ETV Bharat / state

TOP10@9AM: दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - नाबालिग बच्ची को आइटम कहना पड़ा भारी

दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत, आंशिक सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक पक्ष, कब है अगला सूर्यग्रहण, जानिए खगोलीय जानकार सारिका से, सूर्यग्रहण स्पेशल Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल, दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

top ten news jharkhand
top ten news jharkhand
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 9:00 AM IST

  • दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लग गई. इस आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे दोनों बस के ड्राइवर और खलासी थे (Driver and conductor burnt alive in bus).

  • आंशिक सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक पक्ष, कब है अगला सूर्यग्रहण, जानिए खगोलीय जानकार सारिका से

National Award winner Sarika Gharu ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दो सप्ताह बाद या पहले हमेशा चंद्र ग्रहण होता ही है. यह कोई पहली बार होने वाली घटना नहीं है. इसलिये इसके दुष्प्रभावों की बातें ठीक नहीं हैं. सारिका घारू ने बताया कि इस ग्रहण को देखने से चूके तो अगला ऐसा सूर्य ग्रहण भारत में 2027 में होगा.

  • सूर्यग्रहण स्पेशल Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी आज का राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. October Daily Horoscope.

  • दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

बोकारो के सदमा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

  • नाबालिग बच्ची को आइटम कहना पड़ा भारी, कोर्ट ने सिखाया ये सबक

14 जुलाई 2015 को घटित एक वारदात में मुंबई की एक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सड़क के किनारे रोमियो को सबक देने की जरूरत है. मुंबई की अदालत ने लड़की को परेशान करने के लिए आदमी 1.5 साल के लिए जेल भेज दिया.

  • झारखंड में धूमधाम से की गई मां काली की पूजा, देर रात तक पंडालों में लगी रही भक्तों की भीड़

रांची में दिवाली के साथ काली पूजा भी धूमधाम से मनाई गई. कई स्थानों पर देर रात तक पूजा होती रही और श्रद्धालु भक्ति भाव से मां का आशीर्वाद लेने पहुंचते रहे (Maa Kali worshiped in Ranchi).

  • गिरिडीह में मां काली के तीन रूप देखने उमड़े भक्त, रातभर होती रही आराधना

गिरिडीह में काली पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई (Kali Puja celebration in giridih) . यहां मकतपुर स्थित बंगाली स्कूल परिसर में मां की प्रतिमा स्थापित की गई जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां काली का आशीर्वाद लिया.

  • कोलकाता के पास लेदर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग

कोलकाता के पास बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

  • भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

झारखंड में अमानवीय घटना घटी है (Inhuman Incident Jharkhand). जामताड़ा में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा (Beating Young Man Case) है.

  • झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला: ठगों के पास मिली SBI कस्टमर, व्यापारियों समेत 4 लाख लोगों की फाइनेंशियल डिटेल्स

झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला सामने (Data Leak Jharkhand Case) आया है. एसबीआई कस्टमर, कारोबारियों, आईटी कर्मचारियों समेत 4 लाख लोगों का गोपनीय डेटा बाजार में आ चुका है. इसका खुलासा झारखंड में दो साइबर ठगों की गिरफ्तारी (Cyber criminals arrested in Giridih) से हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

  • दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लग गई. इस आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे दोनों बस के ड्राइवर और खलासी थे (Driver and conductor burnt alive in bus).

  • आंशिक सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक पक्ष, कब है अगला सूर्यग्रहण, जानिए खगोलीय जानकार सारिका से

National Award winner Sarika Gharu ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दो सप्ताह बाद या पहले हमेशा चंद्र ग्रहण होता ही है. यह कोई पहली बार होने वाली घटना नहीं है. इसलिये इसके दुष्प्रभावों की बातें ठीक नहीं हैं. सारिका घारू ने बताया कि इस ग्रहण को देखने से चूके तो अगला ऐसा सूर्य ग्रहण भारत में 2027 में होगा.

  • सूर्यग्रहण स्पेशल Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी आज का राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. October Daily Horoscope.

  • दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

बोकारो के सदमा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

  • नाबालिग बच्ची को आइटम कहना पड़ा भारी, कोर्ट ने सिखाया ये सबक

14 जुलाई 2015 को घटित एक वारदात में मुंबई की एक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सड़क के किनारे रोमियो को सबक देने की जरूरत है. मुंबई की अदालत ने लड़की को परेशान करने के लिए आदमी 1.5 साल के लिए जेल भेज दिया.

  • झारखंड में धूमधाम से की गई मां काली की पूजा, देर रात तक पंडालों में लगी रही भक्तों की भीड़

रांची में दिवाली के साथ काली पूजा भी धूमधाम से मनाई गई. कई स्थानों पर देर रात तक पूजा होती रही और श्रद्धालु भक्ति भाव से मां का आशीर्वाद लेने पहुंचते रहे (Maa Kali worshiped in Ranchi).

  • गिरिडीह में मां काली के तीन रूप देखने उमड़े भक्त, रातभर होती रही आराधना

गिरिडीह में काली पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई (Kali Puja celebration in giridih) . यहां मकतपुर स्थित बंगाली स्कूल परिसर में मां की प्रतिमा स्थापित की गई जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां काली का आशीर्वाद लिया.

  • कोलकाता के पास लेदर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग

कोलकाता के पास बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

  • भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

झारखंड में अमानवीय घटना घटी है (Inhuman Incident Jharkhand). जामताड़ा में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा (Beating Young Man Case) है.

  • झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला: ठगों के पास मिली SBI कस्टमर, व्यापारियों समेत 4 लाख लोगों की फाइनेंशियल डिटेल्स

झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला सामने (Data Leak Jharkhand Case) आया है. एसबीआई कस्टमर, कारोबारियों, आईटी कर्मचारियों समेत 4 लाख लोगों का गोपनीय डेटा बाजार में आ चुका है. इसका खुलासा झारखंड में दो साइबर ठगों की गिरफ्तारी (Cyber criminals arrested in Giridih) से हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.