ETV Bharat / state

TOP10@9PM: 3 घंटे में करोड़पति बन गया गरीब किसान का बेटा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - राजद की तुलना कुत्ते के पूंछ से

Dream 11 ने बदल दी किस्मत, 3 घंटे में करोड़पति बन गया गरीब किसान का बेटा,50 हजार का लोन चुकाने के लिए डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग, अब जेल में रहेंगे आरोपी, पंचतत्व में विलीन हुए टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई विधायक-मंत्री, कांटाटोली फ्लाइओवर तय समयसीमा पर होगा पूरा! सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, जल्द बजेगी नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी, दिसंबर में चुनाव होने के हैं आसार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 9:13 PM IST

  • Dream 11 ने बदल दी किस्मत, 3 घंटे में करोड़पति बन गया गरीब किसान का बेटा

ड्रीम-11 ऐप ने लातेहार में एक शख्स मंटू प्रसाद की किस्मत बदल दी. जिसके बाद वह करोड़पति बन गया (Latehar Mantu Prasad won one crore). मंटू प्रसाद ने Dream 11 नाम के गेमिंग ऐप में पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में टीम बनाई और 1 करोड़ रूपए का इनाम जीत लिया.

  • 50 हजार का लोन चुकाने के लिए डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग, अब जेल में रहेंगे आरोपी

गुमला में एडवास केयर अस्पताल संचालक डॉक्टर सौरभ प्रसाद (Extortion Demand From Doctor In Gumla) से रंगदारी मांगने के आरोपी अब जेल में रहेंगे. आरोपियों ने पीएलएफआई के अजय टाइगर के नाम से अस्पताल गेट पर पोस्टर चस्पा किया था.

  • VIDEO: बोकारो में 45 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

बोकारो के पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट डैम के किनारे मिर्जापुर गांव में 45 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है (Herd of elephants in Bokaro). हाथियों के जमा रहने से ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों का झुंड बोकारो जिला में प्रवेश होने के बाद गोमिया कसमार जारीडीह में भी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण हाथियों को आवाज देकर भगाने में भी लगे हुए हैं. लेकिन इसका कोई असर हाथियों के झुंड पर नहीं होता दिख रहा है. हाथियों के अचानक आ जाने से लोगों को फसल बर्बाद होने का भी डर सता रहा है. पहले यह हाथियों का झुंड रामगढ़ जिले में विचरण कर रहा था, लेकिन अब इसका प्रवेश पेटरवार प्रखंड के इलाके में हो गया है.

  • सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते के पूंछ से की, कहा- 'ये सुधरने वाली नहीं'

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरजेडी की तुलना कुत्ते की पूंछ से करते हुए उसके प्रत्याशियों को भ्रष्टाचारी और अपराधी होने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर-

  • साइबर क्रिमिनल का नया हथियार बना "ट्रेसलेस" लग्जरी वाहन बन रहे मददगार

साइबर अपराध पर ब्रेक के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए नए-नए प्लानिंग की जा रही है. लेकिन दूसरी तरफ साइबर अपराधी तू डाल डाल तो मैं पात पात को चरितार्थ करते हुए, पुलिस को झांसा देने के लिए हर दिन नई तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे हुए हैं. झारखंड के साइबर अपराधी (Cyber criminals of Jharkhand) अब लग्जरी वाहनों में घूम-घूम कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ताकि पुलिस उन्हें ट्रेस न कर पाए.

  • पलामू में खाद्यान्न घोटाला: कोविड-19 काल में अनाज पर दिखाई हाथ की सफाई, अब शुरू हुई वसूली की प्रक्रिया

पलामू में खाद्यान्न घोटाला मामले में (Palamu Food Scam) कार्रवाई शुरू हो गई है. 400 क्विंटल अनाज की हेराफेरी में आरोपी जनसेवक से वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले आरोपी को निलंबित कर दिया गया था.

  • Gujarat Bridge Collapse : पीएम मोदी ने किया मोरबी घटनास्थल का मुआयना, घायलों और पीड़ितों से पूछा हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) मंगलवार को मोरबी में उस जगह पहुंचे जहां हादसा हुआ था. काफी देर तक उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली. घायलों से मिलकर हाल जाना. एसपी ऑफिस पहुंचकर समीक्षा बैठक की. मोरबी में पुल टूटने से 135 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं.

  • पंचतत्व में विलीन हुए टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई विधायक-मंत्री

टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी मंगलवार को पंचतत्व में वीलीन हो गए (Former Tata Steel MD Dr JJ Irani cremation). बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से कॉरपोरेट जगत में शोक की लहर है. जेजे ईरानी अंतिम दर्शन के लिए कई मंत्री, विधायक समेत टाटा स्टील के तमाम पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे थे.

  • कांटाटोली फ्लाइओवर तय समयसीमा पर होगा पूरा! सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को कांटाटोली में बन रहे फ्लाइओवर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे (CM Hemant Soren inspected Kantatoli Flyover). निर्माण कार्य को देख सीएम ने संतोष जताया और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

  • जल्द बजेगी नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी, दिसंबर में चुनाव होने के हैं आसार, घोषणा इसी माह

झारखंड में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Jharkhand) दिसंबर के अंत में होने की संभावना है जिसकी औपचारिक घोषणा इसी महिने के अंत तक हो सकती है. यह पहला मौका होगा जब राज्य में सभी नगर निकाय चुनाव एक साथ होंगे.

  • Dream 11 ने बदल दी किस्मत, 3 घंटे में करोड़पति बन गया गरीब किसान का बेटा

ड्रीम-11 ऐप ने लातेहार में एक शख्स मंटू प्रसाद की किस्मत बदल दी. जिसके बाद वह करोड़पति बन गया (Latehar Mantu Prasad won one crore). मंटू प्रसाद ने Dream 11 नाम के गेमिंग ऐप में पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में टीम बनाई और 1 करोड़ रूपए का इनाम जीत लिया.

  • 50 हजार का लोन चुकाने के लिए डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग, अब जेल में रहेंगे आरोपी

गुमला में एडवास केयर अस्पताल संचालक डॉक्टर सौरभ प्रसाद (Extortion Demand From Doctor In Gumla) से रंगदारी मांगने के आरोपी अब जेल में रहेंगे. आरोपियों ने पीएलएफआई के अजय टाइगर के नाम से अस्पताल गेट पर पोस्टर चस्पा किया था.

  • VIDEO: बोकारो में 45 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

बोकारो के पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट डैम के किनारे मिर्जापुर गांव में 45 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है (Herd of elephants in Bokaro). हाथियों के जमा रहने से ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों का झुंड बोकारो जिला में प्रवेश होने के बाद गोमिया कसमार जारीडीह में भी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण हाथियों को आवाज देकर भगाने में भी लगे हुए हैं. लेकिन इसका कोई असर हाथियों के झुंड पर नहीं होता दिख रहा है. हाथियों के अचानक आ जाने से लोगों को फसल बर्बाद होने का भी डर सता रहा है. पहले यह हाथियों का झुंड रामगढ़ जिले में विचरण कर रहा था, लेकिन अब इसका प्रवेश पेटरवार प्रखंड के इलाके में हो गया है.

  • सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते के पूंछ से की, कहा- 'ये सुधरने वाली नहीं'

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरजेडी की तुलना कुत्ते की पूंछ से करते हुए उसके प्रत्याशियों को भ्रष्टाचारी और अपराधी होने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर-

  • साइबर क्रिमिनल का नया हथियार बना "ट्रेसलेस" लग्जरी वाहन बन रहे मददगार

साइबर अपराध पर ब्रेक के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए नए-नए प्लानिंग की जा रही है. लेकिन दूसरी तरफ साइबर अपराधी तू डाल डाल तो मैं पात पात को चरितार्थ करते हुए, पुलिस को झांसा देने के लिए हर दिन नई तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे हुए हैं. झारखंड के साइबर अपराधी (Cyber criminals of Jharkhand) अब लग्जरी वाहनों में घूम-घूम कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ताकि पुलिस उन्हें ट्रेस न कर पाए.

  • पलामू में खाद्यान्न घोटाला: कोविड-19 काल में अनाज पर दिखाई हाथ की सफाई, अब शुरू हुई वसूली की प्रक्रिया

पलामू में खाद्यान्न घोटाला मामले में (Palamu Food Scam) कार्रवाई शुरू हो गई है. 400 क्विंटल अनाज की हेराफेरी में आरोपी जनसेवक से वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले आरोपी को निलंबित कर दिया गया था.

  • Gujarat Bridge Collapse : पीएम मोदी ने किया मोरबी घटनास्थल का मुआयना, घायलों और पीड़ितों से पूछा हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) मंगलवार को मोरबी में उस जगह पहुंचे जहां हादसा हुआ था. काफी देर तक उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली. घायलों से मिलकर हाल जाना. एसपी ऑफिस पहुंचकर समीक्षा बैठक की. मोरबी में पुल टूटने से 135 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं.

  • पंचतत्व में विलीन हुए टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई विधायक-मंत्री

टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी मंगलवार को पंचतत्व में वीलीन हो गए (Former Tata Steel MD Dr JJ Irani cremation). बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से कॉरपोरेट जगत में शोक की लहर है. जेजे ईरानी अंतिम दर्शन के लिए कई मंत्री, विधायक समेत टाटा स्टील के तमाम पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे थे.

  • कांटाटोली फ्लाइओवर तय समयसीमा पर होगा पूरा! सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को कांटाटोली में बन रहे फ्लाइओवर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे (CM Hemant Soren inspected Kantatoli Flyover). निर्माण कार्य को देख सीएम ने संतोष जताया और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

  • जल्द बजेगी नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी, दिसंबर में चुनाव होने के हैं आसार, घोषणा इसी माह

झारखंड में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Jharkhand) दिसंबर के अंत में होने की संभावना है जिसकी औपचारिक घोषणा इसी महिने के अंत तक हो सकती है. यह पहला मौका होगा जब राज्य में सभी नगर निकाय चुनाव एक साथ होंगे.

Last Updated : Nov 1, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.