ETV Bharat / state

Top10@5PM: दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप न्यूज

दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, पवित्र स्थल को अशुद्ध करने का प्रयास, प्रशासन ने संभाला मोर्चा, छत्तीसगढ़ में बकरी की चोरी! झारखंड में घुसकर भीड़ ने ले ली एक शख्स की जान, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस, JK DG Jail murdered : जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक की हत्या, घरेलू सहायक गिरफ्तार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:06 PM IST

  • दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, पवित्र स्थल को अशुद्ध करने का प्रयास, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह खुट्टा में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया (Attempt To Spoiled Atmosphere In Giridih). हालांकि पुलिस और जनप्रतिनिधियों की तत्परता से मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा और उसे कंट्रोल कर लिया गया.

  • छत्तीसगढ़ में बकरी की चोरी! झारखंड में घुसकर भीड़ ने ले ली एक शख्स की जान, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस

छत्तीसगढ़ में बकरी चोरी के शक लोगों ने झारखंड में घुसकर बेरहमी से पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी (Theft in Chhattisgarh murder in Jharkhand). इस मामले की जांच झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की पुलिस कर रही है.

  • JK DG Jail murdered : जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक की हत्या, घरेलू सहायक गिरफ्तार

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से ही फरार यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ शुरू हो गई है. JK DG Jail murdered.

  • Jashpur Crime News: जशपुर से लगे झारखंड सीमा पर बकरी चोरी के बाद युवक की पीट पीटकर हत्या

Jashpur news: जशपुर से लगे झारखंड के गुमला जिले में बकरी चोरी के शक में सैकड़ों लोगों ने पीटकर युवक की हत्या कर दी. जशपुर और झारखंड पुलिस जांच कर रही है. murder on suspicion of goat theft in Jharkhand

  • बम की धमकी के बाद वायुसेना के विमानों ने भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ रहे ईरानी विमान का पीछा किया

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को जहाज पर बम होने की संभावना के बारे में इनपुट प्राप्त हुए. इसके बाद अलर्ट जारी किया गया. विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. विदेशी विमान चीन की ओर जा रहा था. यह भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था, जब विमान के साथ भारतीय वायु यातायात नियंत्रण से अलर्ट साझा किया गया था.हालांकि, बाद में बम की सूचना को अफवाह करार दे दिया गया.

  • पलामू में पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या

विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावगढ़ा के पंजरी के इलाके में अपराधियों ने पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है (PDS dealer shot dead in Palamu). घटना की जानकारी मिलने के बाद बिश्रामपुर थाना के पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है, पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

  • शक्ति के उपासक गोरखा जवानों की अनोखी पूजा, फायरिंग कर देते हैं मां को सलामी

रांची में जैप जवान अनोखे ढंग से दुर्गा पूजा करते हैं. यहां गोरखा जवान शस्त्रों की पूजा करते हैं. फायरिंग कर माता को सलामी दी जाती है. मान्यता है कि इस पूजा से उनके हथियार कभी धोखा नहीं देते

  • Navratri Kanya Pujan: कन्या पूजन से प्रसन्न होती है मां, ना करें ये गलती

नवरात्रि में कन्या पूजन (Kanya Pujan in Navratri) का खास महत्व होता है. कहते हैं कन्या पूजन से सुख और समृद्धि आती है. रांची के डोरंडा जैप वन में भी कन्या पूजन की अनोखी परंपरा है. आईए जानते हैं जैप वन में कन्या पूजन कैसे की जाती है, कन्या पूजन का महत्व (Significance of Kanya Pujan) क्या है, इसे कैसे करना चाहिए और पुरोहित इसे लेकर क्या कहते हैं.

  • माओवादियों का PFI कनेक्शन, प्रेस रिलीज जारी कर दिखाई सहानुभूति

माओवादियों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पीएफआई के प्रति सहानुभूति जताई है(Maoists issued press release in palamu ). प्रेस रिलीज में स्पष्ट रूप से पीएफआई पर प्रतिबंद का विरोध किया गया है(Maoists protest against ban on PFI ).

  • यहां पिछले 100 सालों से लगता है भूतों का मेला, देखने वालों के डर के मारे रौंगटे हो जाते हैं खड़े

नवरात्र के दौरान एक तरफ जहां लोग मां की आराधना करते हैं वहीं कुछ लोग इस दौरान जादू टोना भी करते हैं. इसके अलावा इस दौरान प्रेत बाधा भी दूर किया जाता है. पलामू के हैदर नगर में हर साल नवरात्र के समय प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए देश भर से लोग पहुंचते हैं (Bhoot mela in Haidar nagar).

  • दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, पवित्र स्थल को अशुद्ध करने का प्रयास, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह खुट्टा में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया (Attempt To Spoiled Atmosphere In Giridih). हालांकि पुलिस और जनप्रतिनिधियों की तत्परता से मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा और उसे कंट्रोल कर लिया गया.

  • छत्तीसगढ़ में बकरी की चोरी! झारखंड में घुसकर भीड़ ने ले ली एक शख्स की जान, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस

छत्तीसगढ़ में बकरी चोरी के शक लोगों ने झारखंड में घुसकर बेरहमी से पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी (Theft in Chhattisgarh murder in Jharkhand). इस मामले की जांच झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की पुलिस कर रही है.

  • JK DG Jail murdered : जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक की हत्या, घरेलू सहायक गिरफ्तार

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से ही फरार यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ शुरू हो गई है. JK DG Jail murdered.

  • Jashpur Crime News: जशपुर से लगे झारखंड सीमा पर बकरी चोरी के बाद युवक की पीट पीटकर हत्या

Jashpur news: जशपुर से लगे झारखंड के गुमला जिले में बकरी चोरी के शक में सैकड़ों लोगों ने पीटकर युवक की हत्या कर दी. जशपुर और झारखंड पुलिस जांच कर रही है. murder on suspicion of goat theft in Jharkhand

  • बम की धमकी के बाद वायुसेना के विमानों ने भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ रहे ईरानी विमान का पीछा किया

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को जहाज पर बम होने की संभावना के बारे में इनपुट प्राप्त हुए. इसके बाद अलर्ट जारी किया गया. विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. विदेशी विमान चीन की ओर जा रहा था. यह भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था, जब विमान के साथ भारतीय वायु यातायात नियंत्रण से अलर्ट साझा किया गया था.हालांकि, बाद में बम की सूचना को अफवाह करार दे दिया गया.

  • पलामू में पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या

विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावगढ़ा के पंजरी के इलाके में अपराधियों ने पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है (PDS dealer shot dead in Palamu). घटना की जानकारी मिलने के बाद बिश्रामपुर थाना के पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है, पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

  • शक्ति के उपासक गोरखा जवानों की अनोखी पूजा, फायरिंग कर देते हैं मां को सलामी

रांची में जैप जवान अनोखे ढंग से दुर्गा पूजा करते हैं. यहां गोरखा जवान शस्त्रों की पूजा करते हैं. फायरिंग कर माता को सलामी दी जाती है. मान्यता है कि इस पूजा से उनके हथियार कभी धोखा नहीं देते

  • Navratri Kanya Pujan: कन्या पूजन से प्रसन्न होती है मां, ना करें ये गलती

नवरात्रि में कन्या पूजन (Kanya Pujan in Navratri) का खास महत्व होता है. कहते हैं कन्या पूजन से सुख और समृद्धि आती है. रांची के डोरंडा जैप वन में भी कन्या पूजन की अनोखी परंपरा है. आईए जानते हैं जैप वन में कन्या पूजन कैसे की जाती है, कन्या पूजन का महत्व (Significance of Kanya Pujan) क्या है, इसे कैसे करना चाहिए और पुरोहित इसे लेकर क्या कहते हैं.

  • माओवादियों का PFI कनेक्शन, प्रेस रिलीज जारी कर दिखाई सहानुभूति

माओवादियों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पीएफआई के प्रति सहानुभूति जताई है(Maoists issued press release in palamu ). प्रेस रिलीज में स्पष्ट रूप से पीएफआई पर प्रतिबंद का विरोध किया गया है(Maoists protest against ban on PFI ).

  • यहां पिछले 100 सालों से लगता है भूतों का मेला, देखने वालों के डर के मारे रौंगटे हो जाते हैं खड़े

नवरात्र के दौरान एक तरफ जहां लोग मां की आराधना करते हैं वहीं कुछ लोग इस दौरान जादू टोना भी करते हैं. इसके अलावा इस दौरान प्रेत बाधा भी दूर किया जाता है. पलामू के हैदर नगर में हर साल नवरात्र के समय प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए देश भर से लोग पहुंचते हैं (Bhoot mela in Haidar nagar).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.