ETV Bharat / state

TOP 10 @10 AM जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - undefined

झारखंड में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले, गढ़वा के 20 मरीज. पलामू के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, गाजे बाजे के साथ भेजा जाएगा घर. 5.50 लाख लोगों ने किया झारखंड वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन, पलामू में नक्सलवादी हमले की खबर सामने आई, बाबूलाल ने लिखा CM को पत्र, कहा- सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, करें व्यवस्था. झारखंड की और भी बड़ी खबरें TOP 10@10 AM में पढ़ें.

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:01 AM IST

Updated : May 9, 2020, 10:02 AM IST

  • झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 154, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1886 की गई जान

शुक्रवार को झारखंड में अब तक के सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. रिम्स में कुल 455 लोगों का सैंपल जांच किया गया था, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक मरीज गिरिडीह का भी बताया जा रहा है जो शुक्रवार को मुंबई से लौटा था.झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो चुकी है. हालांकि इस मरीज की रिपोर्ट मुंबई में आई है. शुक्रवार को गढ़वा में 20 मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. वहीं कोडरमा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है.

  • झारखंड में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज, गढ़वा के 20 मरीज शामिल

रांची के बाद अब सबसे अधिक मरीज गढ़वा में हो चुके हैं. क्योंकि यहां सिर्फ शुक्रवार को 20 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ पूरे राज्य में कुल मरीजों की संख्या 154 हो चुकी है. बता दें कि अब तक 9220 लोगों को सरकार के द्वारा अपनी निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं 93512 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. झारखंड में पहली बार 1 दिन में अब तक का सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया हैं जो निश्चित रूप से पूरे राज्य के लिए चिंता की बात है.

  • पलामूः लॉकडाउन में माओवादियों का उत्पात, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका

जिले में माओवादियों में कहर बरपाया है. जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में माओवादियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका डाला. घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. 15 से 20 की संख्या में आए माओवादियो ने घटना को अंजाम दिया है. पोस्टर छोड़कर माओवादियों ने जिम्मेदारी ली है. सभी गाड़ियां स्टोन क्रशर माइंस की हैं.

  • 5.50 लाख लोगों ने किया झारखंड वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन, सीएम ने कहा- सबको लाएंगे वापस

प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड वापस आने के लिए लॉन्च किए गए ऐप में अबतक 5.50 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने ने कहा कि वह सभी आंकड़े नोडल ऑफिसरों को दे दिए गए हैं. विभिन्न राज्यों के नोडल पदाधिकारी के साथ संपर्क स्थापित कर मजदूरों को सुरक्षित झारखंड लाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों से ट्रेन झारखंड आ चुकी है. राज्य सरकार एक योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रवासियों को राज्य में वापस ला रही है.

झारखंड में 15 जून से पूरी तरह से स्कूल खोले जाने की संभावना, एक घंटा अधिक अधिक चलेंगी क्लासेस

कोरोना के कारण राज्य का शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार का प्रयास है किसी भी तरह छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो. माना जा रहा है कि प्रदेश में सरकारी स्कूल 1 जून से आंशिक रूप से और 15 जून से पूरी तरह खोले जा सकते हैं. इस सबंध में स्कूली शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है.

  • पलामू के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, गाजे बाजे के साथ भेजा जाएगा घर

पलामू के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. पलामू के तीन कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. पलामू में अब कोरोना मरीजों की संख्या घट कर पांच रह गई है.लेस्लीगंज के जुरू पंचायत के तीन कोरोना का दूसरा रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है. तीन दिन पहले सभी का पहला रिपोर्ट नेगेटिव आया था. तीनों मरीज पूरी तरह से स्वाथ्य है और फिलहाल तुम्बागाड़ा नवजीवन हॉस्पीटल में भर्ती हैं.

  • बाबूलाल ने लिखा CM को पत्र, कहा- सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, करें व्यवस्था

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के जिला केंद्रों में स्कूल की किताबें पहुंचा दी गई हैं लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक ने ब्लॉक लेवल तक किताबें नहीं भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से विद्यालय तो बंद है. इसके साथ ही सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों को समय पर किताब नहीं उपलब्ध कराई गई है.

ग्रीन जोन की राह पर धनबाद जिला, पूर्व में मिले 2 कोरोना मरीज घर लौटे

कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश भर में कोहराम मचा कर रख दिया है. झारखंड में भी 150 के पार यह संख्या पहुंच चुकी है, लेकिन इन सभी के बीच कोयलांचल धनबाद ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि धनबाद में 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौट जाने के बाद अब तक किसी तीसरे मरीज की पुष्टि धनबाद में नहीं हुई है.

  • धनबादः कोल इंडिया में कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने मामले की जांच शुरू, दो सदस्यीय टीम ने की पूछताछ

बीसीसीएल की लोदना क्षेत्रीय कार्यालय सहित कोलियरी कार्यालयों में कर्मचारियों व ठेकेदारों को कथिच रूप से लाभ पहुंचाने के मामले में जांच शुरू हो गई है. कोल इंडिया द्वारा नियुक्त दो सदस्यीय ऑडिटर टीम जांच करने पहुंची.

  • छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, चार नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चार नक्सली मारे गए जबकि एक थाना प्रभारी शहीद हो गए.

  • झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 154, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1886 की गई जान

शुक्रवार को झारखंड में अब तक के सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. रिम्स में कुल 455 लोगों का सैंपल जांच किया गया था, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक मरीज गिरिडीह का भी बताया जा रहा है जो शुक्रवार को मुंबई से लौटा था.झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो चुकी है. हालांकि इस मरीज की रिपोर्ट मुंबई में आई है. शुक्रवार को गढ़वा में 20 मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. वहीं कोडरमा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है.

  • झारखंड में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज, गढ़वा के 20 मरीज शामिल

रांची के बाद अब सबसे अधिक मरीज गढ़वा में हो चुके हैं. क्योंकि यहां सिर्फ शुक्रवार को 20 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ पूरे राज्य में कुल मरीजों की संख्या 154 हो चुकी है. बता दें कि अब तक 9220 लोगों को सरकार के द्वारा अपनी निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं 93512 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. झारखंड में पहली बार 1 दिन में अब तक का सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया हैं जो निश्चित रूप से पूरे राज्य के लिए चिंता की बात है.

  • पलामूः लॉकडाउन में माओवादियों का उत्पात, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका

जिले में माओवादियों में कहर बरपाया है. जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में माओवादियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका डाला. घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. 15 से 20 की संख्या में आए माओवादियो ने घटना को अंजाम दिया है. पोस्टर छोड़कर माओवादियों ने जिम्मेदारी ली है. सभी गाड़ियां स्टोन क्रशर माइंस की हैं.

  • 5.50 लाख लोगों ने किया झारखंड वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन, सीएम ने कहा- सबको लाएंगे वापस

प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड वापस आने के लिए लॉन्च किए गए ऐप में अबतक 5.50 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने ने कहा कि वह सभी आंकड़े नोडल ऑफिसरों को दे दिए गए हैं. विभिन्न राज्यों के नोडल पदाधिकारी के साथ संपर्क स्थापित कर मजदूरों को सुरक्षित झारखंड लाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों से ट्रेन झारखंड आ चुकी है. राज्य सरकार एक योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रवासियों को राज्य में वापस ला रही है.

झारखंड में 15 जून से पूरी तरह से स्कूल खोले जाने की संभावना, एक घंटा अधिक अधिक चलेंगी क्लासेस

कोरोना के कारण राज्य का शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार का प्रयास है किसी भी तरह छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो. माना जा रहा है कि प्रदेश में सरकारी स्कूल 1 जून से आंशिक रूप से और 15 जून से पूरी तरह खोले जा सकते हैं. इस सबंध में स्कूली शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है.

  • पलामू के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, गाजे बाजे के साथ भेजा जाएगा घर

पलामू के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. पलामू के तीन कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. पलामू में अब कोरोना मरीजों की संख्या घट कर पांच रह गई है.लेस्लीगंज के जुरू पंचायत के तीन कोरोना का दूसरा रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है. तीन दिन पहले सभी का पहला रिपोर्ट नेगेटिव आया था. तीनों मरीज पूरी तरह से स्वाथ्य है और फिलहाल तुम्बागाड़ा नवजीवन हॉस्पीटल में भर्ती हैं.

  • बाबूलाल ने लिखा CM को पत्र, कहा- सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, करें व्यवस्था

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के जिला केंद्रों में स्कूल की किताबें पहुंचा दी गई हैं लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक ने ब्लॉक लेवल तक किताबें नहीं भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से विद्यालय तो बंद है. इसके साथ ही सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों को समय पर किताब नहीं उपलब्ध कराई गई है.

ग्रीन जोन की राह पर धनबाद जिला, पूर्व में मिले 2 कोरोना मरीज घर लौटे

कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश भर में कोहराम मचा कर रख दिया है. झारखंड में भी 150 के पार यह संख्या पहुंच चुकी है, लेकिन इन सभी के बीच कोयलांचल धनबाद ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि धनबाद में 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौट जाने के बाद अब तक किसी तीसरे मरीज की पुष्टि धनबाद में नहीं हुई है.

  • धनबादः कोल इंडिया में कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने मामले की जांच शुरू, दो सदस्यीय टीम ने की पूछताछ

बीसीसीएल की लोदना क्षेत्रीय कार्यालय सहित कोलियरी कार्यालयों में कर्मचारियों व ठेकेदारों को कथिच रूप से लाभ पहुंचाने के मामले में जांच शुरू हो गई है. कोल इंडिया द्वारा नियुक्त दो सदस्यीय ऑडिटर टीम जांच करने पहुंची.

  • छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, चार नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चार नक्सली मारे गए जबकि एक थाना प्रभारी शहीद हो गए.

Last Updated : May 9, 2020, 10:02 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.