ETV Bharat / state

TOP10@3PM: COVID-19 mRNA के टीके से हृदय संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ता है, जानें अब तक की बड़ी खबरें

COVID-19 mRNA के टीके से हृदय संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है: फ्लोरिडा सर्जन जनरल,आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारने के बाद राहुल गांधी ने शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, Women's Asia Cup : अपनी टॉप पोजिशन बचाने के लिए टीम इडिया लगाएगी जोर... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:03 PM IST

  • COVID-19 mRNA के टीके से हृदय संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है: फ्लोरिडा सर्जन जनरल

फ्लोरिडा सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ ए लाडापो ने शनिवार (स्थानीय समय) को mRNA COVID-19 टीके प्राप्त करने के खिलाफ सिफारिश की. खास तौर से 18 से 39 वर्ष की आयु के पुरुषों के लिए क्योंकि इससे हृदय संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है. Covid 19 mrna vaccines increase risk of cardiac related death .

  • आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारने के बाद राहुल गांधी ने शुरू की भारत जोड़ो यात्रा

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ी यात्रा फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का एक महीना पूरा हो चुका है. राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम मांडया जिले में स्थित आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारी.

  • Women's Asia Cup : अपनी टॉप पोजिशन बचाने के लिए टीम इडिया लगाएगी जोर

महिला एशिया कप 2022 में आज भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बना सकती है..

  • PFI पर बोले राहुल गांधी, नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएफआई पर अपनी राय रखी.

  • लातेहार में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस हिरासत में 10 आरोपी

लातेहार में गैंगरेप की घटना (gang rape in Latehar) सामने आई है. यहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ (gang rape with minor) है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये पूरा मामला लातेहार थाना क्षेत्र का है.

  • एक और अग्निकांड! पिता ने बेटी को जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जली बच्ची

दुमका के बाद अब लोहरदगा में अग्निकांड हुआ है. लोहरदगा में एक शराबी पिता ने बेटी को जिंदा जलाया (father burnt alive daughter) है. इस घटना में बच्ची 80 फीसदी तक जल गयी है. गंभीर हालत में रांची के रिम्स में उसका इलाज किया जा रहा है. ये घटना किस्को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव की है.

  • दुमका के भालकी गांव लाया गया मारुति का पार्थिव शरीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया रोड जाम

दुमका पेट्रोल कांड में मारी गयी मारुति का पार्थिव शरीर उसके गांव भालकी लाया (girl dead body of brought to Bhalki village) गया. शव देखकर परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों में गम और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है. हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने दुमका भागलपुर मेन रोड नौनिहाट के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया है.

  • लातेहार में सीआरपीएफ जवान की मौत, खुद की राइफल से लगी गोली

लातेहार में सीआरपीएफ जवान की मौत (CRPF jawan died in Latehar) हो गयी है. खुद की राइफल से गोली लगने से मौत हुई (CRPF jawan died due to shot with own rifle) है. जवान का नाम मेराजुद्दीन है और वो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए पूरे मामले की जांच की बात कही है.

  • Air Force Day 2022: इंडियन एयरफोर्स 90वां स्थापना दिवस आज, रंगारंग कार्यक्रम शुरू

वायुसेना आज 90वां एयर फोर्स डे मना रही (Air Force Day 2022) है. सुबह 9 बजे से परेड शुरू हो चुकी है. दोपहर में फ्लाई पास्ट किया जाएगा.

  • Ind vs SA 2nd ODI in Ranchi: जेएससीए ग्राउंड में मैच प्रैक्टिस, दोनों टीमों के तय हैं टाइम शिड्यूल

रांची में क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. इस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की मैच प्रैक्टिस (India and South Africa team match practice) करेंगे. इसको लेकर जेएससीए ग्राउंड में दोनों टीमों के अभ्यास के लिए टाइम शिड्यूल किया गया है.

  • COVID-19 mRNA के टीके से हृदय संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है: फ्लोरिडा सर्जन जनरल

फ्लोरिडा सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ ए लाडापो ने शनिवार (स्थानीय समय) को mRNA COVID-19 टीके प्राप्त करने के खिलाफ सिफारिश की. खास तौर से 18 से 39 वर्ष की आयु के पुरुषों के लिए क्योंकि इससे हृदय संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है. Covid 19 mrna vaccines increase risk of cardiac related death .

  • आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारने के बाद राहुल गांधी ने शुरू की भारत जोड़ो यात्रा

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ी यात्रा फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का एक महीना पूरा हो चुका है. राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम मांडया जिले में स्थित आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारी.

  • Women's Asia Cup : अपनी टॉप पोजिशन बचाने के लिए टीम इडिया लगाएगी जोर

महिला एशिया कप 2022 में आज भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बना सकती है..

  • PFI पर बोले राहुल गांधी, नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएफआई पर अपनी राय रखी.

  • लातेहार में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस हिरासत में 10 आरोपी

लातेहार में गैंगरेप की घटना (gang rape in Latehar) सामने आई है. यहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ (gang rape with minor) है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये पूरा मामला लातेहार थाना क्षेत्र का है.

  • एक और अग्निकांड! पिता ने बेटी को जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जली बच्ची

दुमका के बाद अब लोहरदगा में अग्निकांड हुआ है. लोहरदगा में एक शराबी पिता ने बेटी को जिंदा जलाया (father burnt alive daughter) है. इस घटना में बच्ची 80 फीसदी तक जल गयी है. गंभीर हालत में रांची के रिम्स में उसका इलाज किया जा रहा है. ये घटना किस्को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव की है.

  • दुमका के भालकी गांव लाया गया मारुति का पार्थिव शरीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया रोड जाम

दुमका पेट्रोल कांड में मारी गयी मारुति का पार्थिव शरीर उसके गांव भालकी लाया (girl dead body of brought to Bhalki village) गया. शव देखकर परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों में गम और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है. हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने दुमका भागलपुर मेन रोड नौनिहाट के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया है.

  • लातेहार में सीआरपीएफ जवान की मौत, खुद की राइफल से लगी गोली

लातेहार में सीआरपीएफ जवान की मौत (CRPF jawan died in Latehar) हो गयी है. खुद की राइफल से गोली लगने से मौत हुई (CRPF jawan died due to shot with own rifle) है. जवान का नाम मेराजुद्दीन है और वो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए पूरे मामले की जांच की बात कही है.

  • Air Force Day 2022: इंडियन एयरफोर्स 90वां स्थापना दिवस आज, रंगारंग कार्यक्रम शुरू

वायुसेना आज 90वां एयर फोर्स डे मना रही (Air Force Day 2022) है. सुबह 9 बजे से परेड शुरू हो चुकी है. दोपहर में फ्लाई पास्ट किया जाएगा.

  • Ind vs SA 2nd ODI in Ranchi: जेएससीए ग्राउंड में मैच प्रैक्टिस, दोनों टीमों के तय हैं टाइम शिड्यूल

रांची में क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. इस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की मैच प्रैक्टिस (India and South Africa team match practice) करेंगे. इसको लेकर जेएससीए ग्राउंड में दोनों टीमों के अभ्यास के लिए टाइम शिड्यूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.