ETV Bharat / state

TOP10@7PM: राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन व दो अन्य हुए जेल से रिहा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - नक्सलवाद झारखंड

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन व दो अन्य हुए जेल से रिहा, 80 के दशक में शुरू हुआ नक्सलवाद अब झारखंड में तोड़ रहा दम, दो वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बासुकीनाथ से की आसुरी शक्ति के नाश के लिए प्रार्थना, लगने लगी अटकल,कोल्हान में झामुमो को लगेगा झटका! 1932 आधारित स्थानीयता विधेयक से लोग नाराज, पूर्व सीएम मधु कोड़ा से बेबाक बातचीत ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:01 PM IST

  • राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन व दो अन्य हुए जेल से रिहा

पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के छह दोषियों में से नलिनी श्रीहरन और दो अन्य आज (शनिवार) जेल से रिहा हो गए हैं.

  • 80 के दशक में शुरू हुआ नक्सलवाद अब झारखंड में तोड़ रहा दम, दो वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान

झारखंड में नक्सलवाद (Naxalism in Jharkhand) की लौ आहिस्ता आहिस्ता मध्यम होते जा रही है. झारखंड पुलिस की आक्रमक रणनीति की वजह से झारखंड का सबसे बड़ा नक्सल संगठन भाकपा माओवादी भी बैकफुट पर है. खासकर पिछले दो सालों के दौरान झारखंड पुलिस ने माओवादियों को हर मोर्चे पर शिकस्त दी है. लेकिन आज से 22 साल पहले जब झारखंड का निर्माण हुआ था, उस समय परिस्थिति बिल्कुल उलट थी. साल 2000 से लेकर 2017 तक नक्सलियों ने झारखंड के सीने पर कई गहरे जख्म दिए हैं. इस क्रम में 300 से ज्यादा पुलिस वालों को अपनी शहादत देनी पड़ी, जिनमें दो आईपीएस भी शामिल थे.

  • पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बासुकीनाथ से की आसुरी शक्ति के नाश के लिए प्रार्थना, लगने लगी अटकल

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे (Former CM Raghuvar Das Dumka Visit) हैं. भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने शनिवार को बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना की और बाबा से आसुरी शक्ति के नाश के लिए प्रार्थना की. यह बात जैसे ही मीडिया में आई आसुरी शक्ति को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया.

  • कोल्हान में झामुमो को लगेगा झटका! 1932 आधारित स्थानीयता विधेयक से लोग नाराज, पूर्व सीएम मधु कोड़ा से बेबाक बातचीत

झारखंड विधानसभा से पारित स्थानीयता संबंधी विधेयक में स्पष्ट है कि उसी को स्थानीय माना जाएगा जिसके पूर्वजों का नाम 1932 या उससे पूर्व के सर्वेक्षण/खतियान में दर्ज होगा(1932 Khatiyan Based Domicile Policy Jharkhand ). हालांकि खतियान में नाम नहीं रहने पर ग्राम सभा को भी पहचान सुनिश्चित करने का अधिकार दिया गया है. लेकिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Madhu Koda Exclusive Interview) और कोल्हान क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मधु कोड़ा का कहना है कि यह विधेयक आधा अधूरा है. इस विधेयक से कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा के लोग प्रभावित होंगे. उनकी दलील है कि इस प्रमंडल में पहला सर्वे सेटलमेंट 1914-1919 तक फिर रीविजन सेटलमेंट 1964 में हुआ. जाहिर है कि जब कोल्हान के लोगों से 1932 का खतियान मांगा जाएगा तो नहीं दे पाएंगे. रही बात ग्रामसभा की तो बिल में इसके अधिकार को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. नगर परिषद क्षेत्र में किसको ग्राम सभा माना जाएगा. शेड्यूल एरिया और नॉन शेड्यूल एरिया में किसको ग्राम सभा माना जाएगा. इस बाबत नियमावली बनाने वाली बात बेमानी है.

  • Road Accindent in Ranchi: तुपुदाना रिंग रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 35 घायल

रांची में बस और ट्रक में भीषण टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा रहा है.

  • क्लाइमेट चेंज से बिगड़ रहा झारखंड का मिजाज, सर्वाधिक संवेदनशील राज्यों की सूची में शामिल

झारखंड में जलवायु परिवर्तन (Climate change in Jharkhand) के कारण लगातार यहां की आबो-हवा खराब हो रही. सरकार के रिपोर्ट और कई अनुसंधान इस बात की पुष्टि करते हैं. आईसीएआर की रिपोर्ट में झारखंड के 6 जिले सबसे अधिक जोखिम वाले बताए गए हैं. झारखंड के हिल स्टेशन गर्म शहरों में तब्दील हो रहे हैं. विशेषज्ञोंं और वैज्ञानिकों ने कहा- ये अच्छे संकेत नहीं हैं.

  • रांची टैक्स कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल रमेश बैस हुए शामिल, कहा- कर प्रदान करने में टैक्स प्रैक्टिशनर की भूमिका अहम

कर दाताओं की समस्या और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने में टैक्स पेटिशनर अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं. ये बातें राज्यपाल रमेश बैस ने ऑल इंडिया टैक्स प्रैक्टिशनर और टैक्स प्रैक्टिशनर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित रांची टैक्स कॉन्फ्रेंस (Tax conference organized in Ranchi) में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए (Governor Ramesh Bais attended Ranchi Tax Conference) कहीं. राजधानी के कांटाटोली एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने टैक्स पैक्टिशनर की भूमिका का सराहना की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि यह संस्था कर दाताओं के बीच जागरुकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली देश का सबसे बेहतरीन कर सुधार है. इस मौके पर राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टैक्स प्रैक्टिशनर अधिवक्ता शामिल हुए.

  • Exclusive Interview: राज नहीं रिवाज बदलने के लिए वोट कर रहा है हिमाचल: जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि हिमाचल में राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा. दरअसल हिमालच में साल 1985 के बाद से कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है और नड्डा इसी रिवाज को बदलने का दावा करते हुए बीजेपी की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. जेपी नड्डा ने हिमाचल की जनता से वोट की अपील भी की है. आम आदमी पार्टी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि 'आप' हिमाचल में दूर-दूर तक कहीं नहीं है, हिमाचल के बाद गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का वैसा ही हाल होगा जैसा यूपी, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था. जेपी नड्डा ने साफ किया है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री होंगे.

  • तेलंगाना के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय कर रही प्रदेश सरकार : मोदी

तेलंगाना के बेगमपेट में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता में आए, आज उन्होंने राज्य को पीछे धकेल दिया है. तेलंगाना की सरकार और नेता हमेशा राज्य की क्षमता और उसके लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय करते आए हैं.

  • कैश कांड का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है: नमन विक्सल कोंगाड़ी

कांग्रेस विधायक कैश कांड में फंसे कोलेबिरा विधायक शनिवार को करीब 100 दिन के बाद अपने क्षेत्र की जनता के पास पहुंचे. सिमडेगा में कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत (MLA Naman Vixal Kongadi in Simdega) किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कैश कांड वाली घटना का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है.

  • राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन व दो अन्य हुए जेल से रिहा

पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के छह दोषियों में से नलिनी श्रीहरन और दो अन्य आज (शनिवार) जेल से रिहा हो गए हैं.

  • 80 के दशक में शुरू हुआ नक्सलवाद अब झारखंड में तोड़ रहा दम, दो वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान

झारखंड में नक्सलवाद (Naxalism in Jharkhand) की लौ आहिस्ता आहिस्ता मध्यम होते जा रही है. झारखंड पुलिस की आक्रमक रणनीति की वजह से झारखंड का सबसे बड़ा नक्सल संगठन भाकपा माओवादी भी बैकफुट पर है. खासकर पिछले दो सालों के दौरान झारखंड पुलिस ने माओवादियों को हर मोर्चे पर शिकस्त दी है. लेकिन आज से 22 साल पहले जब झारखंड का निर्माण हुआ था, उस समय परिस्थिति बिल्कुल उलट थी. साल 2000 से लेकर 2017 तक नक्सलियों ने झारखंड के सीने पर कई गहरे जख्म दिए हैं. इस क्रम में 300 से ज्यादा पुलिस वालों को अपनी शहादत देनी पड़ी, जिनमें दो आईपीएस भी शामिल थे.

  • पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बासुकीनाथ से की आसुरी शक्ति के नाश के लिए प्रार्थना, लगने लगी अटकल

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे (Former CM Raghuvar Das Dumka Visit) हैं. भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने शनिवार को बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना की और बाबा से आसुरी शक्ति के नाश के लिए प्रार्थना की. यह बात जैसे ही मीडिया में आई आसुरी शक्ति को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया.

  • कोल्हान में झामुमो को लगेगा झटका! 1932 आधारित स्थानीयता विधेयक से लोग नाराज, पूर्व सीएम मधु कोड़ा से बेबाक बातचीत

झारखंड विधानसभा से पारित स्थानीयता संबंधी विधेयक में स्पष्ट है कि उसी को स्थानीय माना जाएगा जिसके पूर्वजों का नाम 1932 या उससे पूर्व के सर्वेक्षण/खतियान में दर्ज होगा(1932 Khatiyan Based Domicile Policy Jharkhand ). हालांकि खतियान में नाम नहीं रहने पर ग्राम सभा को भी पहचान सुनिश्चित करने का अधिकार दिया गया है. लेकिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Madhu Koda Exclusive Interview) और कोल्हान क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मधु कोड़ा का कहना है कि यह विधेयक आधा अधूरा है. इस विधेयक से कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा के लोग प्रभावित होंगे. उनकी दलील है कि इस प्रमंडल में पहला सर्वे सेटलमेंट 1914-1919 तक फिर रीविजन सेटलमेंट 1964 में हुआ. जाहिर है कि जब कोल्हान के लोगों से 1932 का खतियान मांगा जाएगा तो नहीं दे पाएंगे. रही बात ग्रामसभा की तो बिल में इसके अधिकार को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. नगर परिषद क्षेत्र में किसको ग्राम सभा माना जाएगा. शेड्यूल एरिया और नॉन शेड्यूल एरिया में किसको ग्राम सभा माना जाएगा. इस बाबत नियमावली बनाने वाली बात बेमानी है.

  • Road Accindent in Ranchi: तुपुदाना रिंग रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 35 घायल

रांची में बस और ट्रक में भीषण टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा रहा है.

  • क्लाइमेट चेंज से बिगड़ रहा झारखंड का मिजाज, सर्वाधिक संवेदनशील राज्यों की सूची में शामिल

झारखंड में जलवायु परिवर्तन (Climate change in Jharkhand) के कारण लगातार यहां की आबो-हवा खराब हो रही. सरकार के रिपोर्ट और कई अनुसंधान इस बात की पुष्टि करते हैं. आईसीएआर की रिपोर्ट में झारखंड के 6 जिले सबसे अधिक जोखिम वाले बताए गए हैं. झारखंड के हिल स्टेशन गर्म शहरों में तब्दील हो रहे हैं. विशेषज्ञोंं और वैज्ञानिकों ने कहा- ये अच्छे संकेत नहीं हैं.

  • रांची टैक्स कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल रमेश बैस हुए शामिल, कहा- कर प्रदान करने में टैक्स प्रैक्टिशनर की भूमिका अहम

कर दाताओं की समस्या और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने में टैक्स पेटिशनर अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं. ये बातें राज्यपाल रमेश बैस ने ऑल इंडिया टैक्स प्रैक्टिशनर और टैक्स प्रैक्टिशनर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित रांची टैक्स कॉन्फ्रेंस (Tax conference organized in Ranchi) में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए (Governor Ramesh Bais attended Ranchi Tax Conference) कहीं. राजधानी के कांटाटोली एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने टैक्स पैक्टिशनर की भूमिका का सराहना की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि यह संस्था कर दाताओं के बीच जागरुकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली देश का सबसे बेहतरीन कर सुधार है. इस मौके पर राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टैक्स प्रैक्टिशनर अधिवक्ता शामिल हुए.

  • Exclusive Interview: राज नहीं रिवाज बदलने के लिए वोट कर रहा है हिमाचल: जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि हिमाचल में राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा. दरअसल हिमालच में साल 1985 के बाद से कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है और नड्डा इसी रिवाज को बदलने का दावा करते हुए बीजेपी की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. जेपी नड्डा ने हिमाचल की जनता से वोट की अपील भी की है. आम आदमी पार्टी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि 'आप' हिमाचल में दूर-दूर तक कहीं नहीं है, हिमाचल के बाद गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का वैसा ही हाल होगा जैसा यूपी, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था. जेपी नड्डा ने साफ किया है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री होंगे.

  • तेलंगाना के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय कर रही प्रदेश सरकार : मोदी

तेलंगाना के बेगमपेट में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता में आए, आज उन्होंने राज्य को पीछे धकेल दिया है. तेलंगाना की सरकार और नेता हमेशा राज्य की क्षमता और उसके लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय करते आए हैं.

  • कैश कांड का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है: नमन विक्सल कोंगाड़ी

कांग्रेस विधायक कैश कांड में फंसे कोलेबिरा विधायक शनिवार को करीब 100 दिन के बाद अपने क्षेत्र की जनता के पास पहुंचे. सिमडेगा में कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत (MLA Naman Vixal Kongadi in Simdega) किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कैश कांड वाली घटना का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.