ETV Bharat / state

Top10@3PM: जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो, धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र का मिला शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका, घर में घुसकर महिला को मारी गोली, साहिबगंज रुबिका हत्याकांडः पुलिस रिमांड पर दिलदार की मां और मेइनुल हक, पूछताछ में जुटी है एसआईटी, खूंटी में डंपर समेत 10 लाख की 78 पीस साल की लकड़ी जब्त, ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के मजदूर...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM में.

top news of Jharkhand
top news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 2:59 PM IST

  • जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो

रांची के रातू इलाके में बुधवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. दरअसल पीएलएफआई उग्रवादी जमीन पर कब्जे को लेकर (PLFI Militants Firing Over Land Grab) जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे.

  • धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र का मिला शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र (Student doing NCC training in Dhanbad) का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

  • साहिबगंज रुबिका हत्याकांडः पुलिस रिमांड पर दिलदार की मां और मेइनुल हक, पूछताछ में जुटी है एसआईटी

रुबिका हत्याकांड (Sahibganj Rubika murder case) के दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसमें बस स्टैंड किरानी मेइनुल हक मोमिन और दिलदार अंसारी की मां शामिल है. पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है.

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: मास्क लगकर पहुंचे माननीय, सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल

शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का पांचवें और अंतिम दिन (Last day of winter session) है. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरा को देखते हुए विधायक और मंत्री मास्क लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे.

  • गुमला: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

गुमला में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसे गोली मार (Woman shot after entering house in Gumla) दी. गोली उसके सीने में लगी. घटना गुमला थाना क्षेत्र के बड़ाईक मोहल्ला की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • खूंटी में डंपर समेत 10 लाख की 78 पीस साल की लकड़ी जब्त, पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई

खूंटी में अवैध साल लकड़ी से लदे एक डंपर को जब्त (Illegal Wood Dumper Seized in Khunti) किया गया है. जिस पर साल के 78 बोटा लदे थे. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. यह सफलता खूंटी जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से मिली है.

  • ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के मजदूर, मायूस परिजनों ने की घर वापसी की मांग

ताजिकिस्तान में झारखंड के मजदूरों के फंसे (Jharkhand workers trapped in Tajikistan) होने की सूचना से उनके परिजन परेशान हैं. मजदूर के परिजनों ने सरकार से घर वापसी की मांग की हैं. परिजनों ने कहा कि बकाया मजदूरी मिले या नहीं मिले. लेकिन उन्हें सकुशल वापस घर पहुंचा दें.

  • कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क, मंडाविया आज करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

मांडविया ने कहा कि चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं. उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का झारखंड दौरा, कड़िया मुंडा से करेंगे मुलाकात

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (BJP National Organization General Secretary) सुनील बंसल का तीन दिवसीय झारखंड दौरा है. इस दौरान खूंटी पहुंचेंगे और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के मुलाकात करेंगे. इसके बाद भगवान बिरसा के गांव भी जाएंगे.

  • सरायकेला में तालाब किनारे मिली अर्धनग्न अवस्था में चार साल की बच्ची, दुष्कर्म की आशंका

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित तालाब किनारे अर्धनग्न अवस्था में चार साल की बच्ची (Injured four year old girl) मिली है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और तत्काल इलाज के लिए बच्ची को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. पुलिस ने बच्ची की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी.

  • जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो

रांची के रातू इलाके में बुधवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. दरअसल पीएलएफआई उग्रवादी जमीन पर कब्जे को लेकर (PLFI Militants Firing Over Land Grab) जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे.

  • धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र का मिला शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

धनबाद में एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्र (Student doing NCC training in Dhanbad) का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

  • साहिबगंज रुबिका हत्याकांडः पुलिस रिमांड पर दिलदार की मां और मेइनुल हक, पूछताछ में जुटी है एसआईटी

रुबिका हत्याकांड (Sahibganj Rubika murder case) के दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसमें बस स्टैंड किरानी मेइनुल हक मोमिन और दिलदार अंसारी की मां शामिल है. पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है.

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: मास्क लगकर पहुंचे माननीय, सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल

शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का पांचवें और अंतिम दिन (Last day of winter session) है. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरा को देखते हुए विधायक और मंत्री मास्क लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे.

  • गुमला: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

गुमला में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसे गोली मार (Woman shot after entering house in Gumla) दी. गोली उसके सीने में लगी. घटना गुमला थाना क्षेत्र के बड़ाईक मोहल्ला की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • खूंटी में डंपर समेत 10 लाख की 78 पीस साल की लकड़ी जब्त, पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई

खूंटी में अवैध साल लकड़ी से लदे एक डंपर को जब्त (Illegal Wood Dumper Seized in Khunti) किया गया है. जिस पर साल के 78 बोटा लदे थे. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. यह सफलता खूंटी जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से मिली है.

  • ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के मजदूर, मायूस परिजनों ने की घर वापसी की मांग

ताजिकिस्तान में झारखंड के मजदूरों के फंसे (Jharkhand workers trapped in Tajikistan) होने की सूचना से उनके परिजन परेशान हैं. मजदूर के परिजनों ने सरकार से घर वापसी की मांग की हैं. परिजनों ने कहा कि बकाया मजदूरी मिले या नहीं मिले. लेकिन उन्हें सकुशल वापस घर पहुंचा दें.

  • कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क, मंडाविया आज करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

मांडविया ने कहा कि चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं. उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का झारखंड दौरा, कड़िया मुंडा से करेंगे मुलाकात

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (BJP National Organization General Secretary) सुनील बंसल का तीन दिवसीय झारखंड दौरा है. इस दौरान खूंटी पहुंचेंगे और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के मुलाकात करेंगे. इसके बाद भगवान बिरसा के गांव भी जाएंगे.

  • सरायकेला में तालाब किनारे मिली अर्धनग्न अवस्था में चार साल की बच्ची, दुष्कर्म की आशंका

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित तालाब किनारे अर्धनग्न अवस्था में चार साल की बच्ची (Injured four year old girl) मिली है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और तत्काल इलाज के लिए बच्ची को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. पुलिस ने बच्ची की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.