रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने मुहर्रम को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिलों में विशेष तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें: पलामू में मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, सीसीटीवी से होगी जुलूस की निगरानी, सोशल मीडिया पर नजर
पांच जिलों में विशेष सतर्कता: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि वैसे जगहों पर जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, खास कर रांची, जमशेदपुर, पलामू, बोकारो, गिरिडीह, लोहरदगा, हजारीबाग में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश भी जिलों के एसपी को दिया गया है. आईजी अभियान ने बताया कि सभी जिलों में शांति समिति की बैठक कर वॉलेंटियर चिन्हित किए गए हैं. असमाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, थानों में बांड भरने की प्रक्रिया भी की जा रही है. संवेदनशील जगहों पर इलेक्ट्रानिक सर्विलांस भी रखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर निगरानी, हॉट स्पाट भी चिन्हित: आईजी अभियान ने बताया कि असमाजिक तत्वों के द्वारा ट्वीटर, फेसबुक, व्हाटसएप ग्रुप में अफवाह न फैलाया जाए, इसके लिए सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह इसकी निगरानी करें. किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करें. आईजी होमकर ने बताया कि सभी जिलों में हॉट स्पाट भी चिन्हित किए गए हैं. वहां पुलिस बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है, साथ ही धर्मस्थलों के बाहर भी सुरक्षा के इंतजात किए गए हैं.
राजधानी में भी सुरक्षा के इंतजाम: रांची में मुहर्रम का जुलूस 29 जुलाई को निकाला जाएगा. जुलूस में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अभी से ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसमें जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आईआरबी शामिल हैं. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरे जुलूस की निगरानी की जाएगी. जुलूस की मॉनेट्रिंग कंट्रोल रूम से होगी. इसके लिए कंट्रोल रूम में भी जवानों की तैनाती रहेगी. एसएसपी ने सभी कैमरों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है.
एसएसपी किशोर कौशल ने हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया, डोरंडा, लालपुर, बरियातू समेत अन्य थाना के थानेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन इलाके में गश्त लगाएं, जिन इलाकों में जुलूस निकाला जा रहा है, वहां हर रोज जायजा लें. अखाड़ाधारियों से लाइसेंस लेकर उसका सत्यापन किया करें. बिना लाइसेंस वाले अखाड़ा को किसी भी हाल में जुलूस नहीं निकलने दिया जाए. एसएसपी ने थानेदारों को माहौल खराब करने वालों को तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया है.
सड़क है संकीर्ण, इसलिए मेन रोड नहीं आएं डोरंडा के अखाड़ाधारी: एसएसपी ने कहा है कि फ्लाइओवर का निर्माण होने की वजह से ओवरब्रिज की सड़कें खराब और संक्रिर्ण हो गयी हैं. उन्होंने डोरंडा के लोगों से अपील की है कि वे इस साल जुलूस लेकर मेन रोड नहीं आएं. इससे उन्हें आने और जाने में परेशानी होगी. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा. बता दें कि डोरंडा से मुहर्रम का जुलूस मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी तक हर साल आता है. इसके बाद जुलूस वहां से वापस डोरंडा की ओर चला जाता है.