रांची: रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. 28 जून से आम लोगों के सफर के लिए इस ट्रेन में टिकट मिलने लगी है. इसलिए अगर आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो जल्दी टिकट बुक करा लें.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पटना-रांची वंदे भारत के साथ ETV Bharat, झारखंड के हर स्टेशन से ग्राउंड रिपोर्ट
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया: रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टिकट मिलने लगी है. आईआरसीटीसी एप के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक रांची से पटना का किराया चेयरकार के लिए 1175 रुपए हैं और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2110 रुपए देने होंगे. रांची से पटना के बीच चेयर कार के लिए कुल 411 सीटों की बुकिंग होगी, वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 37 सीट बुकिंग के लिए रखे गए हैं. वहीं पटना से रांची के बीच चेयरकार के लिए 423 सीटें और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 40 सीटों की बुकिंग होगी. पटना से रांची के बीच चेयरकार का किराया 1025 रुपए हैं और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1930 रुपए रखे गए हैं.
हफ्ते में छह दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन: रांची से यह ट्रेन दोपहर 4 बजकर 15 मिनट में खुलेगी और 10 बजकर 05 मिनट पर पटना पहुंचेगी. रांची से पटना पहुंचने में ट्रेन को पांच घंटे पचास मिनट लगेंगे. वहीं सुबह सात बजे पटना से ट्रेन रवाना होगी जो दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी. पटना से रांची पहुंचने में ट्रेन को 6 घंटे लग जाएंगे. हफ्ते में छह दिन बुधवार से सोमवार तक ट्रेन चलेगी. मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी. ट्रेन में आठ बोगियां लगाई गई है. पटना से चलने वारी ट्रेन का नंबर 22349 है, जबकि रांची से चलने वाली ट्रेन का नंबर 22350 है.
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल: पटना से यह ट्रेन सुबह सात बजे खुलेगी, जो सुबह 8:25 में गया पहुंचेगी, वहां से 8:35 बजे ट्रेन खुलेगी और सुबह 9:35 बजे कोडरमा पहुंचेगी, वहां से 9:37 में खुलेगी, फिर 10:33 बजे हजारीबाग टाउन पहुंचेगी और वहां से 10:35 में खुलेगी. हजारीबाग से खुलने के बाद ट्रेन 11:35 में बरकाकाना पहुंचेगी, जहां से ट्रेन का खुलने का समय है 11:40. यह ट्रेन दोपहर एक बजे रांची पहुंच जाएगी.
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल: रांची से यह ट्रेन दोपहर चार बजकर 15 मिनट पर खुलेगी, जिसके बाद 5:30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी और वहां से 5:35 में खुलेगी, फिर हजारीबाग टाउन स्टेशन पर ट्रेन 6:30 बजे पहुंचेगी और वहां से 6:32 में खुलेगी. शाम 7:30 बजे यह ट्रेन कोडरमा पहुंचेगी, जहां से 7:32 में ट्रेन खुल जाएगी. यह ट्रेन 8:45 बजे गया पहुंचेगी जहां से पटना के लिए 8:50 में खुलेगी. इस ट्रेन के पटना पहुंचने का समय रात 10:05 बजे है.