप रही है, खूंटी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया वार, झारखंड बिहार सीमा पर छकरबंधा में प्रशांत बोस ने किया था कैम्प, मिसिर बेसरा को मिल सकती है ईआरबी की कमान, कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया india vs nz t20 match: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास, झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण में हैं अपार संभावनाएं- प्रह्लाद सिंह पटेल, तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 9:00 PM IST

  • केंद्र सरकार जनता पर कानूनी आतंकवाद थोप रही है, खूंटी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया वार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा 2021 (kartik purnima 2021) के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान (announcement of farm laws repeal) कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक जनसभा में बयान दिया है और केंद्र सरकार को डरपोक बताया है. वहीं केंद्र सरकार पर जनता पर कानूनी आतंकवाद (legal terrorism) थोपने का आरोप लगाया.

  • झारखंड बिहार सीमा पर छकरबंधा में प्रशांत बोस ने किया था कैम्प, मिसिर बेसरा को मिल सकती है ईआरबी की कमान

झारखंड बिहार सीमा पर छकरबंधा में प्रशांत बोस (Prashant Bose) ने 2020 में कई दिनों तक कैंप किया था. प्रशांत बोस के गिरफ्तार होने के बाद मिसिर बेसरा (Misir Besra) को ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो (Eastern Regional Bureau) की कमान मिल सकती है.

  • कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेताओं ने क्या कहा है, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • india vs nz t20 match: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास

भारत न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (india vs nz t20 series 2021) के रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium ranchi ) में खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है. दर्शक team india का उत्साह बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं दर्शकों की मदद के लिए तमाम विक्रेता स्टेडियम के आसपास इंडियन फ्लैग समेत कई चीजें बेच रहे हैं. इस बीच एक आदिवासी लड़की सोमा मुंडा शुक्रवार को स्टेडियम के पास ही अपने हाथों से बनाए सखुये के पत्ते की टोपी बेचती नजर आई.

  • झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण में हैं अपार संभावनाएं- प्रह्लाद सिंह पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) शुक्रवार को गिरिडीह में थे. इस दौरान उन्होंने जिला के उपायुक्त एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ अलग अलग बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) में अपार संभावनाएं हैं. प्रोसेसिंग प्रोफाइल को दुरुस्त कर उत्पादन को और बेहतर बनाने की बात कही.

  • तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून (Three Agriculture Laws) वापस लेने का ऐलान किया है. इन कानूनों का काफी लंबे समय से विरोध हो रहा था. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस कानून के खिलाफ थी. इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर झारखंड के नेताओं (Leaders of Jharkhand) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

  • Padma Shri Chhutni Mahto: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पद्मश्री छुटनी महतो (Padma Shri Chhutni Mahto) को सम्मानित किया. इस मौके पर रघुवर दास ने उनके कार्यों की जमकर सराहना की.

  • भावुक हुए चंद्रबाबू नायडू, कहा- जब तक सत्ता में नहीं लौटेंगे, विधानसभा नहीं जाएंगे

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के भावुक होने का वीडियो सामने आया है. तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के नेता चंद्रबाबू नायडू विधानसभा के घटनाक्रम को लेकर भावुक हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि भावुक नायडू की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि जब तक वह सत्ता में नहीं लौटेंगे, तब तक विधानसभा के अंदर दाखिल नहीं होंगे.

  • जमशेदपुर में टाटा के खिलाफ सड़क पर सत्ताधारी दल, विपक्ष ने जताई चिंता, कहा- निवेश पर पड़ेगा बुरा असर

जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी सत्ताधारी दलों के निशाने पर है. कांग्रेस और जेएमएम जहां टाटा कमिन्स और टाटा मोटर्स के मुख्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट करने का विरोध कर रही है. वहीं बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन को राज्य के लिए नुकसानदेह बताते हुए कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की नसीहत दी है.

  • हजारीबाग का नरसिंह मेला क्यों है खास! यहां ईख और गेंदा फूल खरीदने का है खास महत्व

हजारीबाग के खपरियावां गांव में भगवान नरसिंह का मूर्ति स्थापित है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करने करते हैं. इस अवसर पर यहां ईख और गेंदा फूल का मेला भी लगता है. जिसका खास महत्व है.

  • केंद्र सरकार जनता पर कानूनी आतंकवाद थोप रही है, खूंटी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया वार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा 2021 (kartik purnima 2021) के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान (announcement of farm laws repeal) कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक जनसभा में बयान दिया है और केंद्र सरकार को डरपोक बताया है. वहीं केंद्र सरकार पर जनता पर कानूनी आतंकवाद (legal terrorism) थोपने का आरोप लगाया.

  • झारखंड बिहार सीमा पर छकरबंधा में प्रशांत बोस ने किया था कैम्प, मिसिर बेसरा को मिल सकती है ईआरबी की कमान

झारखंड बिहार सीमा पर छकरबंधा में प्रशांत बोस (Prashant Bose) ने 2020 में कई दिनों तक कैंप किया था. प्रशांत बोस के गिरफ्तार होने के बाद मिसिर बेसरा (Misir Besra) को ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो (Eastern Regional Bureau) की कमान मिल सकती है.

  • कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेताओं ने क्या कहा है, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • india vs nz t20 match: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास

भारत न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (india vs nz t20 series 2021) के रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium ranchi ) में खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है. दर्शक team india का उत्साह बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं दर्शकों की मदद के लिए तमाम विक्रेता स्टेडियम के आसपास इंडियन फ्लैग समेत कई चीजें बेच रहे हैं. इस बीच एक आदिवासी लड़की सोमा मुंडा शुक्रवार को स्टेडियम के पास ही अपने हाथों से बनाए सखुये के पत्ते की टोपी बेचती नजर आई.

  • झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण में हैं अपार संभावनाएं- प्रह्लाद सिंह पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) शुक्रवार को गिरिडीह में थे. इस दौरान उन्होंने जिला के उपायुक्त एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ अलग अलग बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) में अपार संभावनाएं हैं. प्रोसेसिंग प्रोफाइल को दुरुस्त कर उत्पादन को और बेहतर बनाने की बात कही.

  • तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून (Three Agriculture Laws) वापस लेने का ऐलान किया है. इन कानूनों का काफी लंबे समय से विरोध हो रहा था. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस कानून के खिलाफ थी. इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर झारखंड के नेताओं (Leaders of Jharkhand) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

  • Padma Shri Chhutni Mahto: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पद्मश्री छुटनी महतो (Padma Shri Chhutni Mahto) को सम्मानित किया. इस मौके पर रघुवर दास ने उनके कार्यों की जमकर सराहना की.

  • भावुक हुए चंद्रबाबू नायडू, कहा- जब तक सत्ता में नहीं लौटेंगे, विधानसभा नहीं जाएंगे

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के भावुक होने का वीडियो सामने आया है. तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के नेता चंद्रबाबू नायडू विधानसभा के घटनाक्रम को लेकर भावुक हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि भावुक नायडू की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि जब तक वह सत्ता में नहीं लौटेंगे, तब तक विधानसभा के अंदर दाखिल नहीं होंगे.

  • जमशेदपुर में टाटा के खिलाफ सड़क पर सत्ताधारी दल, विपक्ष ने जताई चिंता, कहा- निवेश पर पड़ेगा बुरा असर

जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी सत्ताधारी दलों के निशाने पर है. कांग्रेस और जेएमएम जहां टाटा कमिन्स और टाटा मोटर्स के मुख्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट करने का विरोध कर रही है. वहीं बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन को राज्य के लिए नुकसानदेह बताते हुए कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की नसीहत दी है.

  • हजारीबाग का नरसिंह मेला क्यों है खास! यहां ईख और गेंदा फूल खरीदने का है खास महत्व

हजारीबाग के खपरियावां गांव में भगवान नरसिंह का मूर्ति स्थापित है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करने करते हैं. इस अवसर पर यहां ईख और गेंदा फूल का मेला भी लगता है. जिसका खास महत्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.