ETV Bharat / state

TOP10@7PM: ईडी के गवाह विजय हांसदा ने कोर्ट में दी अर्जी, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

ईडी के गवाह विजय हांसदा ने कोर्ट में दी अर्जी, कहा- मेरे केस को रफा दफा करना चाहती है पुलिस, पंकज मिश्रा पर है आरोप, जिला शिक्षा अधिकारी बोले- नाबालिग छात्र क्यों नहीं बन सकता रेफरी, फिर संभले, छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा, मेले में एक साथ टकराईं बॉयफ्रेंड की नई और पुरानी गर्लफ्रेंड, एक्स ने जमकर धोया, VIDEO वायरल, ...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:09 PM IST

  • ईडी के गवाह विजय हांसदा ने कोर्ट में दी अर्जी, कहा- मेरे केस को रफा दफा करना चाहती है पुलिस, पंकज मिश्रा पर है आरोप

ईडी के गवाह विजय हांसदा (ED witness Vijay Hansda) ने पुलिस के दावों पर कोर्ट में अर्जी दी है. अर्जी में उसने कहा है कि पुलिस मेरे केस को रफा दफा करना चाहती है.

  • जिला शिक्षा अधिकारी बोले- नाबालिग छात्र क्यों नहीं बन सकता रेफरी, फिर संभले

सिमडेगा में खेल में खिलवाड़ एक स्तर पर नहीं है. पूरे शिक्षा विभाग में 'कुएं में भांग' कहावत जैसे हालात हैं. पहले खेलो झारखंड 2022-23 प्रतियोगिता में नाबालिग को रेफरी बनाया गया, अब शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि नाबालिग छात्र रेफरी क्यों नहीं बन सकता (DEO Simdega Statement On Minor As Referee).

  • पलामू में जेएमएम नेता सह हॉस्पीटल संचालक को अमन साव ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार

पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता संजीव तिवारी को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

  • सीसीएल दरभंगा हाउस में दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम, स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास

रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस में दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है (vendor development program at CCL Darbhanga House). इस प्रदर्शनी में वोकल फॉर लोकल के पर जोर दिया जा रहा है.

  • नक्शा स्वीकृति में पैसों के खेल मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, महाधिवक्ता को उपस्थित रहने का दिया निर्देश

झारखंड के नगर निकायों में नक्शा पास (Map pass in municipal bodies of Jharkhand ) कराने का खेल चल रहा है. इस खेल में नक्शा पास करवाने वाले आवेदकों से मोटी रकम वसूल की जाती है. इस मामले को झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई एक दिसंबर को निर्धारित की गई है.

  • कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल में शव के साथ छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने SNMMCH में किया हंगामा

कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल में एक शव के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है (Allegations of tampering dead body in SNMMCH). हालांकि इस तरह आरोपों से अस्पताल प्रबंधन ने इनकार किया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ साफ हो जाएगा.

  • छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा

दिल्ली में श्रद्धा वालकर के इंसाफ के लिए बुलाई गई महापंचायत में मंगलवार को बवाल हो गया. एक महिला ने भरी सभा में मंच पर एक शख्स की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि महिला मंच से अपनी बात रखने की कोशिश कर रही थी, तभी उसने माइक छीन लिया था.

  • पलामू में जेएमएम नेता सह हॉस्पीटल संचालक को अमन साव ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार

पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता संजीव तिवारी को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

  • पारा शिक्षकों ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, सहायक शिक्षक के बराबर वेतन की मांग

टेट परीक्षा पास पारा शिक्षकों के समायोजन की मांग (Demand of adjustment of TET exam pass para teachers) वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. पारा शिक्षक सहायक शिक्षक के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं. इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 30 नवंबर की दी है.

  • मेले में एक साथ टकराईं बॉयफ्रेंड की नई और पुरानी गर्लफ्रेंड, एक्स ने जमकर धोया, VIDEO वायरल

वैशाली में कई लड़कियों द्वारा एक लड़की की जबरदस्त पिटाई का वीडियो (Video of beating of the girl) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन लड़कियां एक लड़के की गर्लफ्रेंड को पीट रहीं हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • ईडी के गवाह विजय हांसदा ने कोर्ट में दी अर्जी, कहा- मेरे केस को रफा दफा करना चाहती है पुलिस, पंकज मिश्रा पर है आरोप

ईडी के गवाह विजय हांसदा (ED witness Vijay Hansda) ने पुलिस के दावों पर कोर्ट में अर्जी दी है. अर्जी में उसने कहा है कि पुलिस मेरे केस को रफा दफा करना चाहती है.

  • जिला शिक्षा अधिकारी बोले- नाबालिग छात्र क्यों नहीं बन सकता रेफरी, फिर संभले

सिमडेगा में खेल में खिलवाड़ एक स्तर पर नहीं है. पूरे शिक्षा विभाग में 'कुएं में भांग' कहावत जैसे हालात हैं. पहले खेलो झारखंड 2022-23 प्रतियोगिता में नाबालिग को रेफरी बनाया गया, अब शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि नाबालिग छात्र रेफरी क्यों नहीं बन सकता (DEO Simdega Statement On Minor As Referee).

  • पलामू में जेएमएम नेता सह हॉस्पीटल संचालक को अमन साव ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार

पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता संजीव तिवारी को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

  • सीसीएल दरभंगा हाउस में दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम, स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास

रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस में दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है (vendor development program at CCL Darbhanga House). इस प्रदर्शनी में वोकल फॉर लोकल के पर जोर दिया जा रहा है.

  • नक्शा स्वीकृति में पैसों के खेल मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, महाधिवक्ता को उपस्थित रहने का दिया निर्देश

झारखंड के नगर निकायों में नक्शा पास (Map pass in municipal bodies of Jharkhand ) कराने का खेल चल रहा है. इस खेल में नक्शा पास करवाने वाले आवेदकों से मोटी रकम वसूल की जाती है. इस मामले को झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई एक दिसंबर को निर्धारित की गई है.

  • कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल में शव के साथ छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने SNMMCH में किया हंगामा

कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल में एक शव के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है (Allegations of tampering dead body in SNMMCH). हालांकि इस तरह आरोपों से अस्पताल प्रबंधन ने इनकार किया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ साफ हो जाएगा.

  • छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा

दिल्ली में श्रद्धा वालकर के इंसाफ के लिए बुलाई गई महापंचायत में मंगलवार को बवाल हो गया. एक महिला ने भरी सभा में मंच पर एक शख्स की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि महिला मंच से अपनी बात रखने की कोशिश कर रही थी, तभी उसने माइक छीन लिया था.

  • पलामू में जेएमएम नेता सह हॉस्पीटल संचालक को अमन साव ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार

पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता संजीव तिवारी को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

  • पारा शिक्षकों ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, सहायक शिक्षक के बराबर वेतन की मांग

टेट परीक्षा पास पारा शिक्षकों के समायोजन की मांग (Demand of adjustment of TET exam pass para teachers) वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. पारा शिक्षक सहायक शिक्षक के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं. इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 30 नवंबर की दी है.

  • मेले में एक साथ टकराईं बॉयफ्रेंड की नई और पुरानी गर्लफ्रेंड, एक्स ने जमकर धोया, VIDEO वायरल

वैशाली में कई लड़कियों द्वारा एक लड़की की जबरदस्त पिटाई का वीडियो (Video of beating of the girl) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन लड़कियां एक लड़के की गर्लफ्रेंड को पीट रहीं हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.