ETV Bharat / state

TOP10@7PM: सीएम हेमंत बोले-नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं.. समेत जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं, शर्म आनी चाहिएः हेमंत सोरेन, सीएम हेमंत का एलान, 15 नवंबर बाद पुलिस जवानों की होगी भर्ती, किसानों को भी मिलेगा पैसा, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के बदले सुर, ब्राह्मण समाज से माफी मांग, कहा- आप सर्वोच्च हैं, सर्वोच्च रहेंगे, सीएम पर रघुवर दास ने साधा निशाना, बोले- ईडी को धमका रहे हैं हेमंत, कभी लालू भी भरते थे हुंकार, नतीजा सबको है मालूम ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:01 PM IST

  • नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं, शर्म आनी चाहिएः हेमंत सोरेन

बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे की गूंज शुक्रवार को पलामू सहित पूरे राज्य में सुनाई दी (CM Hemant Soren Palamu Speech). पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं.

  • सीएम हेमंत का एलान, 15 नवंबर बाद पुलिस जवानों की होगी भर्ती, किसानों को भी मिलेगा पैसा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू दौरे (CM Hemant Soren visit to Palamu) के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने खुले मंच से घोषणा की है कि 15 नवंबर के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस जवानों की भर्ती (Police recruitment in jharkhand) होगी. राज्य में 15 नवंबर के बाद शिक्षा समेत अन्य विभाग में भी नियुक्ति होनी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए 15 नवंबर के बाद सभी प्रखंडों में कैंप लगाए जाने हैं. राज्य के 31 लाख किसानों को तीन तीन हजार रुपये दिए जाने हैं. सुखाड़ को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. सीएम ने घोषणा की है कि राज्य स्थापना दिवस के दिन कई मॉडल स्कूलों की भी शुरुआत की जा रही है.

  • पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के बदले सुर, ब्राह्मण समाज से माफी मांग, कहा- आप सर्वोच्च हैं, सर्वोच्च रहेंगे

ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने वाले झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के सुर शुक्रवार को बदल गए. धनबाद में ब्राह्मण समाज की बैठक में जलेश्वर महतो ने बयान के लिए माफी मांगी (Jaleshwar Mahato Apology) और यह भी कहा कि आप सर्वोच्च हैं और सर्वोच्च रहेंगे.

  • एनआईटी जमशेदपुर का 12वां दीक्षांत समारोह, 1037 छात्रों के बीच बंटेंगी डिग्रियां, गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा

एनआईटी जमशेदपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Jamshedpur 12th Convocation) 5 नवंबर को संस्थान के जिमखाना परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 1037 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री और उपाधि बांटे जाएंगे.

  • फिल्म 'अग्निसाक्षी' के सेट पर अक्षरा सिंह, एक्टर आकाश यादव के साथ वायरल हुई तस्वीर

भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी (Bhojpuri film Agnisakshi) के सेट से अक्षरा सिंह और आकाश यादव की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें दोनों काफी शानदार लुक में नजर आ रहे हैं.

  • स्वास्थ्य मंत्री का ताबड़तोड़ एक्शन, डॉ राकेश चौधरी सस्पेंड, विभागाध्यक्ष का काटा वेतन

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को रिम्स में ताबड़तोड़ एक्शन किया (Health Minister Action In RIMS Ranchi) . इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राकेश चौधरी (Dr Rakesh Chaudhary) को सस्पेंड कर दिया. वहीं विभागाध्यक्ष का एक महीने का वेतन काट लिया.

  • सीएम पर रघुवर दास ने साधा निशाना, बोले- ईडी को धमका रहे हैं हेमंत, कभी लालू भी भरते थे हुंकार, नतीजा सबको है मालूम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर रघुवर दास ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत ईडी को धमका रहे हैं, कभी लालू भी इसी तरह हुंकार भरते थे उनका नतीजा सबको मालूम है. (Hemant challenge to ED)

  • Old Pension Scheme: हाई कोर्ट ने नई पेंशन से पुरानी पेंशन में जाने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने का दिया निर्देश

न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) में शामिल होने की तिथि बढ़ाने का झारखंड हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश पर वित्त सचिव ने मौखिक रूप से कहा कि वह इसका निर्देश जारी करेंगे.

  • आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर

सेना की जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी (ED raid several locations in Jharkhand) है.

  • झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड

झारखंड में इनकम टैक्स की रेड जारी है. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर पड़ा है. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. इधर बोकारो में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.

  • नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं, शर्म आनी चाहिएः हेमंत सोरेन

बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे की गूंज शुक्रवार को पलामू सहित पूरे राज्य में सुनाई दी (CM Hemant Soren Palamu Speech). पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं.

  • सीएम हेमंत का एलान, 15 नवंबर बाद पुलिस जवानों की होगी भर्ती, किसानों को भी मिलेगा पैसा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू दौरे (CM Hemant Soren visit to Palamu) के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने खुले मंच से घोषणा की है कि 15 नवंबर के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस जवानों की भर्ती (Police recruitment in jharkhand) होगी. राज्य में 15 नवंबर के बाद शिक्षा समेत अन्य विभाग में भी नियुक्ति होनी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए 15 नवंबर के बाद सभी प्रखंडों में कैंप लगाए जाने हैं. राज्य के 31 लाख किसानों को तीन तीन हजार रुपये दिए जाने हैं. सुखाड़ को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. सीएम ने घोषणा की है कि राज्य स्थापना दिवस के दिन कई मॉडल स्कूलों की भी शुरुआत की जा रही है.

  • पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के बदले सुर, ब्राह्मण समाज से माफी मांग, कहा- आप सर्वोच्च हैं, सर्वोच्च रहेंगे

ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने वाले झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के सुर शुक्रवार को बदल गए. धनबाद में ब्राह्मण समाज की बैठक में जलेश्वर महतो ने बयान के लिए माफी मांगी (Jaleshwar Mahato Apology) और यह भी कहा कि आप सर्वोच्च हैं और सर्वोच्च रहेंगे.

  • एनआईटी जमशेदपुर का 12वां दीक्षांत समारोह, 1037 छात्रों के बीच बंटेंगी डिग्रियां, गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा

एनआईटी जमशेदपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Jamshedpur 12th Convocation) 5 नवंबर को संस्थान के जिमखाना परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 1037 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री और उपाधि बांटे जाएंगे.

  • फिल्म 'अग्निसाक्षी' के सेट पर अक्षरा सिंह, एक्टर आकाश यादव के साथ वायरल हुई तस्वीर

भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी (Bhojpuri film Agnisakshi) के सेट से अक्षरा सिंह और आकाश यादव की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें दोनों काफी शानदार लुक में नजर आ रहे हैं.

  • स्वास्थ्य मंत्री का ताबड़तोड़ एक्शन, डॉ राकेश चौधरी सस्पेंड, विभागाध्यक्ष का काटा वेतन

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को रिम्स में ताबड़तोड़ एक्शन किया (Health Minister Action In RIMS Ranchi) . इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राकेश चौधरी (Dr Rakesh Chaudhary) को सस्पेंड कर दिया. वहीं विभागाध्यक्ष का एक महीने का वेतन काट लिया.

  • सीएम पर रघुवर दास ने साधा निशाना, बोले- ईडी को धमका रहे हैं हेमंत, कभी लालू भी भरते थे हुंकार, नतीजा सबको है मालूम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर रघुवर दास ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत ईडी को धमका रहे हैं, कभी लालू भी इसी तरह हुंकार भरते थे उनका नतीजा सबको मालूम है. (Hemant challenge to ED)

  • Old Pension Scheme: हाई कोर्ट ने नई पेंशन से पुरानी पेंशन में जाने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने का दिया निर्देश

न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) में शामिल होने की तिथि बढ़ाने का झारखंड हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश पर वित्त सचिव ने मौखिक रूप से कहा कि वह इसका निर्देश जारी करेंगे.

  • आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर

सेना की जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी (ED raid several locations in Jharkhand) है.

  • झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड

झारखंड में इनकम टैक्स की रेड जारी है. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर पड़ा है. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. इधर बोकारो में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.