ETV Bharat / state

TOP10@9PM: रांची की महिला को दिल दे बैठी औरंगाबाद की लड़की, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

रांची की महिला को दिल दे बैठी औरंगाबाद की लड़की, परिजनों को पता चला तो मच गया हंगामा, बाबूलाल मरांडी ने की मन की बात, अपने कार्यकाल से कराया हेमंत सरकार को अवगत, रोड़ो गांव मामले में पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतरा एसोसिएशन, नेताओं पर लगाया फंसाने का आरोप झारखंड में ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी पर राजभवन और सरकार के बीच बढ़ी तकरार, बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी, लातेहार में जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार, तुलबुल गांव था छिपा ...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9PM

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 9:03 PM IST

  • रांची की महिला को दिल दे बैठी औरंगाबाद की लड़की, परिजनों को पता चला तो मच गया हंगामा

पलामू थाना में एक समलैंगिक जोड़ा पहुंचा और मदद की अपील की (Lesbian couple appeals for help). लड़की का आरोप लगाया कि उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसकी दोस्त के साथ जाने नहीं दे रहे हैं. हालांकि पुलिस और लोगों के काफी समझाने के बाद दोनों अलग हुईं और अपने अपने घर गईं.

  • बाबूलाल मरांडी ने की मन की बात, अपने कार्यकाल से कराया हेमंत सरकार को अवगत

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने ब्यूरोक्रेसी से भी आग्रह किया कि इतिहास के पन्ने पलट कर देखें और सोचें कि गलत का अंजाम अंत में क्या होता है?

  • रोड़ो गांव मामले में पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतरा एसोसिएशन, नेताओं पर लगाया फंसाने का आरोप

खूंटी के रोड़ो गांव मामले में खूंटी पुलिस एसोसिएशन (Khunti Police Association) पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतर आया है. इस मामले में एसोसिएशन ने झारखंड के नेताओं पर पुलिसकर्मियों को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की (Khunti Police Association on rodo case).

  • झारखंड में ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी पर राजभवन और सरकार के बीच बढ़ी तकरार

झारखंड में टीएसी (TAC in Jharkhand) पर राजभवन और झारखंड सरकार के बीच विवाद (Dispute between Raj Bhavan and Jharkhand Government) बढ़ गया है. राज्यपाल रमेश बैस ने सरकार से पूछा है कि उन्होंने टीएसी की नियमावली के गठन के संबंध में पूर्व में जो आदेश पारित किया था, उसका अनुपालन क्यों नहीं हुआ?

  • बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी

बीजेपी के रांची सांसद ने बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है (BJP MP Sanjay Seth held press conference by lighting candle). इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी है.

  • लातेहार में जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार, तुलबुल गांव था छिपा

लातेहार में जेजेएमपी (Naxalite organization JJMP) का सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार किया गया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तुलबुल गांव में छापेमारी की गई, जिसमें दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

  • खराब पड़े हैं लिफ्ट...कैसे होगा रिम्स अपलिफ्ट

रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा रिम्स की कुव्यवस्था को लेकर निदेशक की कार्यप्रणाली को लेकर सख्त टिप्पणी के बाद ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर यह जानने की कोशिश की कि आखिर ऐसी क्या चीज है जिस पर कोर्ट का पारा चढ़ गया. टीम रिम्स पहुंची तो 26 लिफ्ट में से 10 ही काम करते मिले, वो भी सरकारी बाबुओं के लिए आरक्षित थे.

रिम्स का पोस्टमार्टमः मीडिया के सवाल पर भागते दिखे रिम्स निदेशक

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था (System of Rims) ध्वस्त हो चुकी है. रिम्स में इलाज करवाने वाले मरीजों को नहीं दवाइयां मिलती है और नहीं सस्ते दर पर जांच की सुविधा उपलब्ध है. यही वजह है कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 29 नवम्बर को एक मामले की सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणी की और कहा कि अगर निदेशक से व्ययवस्था नहीं सुधर रहा तो निदेशक पद पर बने रहने की कोई जरूरत है.

  • बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी

बीजेपी के रांची सांसद ने बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी है.

  • HEC में इंजीनियरों की हड़ताल जारी रहेगी, प्रभारी सीएमडी के साथ वार्ता विफल

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन यानी एचईसी के इंजीनियरों की पिछले 26 दिनों से चल रही हड़ताल जारी रहेगी (Engineers strike to continue at HEC). माना जा रहा था कि दिल्ली से रांची पहुंचे एचईसी के प्रभारी सीएमडी की बैठक में कुछ हल निकलेगा, लेकिन प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल के साथ वार्ता विफल हो गई है.

  • रांची की महिला को दिल दे बैठी औरंगाबाद की लड़की, परिजनों को पता चला तो मच गया हंगामा

पलामू थाना में एक समलैंगिक जोड़ा पहुंचा और मदद की अपील की (Lesbian couple appeals for help). लड़की का आरोप लगाया कि उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसकी दोस्त के साथ जाने नहीं दे रहे हैं. हालांकि पुलिस और लोगों के काफी समझाने के बाद दोनों अलग हुईं और अपने अपने घर गईं.

  • बाबूलाल मरांडी ने की मन की बात, अपने कार्यकाल से कराया हेमंत सरकार को अवगत

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने ब्यूरोक्रेसी से भी आग्रह किया कि इतिहास के पन्ने पलट कर देखें और सोचें कि गलत का अंजाम अंत में क्या होता है?

  • रोड़ो गांव मामले में पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतरा एसोसिएशन, नेताओं पर लगाया फंसाने का आरोप

खूंटी के रोड़ो गांव मामले में खूंटी पुलिस एसोसिएशन (Khunti Police Association) पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतर आया है. इस मामले में एसोसिएशन ने झारखंड के नेताओं पर पुलिसकर्मियों को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की (Khunti Police Association on rodo case).

  • झारखंड में ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी पर राजभवन और सरकार के बीच बढ़ी तकरार

झारखंड में टीएसी (TAC in Jharkhand) पर राजभवन और झारखंड सरकार के बीच विवाद (Dispute between Raj Bhavan and Jharkhand Government) बढ़ गया है. राज्यपाल रमेश बैस ने सरकार से पूछा है कि उन्होंने टीएसी की नियमावली के गठन के संबंध में पूर्व में जो आदेश पारित किया था, उसका अनुपालन क्यों नहीं हुआ?

  • बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी

बीजेपी के रांची सांसद ने बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है (BJP MP Sanjay Seth held press conference by lighting candle). इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी है.

  • लातेहार में जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार, तुलबुल गांव था छिपा

लातेहार में जेजेएमपी (Naxalite organization JJMP) का सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार किया गया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तुलबुल गांव में छापेमारी की गई, जिसमें दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

  • खराब पड़े हैं लिफ्ट...कैसे होगा रिम्स अपलिफ्ट

रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा रिम्स की कुव्यवस्था को लेकर निदेशक की कार्यप्रणाली को लेकर सख्त टिप्पणी के बाद ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर यह जानने की कोशिश की कि आखिर ऐसी क्या चीज है जिस पर कोर्ट का पारा चढ़ गया. टीम रिम्स पहुंची तो 26 लिफ्ट में से 10 ही काम करते मिले, वो भी सरकारी बाबुओं के लिए आरक्षित थे.

रिम्स का पोस्टमार्टमः मीडिया के सवाल पर भागते दिखे रिम्स निदेशक

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था (System of Rims) ध्वस्त हो चुकी है. रिम्स में इलाज करवाने वाले मरीजों को नहीं दवाइयां मिलती है और नहीं सस्ते दर पर जांच की सुविधा उपलब्ध है. यही वजह है कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 29 नवम्बर को एक मामले की सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणी की और कहा कि अगर निदेशक से व्ययवस्था नहीं सुधर रहा तो निदेशक पद पर बने रहने की कोई जरूरत है.

  • बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी

बीजेपी के रांची सांसद ने बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी है.

  • HEC में इंजीनियरों की हड़ताल जारी रहेगी, प्रभारी सीएमडी के साथ वार्ता विफल

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन यानी एचईसी के इंजीनियरों की पिछले 26 दिनों से चल रही हड़ताल जारी रहेगी (Engineers strike to continue at HEC). माना जा रहा था कि दिल्ली से रांची पहुंचे एचईसी के प्रभारी सीएमडी की बैठक में कुछ हल निकलेगा, लेकिन प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल के साथ वार्ता विफल हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.