ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi news

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...कोरोना को लेकर सीएम सोरेन कर रहे हैं सांसदों और विधायकों के साथ बैठक, घाटशिलाः नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा, 15 मई तक आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल, बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना, आदिवासी संगठनों ने की रूपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग, सीएम सोरेन का फूंका पुतला... ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3pM...

top-10-news-of-jharkhand
top-10-news-of-jharkhand
author img

By

Published : May 12, 2021, 3:07 PM IST

  • कोरोना को लेकर सीएम सोरेन कर रहे हैं सांसदों और विधायकों के साथ बैठक

रांची: कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में सांसदों और विधायक की ओर से राज्य सरकार को सुझाव दिए जा रहे हैं.

  • घाटशिलाः नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा

घाटशिला थाना क्षेत्र में 10 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी शिवचरण सोरेन उसी गांव का रहने वाला है. आरोपी की पत्नी और दो बेटियां भी हैं फिलहाल आरोपी को घाटशिला थाने में रखा गया है. पीड़ित के परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

  • 15 मई तक आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल, बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना

रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में मौसम में बदलाव के कारण 15 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्के दर्जे की बारिश भी रोज होने के आसार हैं.

  • आदिवासी संगठनों ने की रूपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग, सीएम सोरेन का फूंका पुतला

साहिबगंज पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में आदिवासी संगठन के लोग न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर आदिवासी संगठन के लोगों ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया है.

  • रांची: दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिले आर्थिक सहयोग, सुबोधकांत सहाय का सीएम से आग्रह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन किया है कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करें. साथ ही दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को आर्थिक सहयोग के लिए पहल की जाए.

  • पलामू: कोरोना मरीज की मौत के बाद बवाल, एमएमसीएच में मारपीट की तीसरी घटना

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो कोविड मरीज के मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई की और जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद नाराज स्वास्थ्यकर्मी कुछ देर के लिए हड़ताल पर चले गए थे. बाद में डीडीसी शेखर जमुआर, एसडीएम राजेश कुमार साह, सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम दीपक कुमार में समझाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी काम पर लौटे. पिछले एक पखवाड़े में एमएमसीएच में मारपीट और हंगामा की तीसरी घटना है.

  • झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 4,365 नए मामले, 103 लोगों की गई जान

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,365 नए केस मिले और 103 लोगों की जान गईं हैं. राज्य में अब तक 33,73,089 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 27,54,841 लोगों को पहला डोज और 6,18,248 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, 24 घंटे में 3.48 लाख नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.

  • 14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजी जाएगी

झारखंड सरकार 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 14 मई से वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है. मंगलवार को 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची. बुधवार से सभी जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी.

  • रांचीः ब्लैक फंगस मरीज की बिना आंख निकाले हुआ ऑपरेशन, बीमारी का बढ़ रहा प्रकोप

रांची के एक निजी क्लीनिक के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ समित लाल ने ब्लैक फंगस से ग्रसित एक व्यक्ति की बिना आंख निकाले सफल इलाज किया है. इसे चिकित्सा जगत की बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह झारखंड के लोगों के लिए राहत की बात है.

  • कोरोना को लेकर सीएम सोरेन कर रहे हैं सांसदों और विधायकों के साथ बैठक

रांची: कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में सांसदों और विधायक की ओर से राज्य सरकार को सुझाव दिए जा रहे हैं.

  • घाटशिलाः नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा

घाटशिला थाना क्षेत्र में 10 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी शिवचरण सोरेन उसी गांव का रहने वाला है. आरोपी की पत्नी और दो बेटियां भी हैं फिलहाल आरोपी को घाटशिला थाने में रखा गया है. पीड़ित के परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

  • 15 मई तक आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल, बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना

रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में मौसम में बदलाव के कारण 15 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्के दर्जे की बारिश भी रोज होने के आसार हैं.

  • आदिवासी संगठनों ने की रूपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग, सीएम सोरेन का फूंका पुतला

साहिबगंज पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में आदिवासी संगठन के लोग न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर आदिवासी संगठन के लोगों ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया है.

  • रांची: दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिले आर्थिक सहयोग, सुबोधकांत सहाय का सीएम से आग्रह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन किया है कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करें. साथ ही दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को आर्थिक सहयोग के लिए पहल की जाए.

  • पलामू: कोरोना मरीज की मौत के बाद बवाल, एमएमसीएच में मारपीट की तीसरी घटना

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो कोविड मरीज के मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई की और जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद नाराज स्वास्थ्यकर्मी कुछ देर के लिए हड़ताल पर चले गए थे. बाद में डीडीसी शेखर जमुआर, एसडीएम राजेश कुमार साह, सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम दीपक कुमार में समझाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी काम पर लौटे. पिछले एक पखवाड़े में एमएमसीएच में मारपीट और हंगामा की तीसरी घटना है.

  • झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 4,365 नए मामले, 103 लोगों की गई जान

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,365 नए केस मिले और 103 लोगों की जान गईं हैं. राज्य में अब तक 33,73,089 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 27,54,841 लोगों को पहला डोज और 6,18,248 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, 24 घंटे में 3.48 लाख नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.

  • 14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजी जाएगी

झारखंड सरकार 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 14 मई से वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है. मंगलवार को 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची. बुधवार से सभी जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी.

  • रांचीः ब्लैक फंगस मरीज की बिना आंख निकाले हुआ ऑपरेशन, बीमारी का बढ़ रहा प्रकोप

रांची के एक निजी क्लीनिक के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ समित लाल ने ब्लैक फंगस से ग्रसित एक व्यक्ति की बिना आंख निकाले सफल इलाज किया है. इसे चिकित्सा जगत की बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह झारखंड के लोगों के लिए राहत की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.