ETV Bharat / state

रांचीः उत्सव के रूप में मनेगा कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, जेपीसीसी निकालेगी तिरंगा यात्रा - 28 दिसम्बर को कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस

कांग्रेस के 136वां स्थापना दिवस पर 28 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी तैयारियों में जुट गई है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:56 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 28 दिसम्बर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस की तैयारी में जुट गई है. पीसीसी इसे उत्सव के रूप से मनाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बैठक की गई.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उरांव ने कहा कि 135 वर्ष पुरानी पार्टी का इतिहास रहा है. पार्टी के संघर्ष और इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत कराने के दृष्टिकोण से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी कांग्रेसजनों को अपनी अहम भूमिका अदा करनी है.

उन्होंने कहा कि आज देश में विभाजनकारी शक्तियों से संघर्ष का दौर है. इस दौर में जिस प्रकार से आजादी के पूर्व कांग्रेसजनों ने देश को आजाद कराने के लिए महत्ती भूमिका अदा की थी.

यह भी पढ़ेंः अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

ठीक उसी प्रकार से आज भी कांग्रेसजनों को बढ़चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाना होगा. वहीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 दिसम्बर को कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में झंडारोहण कर तिरंगा यात्रा निकाला जाएगी.

जो कांग्रेस भवन से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल बापू वाटिका के समक्ष समाप्त होगी.

वहीं समापन स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जएगा. स्टेट कोआर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 28 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया द्वारा सेल्फी विथ तिरंगा कैम्पेन चलाया जायेगा.

विभाजनकारी शक्तियों द्वारा देश के युवाओं को फर्जी राष्ट्रवाद का सहारा लेकर जिस प्रकार से गुमराह किया जा रहा है. उसके विरोध में कार्यक्रम को झारखंड के सभी जिला और प्रखण्डों तक चलाया जाएगा.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 28 दिसम्बर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस की तैयारी में जुट गई है. पीसीसी इसे उत्सव के रूप से मनाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बैठक की गई.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उरांव ने कहा कि 135 वर्ष पुरानी पार्टी का इतिहास रहा है. पार्टी के संघर्ष और इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत कराने के दृष्टिकोण से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी कांग्रेसजनों को अपनी अहम भूमिका अदा करनी है.

उन्होंने कहा कि आज देश में विभाजनकारी शक्तियों से संघर्ष का दौर है. इस दौर में जिस प्रकार से आजादी के पूर्व कांग्रेसजनों ने देश को आजाद कराने के लिए महत्ती भूमिका अदा की थी.

यह भी पढ़ेंः अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

ठीक उसी प्रकार से आज भी कांग्रेसजनों को बढ़चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाना होगा. वहीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 दिसम्बर को कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में झंडारोहण कर तिरंगा यात्रा निकाला जाएगी.

जो कांग्रेस भवन से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल बापू वाटिका के समक्ष समाप्त होगी.

वहीं समापन स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जएगा. स्टेट कोआर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 28 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया द्वारा सेल्फी विथ तिरंगा कैम्पेन चलाया जायेगा.

विभाजनकारी शक्तियों द्वारा देश के युवाओं को फर्जी राष्ट्रवाद का सहारा लेकर जिस प्रकार से गुमराह किया जा रहा है. उसके विरोध में कार्यक्रम को झारखंड के सभी जिला और प्रखण्डों तक चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.