रांची: आज की इन 10 बड़ी खबरों में हमारी मुख्य रुप से नजर रहेगी. जिनमें ये खबरें महत्वपूर्ण हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अनलॉक 2.0 और देश के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखेंगे. चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को लेकर लोगों में और उत्सुकता है.
- अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी की रस्में शुरू हैं. दीपिका की शादी आज यानी 30 जून को तीरंदाज अतनु दास के साथ होगी. रांची के मोरहाबादी में होने वाली शादी के दौरान मास्क, सेनेटाइजर और सख्त सामाजिक सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे.
- पूरे झारखंड में 30 जून को हूल दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर झारखंड के कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
- देवघर श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. गोड्डा सांसद ने मेले के आयोजन को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. साथ ही राज्य सरकार से इसके आयोजन की अनुमति देने की मांग की है.
- आज से अगले 5 दिनों तक कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस 30 जून से देश के सभी विकास खंडों में आगामी पांच दिनों तक प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन झारखंड में भी होंगे.
- देशभर में अनलॉक 1.0 का आज अंतिम दिन है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए आज नये नियम आने की संभावना है. हालांकि झारखंड में राज्य सरकार की ओर से 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, लेकिन केंद्र सरकार के नए आदेश आने की उम्मीद है.
- आज शाम 5 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार और शपथ समारोह कार्यक्रम होने की संभावना है. ये कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा. कोरोना महामारी ने मध्य प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार को रोक दिया था, लेकिन अब नए कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है.
- 30 जून को हिमाचल प्रदेश में जनसंवाद वर्चुअल रैली का आयोजन होगा. मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाली वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम शिमला के बीजेपी कार्यालय में शाम 5 बजे आयोजित होगा. कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
- दिल्ली के मीराज इंटरनेशनल स्कूल में रह रहे तबलीगी जमात के 65 विदेशी नागरिकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग करनेवाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झांसी में 13 ग्रामीण पाइप लाइन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन 13 योजनाओं पर 2185 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.