ETV Bharat / state

TOP10@5PM: घाटशिला में रांची के जमीन व्यवसायी पर फायरिंग, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:10 PM IST

घाटशिला में रांची के जमीन व्यवसायी पर फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और ड्राइवर जख्मी, ट्राइबल बच्चियों के सपनों को मिली उड़ान, ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने होसूर के लिए किया रवाना, 36वें राष्ट्रीय खेल के लिए हॉकी झारखंड पूरी तरह तैयार, 42 सदस्यीय महिला और पुरुष खिलाड़ी राजकोट रवाना...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • घाटशिला में रांची के जमीन व्यवसायी पर फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और ड्राइवर जख्मी

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला में अपराधियों ने रांची के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी (Ranchi property dealer shot in Ghatshila) है. जमीन व्यवसायी पर फायरिंग में उनका ड्राइवर भी जख्मी हुआ है. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मौदाशोली के पास ये घटना हुई है.

  • ट्राइबल बच्चियों के सपनों को मिली उड़ान, ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने होसूर के लिए किया रवाना

झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से तमिलनाडु के सफर पर निकलीं जनजातीय बच्चियों को सपनों का उड़ान देने में केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाई है. मंगलवार को हटिया स्टेशन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने तमिलनाडु के होसूर के लिए चयनित करीब 900 बच्चियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखार रवाना किया (Jharkhand tribal girls to Tamil Nadu for training).

  • 36वें राष्ट्रीय खेल के लिए हॉकी झारखंड पूरी तरह तैयार, 42 सदस्यीय महिला और पुरुष खिलाड़ी राजकोट रवाना

गुजरात के राजकोट में 29 से 12 अक्टूबर कर 36वां राष्ट्रीय खेल 2022 (36th National Games 2022) आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखंड के खिलाड़ी रवाना हो गए (Jharkhand Hockey team leaves for Rajkot). इनमें झारखंड हॉकी के 42 सदस्यीय टीम भी शामिल है.

  • Witchcraft in Ranchi: डायन बताकर भतीजे ने की चाची की हत्या

रांची में डायन बिसाही का मामला सामने आया है. तमाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने डायन बताकर चाची की हत्या (Nephew murdered aunt for witchcraft) कर दी है. मामले में पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में आरोपी भतीजा गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • Crime News Ranchi: मौसीबाड़ी के पास मिला पेड़ से लटका शव, गोलीबारी में जख्मी शख्स रिम्स में भर्ती

राजधानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के पास पेड़ से लटका शव बरामद (dead body found in Ranchi) होने से लोगों में दहशत है. वहीं फायरिंग में जख्मी हुए रांची के एक शख्स को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

  • कोडरमा के ग्रामीण इलाकों में भी डांडिया की धूम, गुजराती गानों पर जमकर कर थिरक रहीं महिलाएं

कोडरमा: महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसा डांडिया कल्चर अब कोडरमा के ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है. नवरात्र शुरू होते ही डांडिया की धूम शुरू हो गई है. कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में ग्रामीण महिलाओं के बीच डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है (Dandiya competition in Chandwa block of Koderma). जिसमें 10-10 महिलाओं का ग्रुप भाग ले रहा है.

  • पीएम मोदी ने टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टोक्यो पहुंच गये हैं.

  • PFI क्रैकडाउन पार्ट 2 : छह राज्यों में छापेमारी, सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

NIA की PFI के खिलाफ कार्रवाई जारी है. 8 राज्यों के 25 से ज्यादा ठिकानों पर फिर रेड मारी गई है. यह दूसरे राउंड की रेड बताई जा रही है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसियों राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर कई राज्यों में छापेमारी की.

  • हेमंत सोरेन और रघुवर दास को समन करे ईडी, दोनों के कार्यकाल में हुए हैं घोटाले, सरयू राय ने ईटीवी भारत को बताई वजह

विधायक सरयू राय ने अवैध माइनिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) को समन जारी करने की ईडी से मांग की है. उन्होंने कहा है कि खनन विभाग सीएम के पास ही होने की वजह से इनकी भी जिम्मेदारी बनती है.

  • देश में 118 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले सबसे कम

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बीते 24 घंटों में कम हुए हैं. भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 3,230 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण के चलते 32 लोगों की मौत भी हुई है.

  • घाटशिला में रांची के जमीन व्यवसायी पर फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और ड्राइवर जख्मी

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला में अपराधियों ने रांची के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी (Ranchi property dealer shot in Ghatshila) है. जमीन व्यवसायी पर फायरिंग में उनका ड्राइवर भी जख्मी हुआ है. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मौदाशोली के पास ये घटना हुई है.

  • ट्राइबल बच्चियों के सपनों को मिली उड़ान, ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने होसूर के लिए किया रवाना

झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से तमिलनाडु के सफर पर निकलीं जनजातीय बच्चियों को सपनों का उड़ान देने में केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाई है. मंगलवार को हटिया स्टेशन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने तमिलनाडु के होसूर के लिए चयनित करीब 900 बच्चियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखार रवाना किया (Jharkhand tribal girls to Tamil Nadu for training).

  • 36वें राष्ट्रीय खेल के लिए हॉकी झारखंड पूरी तरह तैयार, 42 सदस्यीय महिला और पुरुष खिलाड़ी राजकोट रवाना

गुजरात के राजकोट में 29 से 12 अक्टूबर कर 36वां राष्ट्रीय खेल 2022 (36th National Games 2022) आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखंड के खिलाड़ी रवाना हो गए (Jharkhand Hockey team leaves for Rajkot). इनमें झारखंड हॉकी के 42 सदस्यीय टीम भी शामिल है.

  • Witchcraft in Ranchi: डायन बताकर भतीजे ने की चाची की हत्या

रांची में डायन बिसाही का मामला सामने आया है. तमाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने डायन बताकर चाची की हत्या (Nephew murdered aunt for witchcraft) कर दी है. मामले में पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में आरोपी भतीजा गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • Crime News Ranchi: मौसीबाड़ी के पास मिला पेड़ से लटका शव, गोलीबारी में जख्मी शख्स रिम्स में भर्ती

राजधानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के पास पेड़ से लटका शव बरामद (dead body found in Ranchi) होने से लोगों में दहशत है. वहीं फायरिंग में जख्मी हुए रांची के एक शख्स को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

  • कोडरमा के ग्रामीण इलाकों में भी डांडिया की धूम, गुजराती गानों पर जमकर कर थिरक रहीं महिलाएं

कोडरमा: महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसा डांडिया कल्चर अब कोडरमा के ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है. नवरात्र शुरू होते ही डांडिया की धूम शुरू हो गई है. कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में ग्रामीण महिलाओं के बीच डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है (Dandiya competition in Chandwa block of Koderma). जिसमें 10-10 महिलाओं का ग्रुप भाग ले रहा है.

  • पीएम मोदी ने टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टोक्यो पहुंच गये हैं.

  • PFI क्रैकडाउन पार्ट 2 : छह राज्यों में छापेमारी, सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

NIA की PFI के खिलाफ कार्रवाई जारी है. 8 राज्यों के 25 से ज्यादा ठिकानों पर फिर रेड मारी गई है. यह दूसरे राउंड की रेड बताई जा रही है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसियों राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर कई राज्यों में छापेमारी की.

  • हेमंत सोरेन और रघुवर दास को समन करे ईडी, दोनों के कार्यकाल में हुए हैं घोटाले, सरयू राय ने ईटीवी भारत को बताई वजह

विधायक सरयू राय ने अवैध माइनिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) को समन जारी करने की ईडी से मांग की है. उन्होंने कहा है कि खनन विभाग सीएम के पास ही होने की वजह से इनकी भी जिम्मेदारी बनती है.

  • देश में 118 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले सबसे कम

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बीते 24 घंटों में कम हुए हैं. भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 3,230 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण के चलते 32 लोगों की मौत भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.