- चक्रवाती तूफान यास का आज भी झारखंड पर असर
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर झारखंड पर भी पड़ा. पिछले 3 दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. आज भी बारिश की संभावना है.
- आज जीएसटी काउंसिल की होगी बैठक
आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में जीवन रक्षक उपकरणों पर जीरो रेट टैक्स की मांग की जाएगी. करीब 7 महीने के बाद होने वाली GST परिषद की यह बैठक अहम मानी जा रही है.
- GST परिषद की बैठक में शामिल होंगे रामेश्वर उरांव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज GST परिषद की बैठक होगी. ऑनलाइन होने वाली इस बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव शामिल होंगे. इस दौरान झारखंड सरकार की तरफ से कोरोना के कारण पहले तिमाही में होने वाले जीएसटी मद के पैसों की भरपाई और केंद्र पर पूर्व के बकाये की मांग की जायेगी.
- अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में कई अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में विभिन्न मामलों में आरोपियों के दर्जनों अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी है.
- बंगाल-ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम
पीएम मोदी चक्रवात यास से प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के क्षेत्रों का आज दौरा करेंगे. इस दौरान चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का आंकलन करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पहले भुवनेश्वर पहुंचेंगे.
- शिक्षक बहाली मामले में होगी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई
करीब सवा लाख शिक्षक नियोजन मामले की सुनवाई आज पटना हाईकोर्ट में होगी. याचिका ब्लाइंड फेडरेशन की ओर से दायर की गई थी. बिहार सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने चीफ जस्टिस से ब्लाइंड केस की सुनवाई करने का अनुरोध किया था, ताकि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा सके.
- गांवों को विकसित करने को लेकर यूपी सीएम योगी आज देंगे विकास का मूलमंत्र
उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायतों में विकास कामों को आगे बढ़ाने को लेकर आज गांव की सरकार की पहली बैठक राज्य भर में आयोजित होगी. हालांकि, ग्राम पंचायतों का गठन नहीं होने के कारण 21 हजार ग्राम पंचायतों में बैठक नहीं होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों को विकास को लेकर मूल मंत्र देंगे.