ETV Bharat / state

TOP10@5PM: झारखंड स्क्रैप पॉलिसी 2022 समेत जानें झारखंड की खबरें - टॉप टेन न्यूज झारखंड

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...झारखंड स्क्रैप पॉलिसी 2022: गाड़ियों को कबाड़ में देने पर नये वाहन के रजिस्ट्रेशन और टैक्स में मिलेगी 25 फीसदी छूट, रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, खटाल में मिले बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार, जानवरों को खिलाने की थी तैयारी, हिंदी दिवस: धनबाद रेल मंडल में राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन, DRM ने दिलाई शपथ, पलामू में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से दो की मौत,.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 5:02 PM IST

  • झारखंड स्क्रैप पॉलिसी 2022: गाड़ियों को कबाड़ में देने पर नये वाहन के रजिस्ट्रेशन और टैक्स में मिलेगी 25 फीसदी छूट

झारखंड सरकार ने नई स्क्रैप पॉलिसी 2022 (Scrap Policy 2022) की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत झारखंड में गाड़ियों को कबाड़ में तब्दील करने पर नये वाहन के रजिस्ट्रेशन और टैक्स (Vehicle Registration Tax) में 25 फीसदी तक छूट मिलेगी.

  • खटाल में मिले बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार, जानवरों को खिलाने की थी तैयारी

रांची में आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार खटाल में जानवरों को खिलाने की तैयारी थी, लेकिन ऐन मौके पर बीडीओ को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए पौष्टिक आहार को बरामद कर लिया (Nutritious food of children recovered from cowshed). हालांकि इस दौरान खटाल का मालिक भागने में कामयाब रहा.

  • रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई बनाया बंधक, पुलिस के समझाने के बाद छोड़ा

रांची में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की पिटाई की है (Three women beaten up for child theft) और उन्हें बंधक बना लिया है. इस मामले में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वे गांव में पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • हिंदी दिवस: धनबाद रेल मंडल में राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन, DRM ने दिलाई शपथ

धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय(Dhanbad Railway Division) में हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी को हिंदी में काम करने के लिए शपथ दिलाई गई.

  • पलामू में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से दो की मौत

पलामू में सड़क हादसे(Road accident in Palamu) में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा छतरपुर में हुआ है.

  • धनबाद में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल

धनबाद में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने एक चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर की वजह से ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया (Villagers caught bike thief in Dhanbad) और पुलिस के हवाले कर दिया.

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक, जातीय जनगणना पर सरकार ले सकती है फैसला

झारखंड कैबिनेट की बैठक (jharkhand cabinet meeting)आज होगी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. बैठक में जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा राज्य में मौजूदा सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

  • Health System in Jharkhand: देख रहे हैं न मंत्री जी, एमजीएम अस्पताल का हाल, नर्स इलाज छोड़ वार्ड से निकाल रही हैं पानी

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन यहां सबकुछ भगवान भरोसे ही है. ऐसा हम नहीं जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital in jamshedpur) की यह तस्वीर कह रही है.

  • डीजीपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा

झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन सजग हो गया है. आज डीजीपी नीरज सिन्हा ने हाई लेवल बैठक बुलाई है (High level meeting on law and order in Jharkhand), जिसमें सभी जिले के एसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे.

  • पितृपक्ष 2022 : 5वें दिन गया के ब्रह्म सरोवर में पिंडदान का विधान, पितरों को मिलता है बैकुंठ में स्थान

पितृ पक्ष 2022 (Pitru Paksha 2022) का आज पांचवा दिन है. इस दिन कुत्ता, कौआ और यम को उड़द के आटे का पिंडदान करने की मान्यता है. माना जाता है कि ऐसा करने से पितरों को बैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है. पढ़ें.

  • झारखंड स्क्रैप पॉलिसी 2022: गाड़ियों को कबाड़ में देने पर नये वाहन के रजिस्ट्रेशन और टैक्स में मिलेगी 25 फीसदी छूट

झारखंड सरकार ने नई स्क्रैप पॉलिसी 2022 (Scrap Policy 2022) की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत झारखंड में गाड़ियों को कबाड़ में तब्दील करने पर नये वाहन के रजिस्ट्रेशन और टैक्स (Vehicle Registration Tax) में 25 फीसदी तक छूट मिलेगी.

  • खटाल में मिले बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार, जानवरों को खिलाने की थी तैयारी

रांची में आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार खटाल में जानवरों को खिलाने की तैयारी थी, लेकिन ऐन मौके पर बीडीओ को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए पौष्टिक आहार को बरामद कर लिया (Nutritious food of children recovered from cowshed). हालांकि इस दौरान खटाल का मालिक भागने में कामयाब रहा.

  • रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई बनाया बंधक, पुलिस के समझाने के बाद छोड़ा

रांची में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की पिटाई की है (Three women beaten up for child theft) और उन्हें बंधक बना लिया है. इस मामले में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वे गांव में पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • हिंदी दिवस: धनबाद रेल मंडल में राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन, DRM ने दिलाई शपथ

धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय(Dhanbad Railway Division) में हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी को हिंदी में काम करने के लिए शपथ दिलाई गई.

  • पलामू में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से दो की मौत

पलामू में सड़क हादसे(Road accident in Palamu) में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा छतरपुर में हुआ है.

  • धनबाद में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल

धनबाद में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने एक चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर की वजह से ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया (Villagers caught bike thief in Dhanbad) और पुलिस के हवाले कर दिया.

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक, जातीय जनगणना पर सरकार ले सकती है फैसला

झारखंड कैबिनेट की बैठक (jharkhand cabinet meeting)आज होगी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. बैठक में जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा राज्य में मौजूदा सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

  • Health System in Jharkhand: देख रहे हैं न मंत्री जी, एमजीएम अस्पताल का हाल, नर्स इलाज छोड़ वार्ड से निकाल रही हैं पानी

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन यहां सबकुछ भगवान भरोसे ही है. ऐसा हम नहीं जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital in jamshedpur) की यह तस्वीर कह रही है.

  • डीजीपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा

झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन सजग हो गया है. आज डीजीपी नीरज सिन्हा ने हाई लेवल बैठक बुलाई है (High level meeting on law and order in Jharkhand), जिसमें सभी जिले के एसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे.

  • पितृपक्ष 2022 : 5वें दिन गया के ब्रह्म सरोवर में पिंडदान का विधान, पितरों को मिलता है बैकुंठ में स्थान

पितृ पक्ष 2022 (Pitru Paksha 2022) का आज पांचवा दिन है. इस दिन कुत्ता, कौआ और यम को उड़द के आटे का पिंडदान करने की मान्यता है. माना जाता है कि ऐसा करने से पितरों को बैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है. पढ़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.