ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @9PM में पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात. शहीद मुन्ना यादव का अंतिम संस्कार. झारखंड मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज. तबलीगी जमात के 16 विदेशी मौलवियों की जमानत याचिका खारिज. दुमका मॉब लिंचिंग की घटना में 15 पर एफआईआर. फिया फाउंडेशन ने दिए 1.56 करोड़ के सुरक्षा किट.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 12, 2020, 9:06 PM IST

मगलवार को कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो गई है. मंगलवार को मिलनेवाले 6 मरीज हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के रहने वाले, जबकि एक रांची के हिंदपीढ़ी और एक गिरिडीह का रहने वाला हैं. विष्णुगड़ के पॉजिटिव मरीज मुंबई से लौटे हैं, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि कर दी है.

  • तबलीगी जमात के 16 विदेशी मौलवियों की जमानत याचिका खारिज

रांची में 16 जमातियों की जमानत याचिका पर न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए इन सभी विदेशियों की जमानत याचिका को खारिज किया है. ये सभी विदेशी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे.

  • दुमका मॉब लिंचिंग की घटना में 15 पर एफआईआर, तीन गिरफ्तार

सोमवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना में सुभान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.

  • फिया फाउंडेशन ने दिए 1.56 करोड़ के सुरक्षा किट

हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में फिया फाउंडेशन के झारखंड स्टेट हेड जॉनसन टोपनो ने मुलाकात की. इस दौरान टोपनो ने कोरोना वायरस के उपचार में क्रियाशील स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ 56 लाख रुपए से ज्यादा के व्यक्तिगत सुरक्षा किट राज्य सरकार को दिए.

  • वित्त मंत्री ने हेमंत को किया इशारा, कहा- लॉकडाउन 3 के बाद मिल सकती है रियायत

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन को इशारा करते हुए कहा कि लॉकडाउन तीन समाप्त होने के बाद राज्य सरकार कुछ रियायतें दे सकती है. उन्होंने कहा कि रियायत ग्रीन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले इलाकों में ही दी जाएंगी. इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर चर्चा हुई.

  • कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बदलाव की बयार

हिंदपीढ़ी से अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. नतीजा अब लोग डायल 100 पर कॉल करने वाले खुद में कोरोना का लक्षण बताते हैं. कॉल करने वाले बताते हैं कि उन्हें सर्दी-खांसी है. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. इन सूचनाओं पर पुलिस पूरी तरह गंभीर है.

  • प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. केंद्र और राज्य सरकार इसे निबटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस समय स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य लोग कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर इन कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया है.

  • ममता का आरोप- प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कुछ नहीं मिला

प्रधानमंत्री की राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असंतुष्‍ट हैं. उनका आरोप है कि इस बैठक में कुछ नहीं मिला और वह खाली रहा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने अब तक राज्य के 'कानूनी आर्थिक बकाये' का भुगतान नहीं किया है.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात

पीएम मोदी ने कहा कि यह 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है, इन सबके के जरिये देश के विभिन्न वर्गों और आर्थिक कड़ियों को जोड़ने में बल मिलेगा.

  • शहीद मुन्ना यादव का अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

शहीद मुन्ना यादव को मुनिलाल श्मशान घाट पर सीआरपीएफ के जवानों ने परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार अंतिम सलामी दी. आम लोगों ने भी नम आंखों से शहीद मुन्ना यादव को विदाई दी.

  • झारखंड मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज

मगलवार को कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो गई है. मंगलवार को मिलनेवाले 6 मरीज हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के रहने वाले, जबकि एक रांची के हिंदपीढ़ी और एक गिरिडीह का रहने वाला हैं. विष्णुगड़ के पॉजिटिव मरीज मुंबई से लौटे हैं, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि कर दी है.

  • तबलीगी जमात के 16 विदेशी मौलवियों की जमानत याचिका खारिज

रांची में 16 जमातियों की जमानत याचिका पर न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए इन सभी विदेशियों की जमानत याचिका को खारिज किया है. ये सभी विदेशी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे.

  • दुमका मॉब लिंचिंग की घटना में 15 पर एफआईआर, तीन गिरफ्तार

सोमवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना में सुभान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.

  • फिया फाउंडेशन ने दिए 1.56 करोड़ के सुरक्षा किट

हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में फिया फाउंडेशन के झारखंड स्टेट हेड जॉनसन टोपनो ने मुलाकात की. इस दौरान टोपनो ने कोरोना वायरस के उपचार में क्रियाशील स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ 56 लाख रुपए से ज्यादा के व्यक्तिगत सुरक्षा किट राज्य सरकार को दिए.

  • वित्त मंत्री ने हेमंत को किया इशारा, कहा- लॉकडाउन 3 के बाद मिल सकती है रियायत

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन को इशारा करते हुए कहा कि लॉकडाउन तीन समाप्त होने के बाद राज्य सरकार कुछ रियायतें दे सकती है. उन्होंने कहा कि रियायत ग्रीन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले इलाकों में ही दी जाएंगी. इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर चर्चा हुई.

  • कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बदलाव की बयार

हिंदपीढ़ी से अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. नतीजा अब लोग डायल 100 पर कॉल करने वाले खुद में कोरोना का लक्षण बताते हैं. कॉल करने वाले बताते हैं कि उन्हें सर्दी-खांसी है. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. इन सूचनाओं पर पुलिस पूरी तरह गंभीर है.

  • प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. केंद्र और राज्य सरकार इसे निबटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस समय स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य लोग कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर इन कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया है.

  • ममता का आरोप- प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कुछ नहीं मिला

प्रधानमंत्री की राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असंतुष्‍ट हैं. उनका आरोप है कि इस बैठक में कुछ नहीं मिला और वह खाली रहा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने अब तक राज्य के 'कानूनी आर्थिक बकाये' का भुगतान नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.