ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top ten news of ranchi

टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर डाक टिकट जारी करेगा केंद्र, IIT-ISM के छात्र को google का छप्पन लाख का ऑफर, कैंपस प्लेसमेंट का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज,Burning Car On NH: रांची-जमशेदपुर एनएच पर बर्निंग कार, आग के गोले में जलने से बचे कार सवार, Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन, रांची सदर अस्पताल में पानी के लिए त्राहिमाम की गुहार, शुक्रवार को खराब सबमर्सिबल प्रबंधन अगले दिन ही करा पाया ठीक, मरीजों को करना पड़ा रेफर, Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 11:10 AM IST

  • टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर डाक टिकट जारी करेगा केंद्र

केंद्र सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण (on completion of 1 year of covid vaccination) अभियान के एक साल पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी (Center will issue postage stamp) करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

  • IIT-ISM के छात्र को google का छप्पन लाख का ऑफर, कैंपस प्लेसमेंट का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज

IIT-ISM Dhanbad campus placement जारी है. यहां से छात्र-छात्राओं को रिक्रूट करने में बड़ी से बड़ी कंपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी google ने IIT-ISM Dhanbad के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डुअल डिग्री के छात्र अभिनव को 56 लाख पैकेज का ऑफर दिया है.

  • दारोगा लालजी यादव मौत मामलाः पत्नी की शिकायत पर पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ पर प्राथमिकी दर्ज

दारोगा लालजी यादव की पत्नी ने पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दारोगा की पत्नी पूजा कुमारी ने जिरवाबाड़ा थाने में शिकायत की, जिसपर जीरो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • Burning Car On NH: रांची-जमशेदपुर एनएच पर बर्निंग कार, आग के गोले में जलने से बचे कार सवार

रांची-टाटा मार्ग पर बर्निंग कार ने रविवार को लोगों के होश उड़ा दिए. जमशेदपुर से रांची आ रही एक कार बैरिकेडिंग से टकराने के बाद दुवारसीनी के पास आग का गोला बन गई. कार में सवार पांच लोग जलने से बचे. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल भेजा गया. इधर जब तक दमकल पहुंची कार बुरी तरह जल चुकी थी. घायलों ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के लोग थे.

  • Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे.

  • रांची सदर अस्पताल में पानी के लिए त्राहिमाम की गुहार, शुक्रवार को खराब सबमर्सिबल प्रबंधन अगले दिन ही करा पाया ठीक, मरीजों को करना पड़ा रेफर

रांची सदर अस्पताल प्रबंधन का अजीबोगरीब हाल है. अस्पताल के खराब सबमर्सिबल को ठीक कराने में ही घंटों लग गए. इस बीच रांची सदर अस्पताल में Water crisis से मरीज और तीमारदार त्राहित्राहि करते रहे. लेकिन प्रबंधन इससे शनिवार को ही ठीक करा पाया. इससे शाम तक लोग पानी के लिए दर-दर की ठोकर खाते रहे.

  • Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258

झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 3,258 नए केस मिले हैं. जबकि शनिवार को झारखंड में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,089 है.

  • Virat Kohli Test Captaincy: BCCI व क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर की कोहली के प्रदर्शन की सराहना

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान (Indian team test captain) के तौर पर विराट कोहली के अप्रत्याशित इस्तीफे (unexpected resignation) के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) और क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए उनके योगदान की सराहना की.

  • Petrol Diesel Price Today Jharkhand: जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें दूसरे शहरों में क्या है भाव

Jharkhand Petrol Diesel Price List में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार चढ़ाव को बयान कर रही है. झारखंड के प्रमुख शहरों रांची, धनबाद, बोकारो, पलामू और जमशेदपुर के आंकड़ों को देखें तो रविवार जमशेदपुर के लोगों के लिए परेशानी भरा रहा है. यहां ईंधन के मूल्य में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले शनिवार को पिछले दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे.

  • Naxalite in Jharkhand: 14 मोबाइल खोलेंगे पीएलएफआई और निवेश के राज, जांच में जुटी पुलिस

रांची पुलिस पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के सबसे करीबी निवेश कुमार के विदेशी कनेक्शन खंगालने में जुटी है. इसको लेकर निवेश से बरामद 14 मोबाइल की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया कि मोबाइट डाटा मिलने के बाद पुख्ता साक्ष्य मिल जाएंगे..

  • टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर डाक टिकट जारी करेगा केंद्र

केंद्र सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण (on completion of 1 year of covid vaccination) अभियान के एक साल पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी (Center will issue postage stamp) करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

  • IIT-ISM के छात्र को google का छप्पन लाख का ऑफर, कैंपस प्लेसमेंट का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज

IIT-ISM Dhanbad campus placement जारी है. यहां से छात्र-छात्राओं को रिक्रूट करने में बड़ी से बड़ी कंपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी google ने IIT-ISM Dhanbad के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डुअल डिग्री के छात्र अभिनव को 56 लाख पैकेज का ऑफर दिया है.

  • दारोगा लालजी यादव मौत मामलाः पत्नी की शिकायत पर पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ पर प्राथमिकी दर्ज

दारोगा लालजी यादव की पत्नी ने पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दारोगा की पत्नी पूजा कुमारी ने जिरवाबाड़ा थाने में शिकायत की, जिसपर जीरो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • Burning Car On NH: रांची-जमशेदपुर एनएच पर बर्निंग कार, आग के गोले में जलने से बचे कार सवार

रांची-टाटा मार्ग पर बर्निंग कार ने रविवार को लोगों के होश उड़ा दिए. जमशेदपुर से रांची आ रही एक कार बैरिकेडिंग से टकराने के बाद दुवारसीनी के पास आग का गोला बन गई. कार में सवार पांच लोग जलने से बचे. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल भेजा गया. इधर जब तक दमकल पहुंची कार बुरी तरह जल चुकी थी. घायलों ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के लोग थे.

  • Corona Updates: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे.

  • रांची सदर अस्पताल में पानी के लिए त्राहिमाम की गुहार, शुक्रवार को खराब सबमर्सिबल प्रबंधन अगले दिन ही करा पाया ठीक, मरीजों को करना पड़ा रेफर

रांची सदर अस्पताल प्रबंधन का अजीबोगरीब हाल है. अस्पताल के खराब सबमर्सिबल को ठीक कराने में ही घंटों लग गए. इस बीच रांची सदर अस्पताल में Water crisis से मरीज और तीमारदार त्राहित्राहि करते रहे. लेकिन प्रबंधन इससे शनिवार को ही ठीक करा पाया. इससे शाम तक लोग पानी के लिए दर-दर की ठोकर खाते रहे.

  • Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258

झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 3,258 नए केस मिले हैं. जबकि शनिवार को झारखंड में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,089 है.

  • Virat Kohli Test Captaincy: BCCI व क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर की कोहली के प्रदर्शन की सराहना

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान (Indian team test captain) के तौर पर विराट कोहली के अप्रत्याशित इस्तीफे (unexpected resignation) के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) और क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए उनके योगदान की सराहना की.

  • Petrol Diesel Price Today Jharkhand: जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें दूसरे शहरों में क्या है भाव

Jharkhand Petrol Diesel Price List में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार चढ़ाव को बयान कर रही है. झारखंड के प्रमुख शहरों रांची, धनबाद, बोकारो, पलामू और जमशेदपुर के आंकड़ों को देखें तो रविवार जमशेदपुर के लोगों के लिए परेशानी भरा रहा है. यहां ईंधन के मूल्य में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले शनिवार को पिछले दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे.

  • Naxalite in Jharkhand: 14 मोबाइल खोलेंगे पीएलएफआई और निवेश के राज, जांच में जुटी पुलिस

रांची पुलिस पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के सबसे करीबी निवेश कुमार के विदेशी कनेक्शन खंगालने में जुटी है. इसको लेकर निवेश से बरामद 14 मोबाइल की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया कि मोबाइट डाटा मिलने के बाद पुख्ता साक्ष्य मिल जाएंगे..

Last Updated : Jan 16, 2022, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.