ETV Bharat / state

TOP10@9PM: भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, कोलकाता के पास लेदर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला: ठगों के पास मिली SBI कस्टमर, व्यापारियों समेत 4 लाख लोगों की फाइनेंशियल डिटेल्स, कोहली की दोतरफा मार! पाकिस्तान की हार से रांची के सट्टाबाजों की टूटी कमर, जुआ का बदला ट्रेंड, भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 9:02 PM IST

  • कोलकाता के पास लेदर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग

कोलकाता के पास बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

  • भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

झारखंड में अमानवीय घटना घटी है (Inhuman Incident Jharkhand). जामताड़ा में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा (Beating Young Man Case) है.

  • रांची में दिवाली पर चीनी से बनी खिलौने की बिक्री, पूजा के लिए 07 तरह अन्न भी खरीद रहे लोग

रांची में दिवाली पर चीनी से बनी खिलौने की बिक्री हो रही (Sale of toys made of sugar on Diwali in Ranchi) है. इसके अलावा घरौंदा भरने की परंपरा का निर्वहन करके लिए इस्तेमाल होने वाले 07 तरह के अन्न का भूंजा भी खूब बिक रहा है.

  • VIDEO: सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अमावस्या पर पूरी रात होगी पूजा

कार्तिक आमावस्या पर काली पूजा के मौके पर देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर (Rajrappa Maa Chhinnamastika Temple) श्रद्धालुओं के लिए पूरी रात खुला रहता है. मां का यह मंदिर तंत्र साधना और सिद्धि के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कार्तिक अमावस्या पर साधक यहां पहुंचकर मंदिर परिसर में साधना करते हैं. वहीं कई साधक आसपास के जंगलों में एकांत में गुप्त रूप से तंत्रमंत्र सिद्धि के लिए साधना करते हैं.

  • Video: रांची एसएसपी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली

रांची में हर तरफ दिपावली की धूम है. बच्चे अपने परिवार के साथ इसका खूब आनंद ले रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिन्हें अपने माता पिता का प्यार नहीं मिल पाता और वो अनाथ आश्रम में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में उनकी दिपावली को खास बनाने के लिए रांची एसएसपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बरियातू करुणा अनाथ आश्रम पहुंचे (Ranchi SSP celebrated Diwali with orphan children). एसएसपी और उनकी पत्नी ने बच्चों का हाल चाल लिया और फिर उन बच्चों के बीच मिठाइयां, चॉकलेट और पटाखे का वितरण किया.

  • झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला: ठगों के पास मिली SBI कस्टमर, व्यापारियों समेत 4 लाख लोगों की फाइनेंशियल डिटेल्स

झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला सामने (Data Leak Jharkhand Case) आया है. एसबीआई कस्टमर, कारोबारियों, आईटी कर्मचारियों समेत 4 लाख लोगों का गोपनीय डेटा बाजार में आ चुका है. इसका खुलासा झारखंड में दो साइबर ठगों की गिरफ्तारी (Cyber criminals arrested in Giridih) से हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

  • कोहली की दोतरफा मार! पाकिस्तान की हार से रांची के सट्टाबाजों की टूटी कमर, जुआ का बदला ट्रेंड

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान रांची सट्टेबाजों को करीब 15 करोड़ का चूना लगा है. आखिरी ओवर में मैच का रूख पलटने से सट्टेबाजों की कमर टूट गई है. दूसरी तरफ जुआरियों ने पुलिस से बचने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है.

  • भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

  • खूंटी में डबल मर्डर, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या

खूंटी में डबल मर्डर की घटना हुई है (double murder in khunti). घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है. जहां रुमुतकेल पंचायत के प्रधान और उनके दोस्त की हत्या कर दी गई है.

  • दिवाली में खेली खून की होली! धारदार हथियार से मारकर बुजुर्ग की हत्या

दिवाली के दिन लातेहार से हत्या की खबर आ रही है. जिला के मनिका थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है (Murder in Latehar). बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • कोलकाता के पास लेदर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग

कोलकाता के पास बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

  • भीड़ की बर्बरताः बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

झारखंड में अमानवीय घटना घटी है (Inhuman Incident Jharkhand). जामताड़ा में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा (Beating Young Man Case) है.

  • रांची में दिवाली पर चीनी से बनी खिलौने की बिक्री, पूजा के लिए 07 तरह अन्न भी खरीद रहे लोग

रांची में दिवाली पर चीनी से बनी खिलौने की बिक्री हो रही (Sale of toys made of sugar on Diwali in Ranchi) है. इसके अलावा घरौंदा भरने की परंपरा का निर्वहन करके लिए इस्तेमाल होने वाले 07 तरह के अन्न का भूंजा भी खूब बिक रहा है.

  • VIDEO: सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अमावस्या पर पूरी रात होगी पूजा

कार्तिक आमावस्या पर काली पूजा के मौके पर देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर (Rajrappa Maa Chhinnamastika Temple) श्रद्धालुओं के लिए पूरी रात खुला रहता है. मां का यह मंदिर तंत्र साधना और सिद्धि के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कार्तिक अमावस्या पर साधक यहां पहुंचकर मंदिर परिसर में साधना करते हैं. वहीं कई साधक आसपास के जंगलों में एकांत में गुप्त रूप से तंत्रमंत्र सिद्धि के लिए साधना करते हैं.

  • Video: रांची एसएसपी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली

रांची में हर तरफ दिपावली की धूम है. बच्चे अपने परिवार के साथ इसका खूब आनंद ले रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिन्हें अपने माता पिता का प्यार नहीं मिल पाता और वो अनाथ आश्रम में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में उनकी दिपावली को खास बनाने के लिए रांची एसएसपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बरियातू करुणा अनाथ आश्रम पहुंचे (Ranchi SSP celebrated Diwali with orphan children). एसएसपी और उनकी पत्नी ने बच्चों का हाल चाल लिया और फिर उन बच्चों के बीच मिठाइयां, चॉकलेट और पटाखे का वितरण किया.

  • झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला: ठगों के पास मिली SBI कस्टमर, व्यापारियों समेत 4 लाख लोगों की फाइनेंशियल डिटेल्स

झारखंड में डेटा लीक का सनसनीखेज मामला सामने (Data Leak Jharkhand Case) आया है. एसबीआई कस्टमर, कारोबारियों, आईटी कर्मचारियों समेत 4 लाख लोगों का गोपनीय डेटा बाजार में आ चुका है. इसका खुलासा झारखंड में दो साइबर ठगों की गिरफ्तारी (Cyber criminals arrested in Giridih) से हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

  • कोहली की दोतरफा मार! पाकिस्तान की हार से रांची के सट्टाबाजों की टूटी कमर, जुआ का बदला ट्रेंड

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान रांची सट्टेबाजों को करीब 15 करोड़ का चूना लगा है. आखिरी ओवर में मैच का रूख पलटने से सट्टेबाजों की कमर टूट गई है. दूसरी तरफ जुआरियों ने पुलिस से बचने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है.

  • भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

  • खूंटी में डबल मर्डर, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या

खूंटी में डबल मर्डर की घटना हुई है (double murder in khunti). घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है. जहां रुमुतकेल पंचायत के प्रधान और उनके दोस्त की हत्या कर दी गई है.

  • दिवाली में खेली खून की होली! धारदार हथियार से मारकर बुजुर्ग की हत्या

दिवाली के दिन लातेहार से हत्या की खबर आ रही है. जिला के मनिका थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है (Murder in Latehar). बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.