रांची: राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण काल में ठगों द्वारा डोर टू डोर होल्डिंग टैक्स कलेक्शन करने की शिकायत मिल रही है और इसकी आड़ में फर्जीवाड़ा हो रहा है. ऐसे में शहर की मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को रांची वासियों से अपील की है, कि घर पर कलेक्शन के लिए एजेंसी के नाम पर आने वाले व्यक्ति के प्रति जब तक संतुष्ट न हों, तब तक टैक्स का भुगतान न करें.
इसे भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में पिछले दो महीने में 25 हजार से ज्यादा मौत, विभाग ने कहा- यह आंकड़ा सामान्य
रांची में टैक्स कलेक्शन का काम रांची नगर निगम की एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेसनर्स कर रही है, लेकिन पिछले दिनों एजेंसी के नाम पर अपर बाजार, मोरहाबादी और रातू रोड इलाके में कई घरों में ठगों ने चूना लगाया है. ऐसे में आम शहरी इस धोखाधड़ी का शिकार ना हो, इसके लिए रांची नगर निगम की ओर से लगातार कहा जा रहा है, कि होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था है, साथ ही जो ऑनलाइन जमा नहीं कर सकते हैं, वह रांची नगर निगम कार्यालय आकर टैक्स जमा कर सकते हैं. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए आने वाले व्यक्ति पर जब तक पूरा भरोसा ना हो, तब तक उन्हें टैक्स की राशि ना दें.
जून में टैक्स भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट
मेयर आशा लाकड़ा ने रांची वासियों से अपील करते हुए कहा कि होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन और कार्यालय में व्यवस्था है, अगर किसी के घर पर कोई व्यक्ति कलेक्शन के लिए जाता है, तो उसका आई कार्ड चेक करें और उस पर जब तक भरोसा ना हो, तब तक उसे टैक्स का भुगतान ना करें, साथ ही इसकी सूचना तुरंत निगम के कंट्रोल रूम को दें, ताकि ऐसे ठगों को पकड़ा जा सके और उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम शहर की जनता के लिए लगातार काम कर रही है, यही वजह है कि ऐसे प्रावधान किए गए हैं, कि किसी भी वर्ष के जून महीने में टैक्स भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी और यह सिलसिला हमेशा जारी रहेगा, चाहे मेयर कोई भी रहे.