ETV Bharat / state

रांची के तीन युवकों ने शुरू की पर्यावरण बचाने की मुहिम, अभियान से जुड़ चुके हैं 200 से अधिक लोग

रांची के निपुण जैन ने अपने दो साथियों के साथ एक मुहिम की शुरुआत की. यह मुहिम है पर्यावरण को बचाने की. अपने मुहिम के तहत इन्होंने पौधारोपण अभियान शुरू किया, जो प्रत्येक शनिवार और रविवार को संचालित किया जाता है. अब इस मुहिम से 200 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं.

three-youths-started-campaign-to-save-environment-in-jharkhand
तीन युवकों ने मिलकर शुरू की पर्यावरण बचाने की मुहिम
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:54 PM IST

रांचीः कहते हैं आप समाज में अच्छा करना चाहते हैं, तो पहला कदम खुद बढ़ाना होग. फिर लोग खुद-ब-खुद जुड़ते चले जाएंगे. कुछ ऐसा ही राजधानी रांची के तीन युवकों ने कर दिखाया है. दूषित हो रहे पर्यावरण से चिंतित कारोबारी निपुण जैन और उनके दो साथियों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया और पौधारोपण शुरू किया. तीनों युवकों ने कोरोना संक्रमण से सीख ली और अपनी इस मुहिम के लेकर और भी संजीदा हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःवन क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा, हर प्रखंड में विकसित होगी नर्सरी, रांची में मध्यम आकार के पौधारोपण पर जोर

पौधारोपण का सिलसिला शुरू हुआ तो एक-एक कर लोग जुड़ते गए. अब इस अभियान से 200 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. निपुण जैन ने 'दी टीम ग्रीन' नाम से संस्था बनाई है, जिसका एक मात्र उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

शनिवार और रविवार को चलाया जाता है अभियान

यह संस्था सिर्फ पौधरोपण ही नहीं करती है, बल्कि पौधों की निगरानी भी करती है. टीम से जुड़े लोगों की ओर से प्रत्येक शनिवार और रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया जाता है. इस अभियान के दौरान 50 से 100 पेड़ राजधानी और राज्य के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लगाए जाते हैं. संस्था के लोग बताते हैं कि कुछ लोग पौधारोपण तो करते हैं, लेकिन पौधा लगाने के बाद भूल जाते हैं. जबकि, 'दी टीम ग्रीन' संस्था की ओर से लगाए गए पौधों की नियमित निगरानी की जाती है, ताकि पौधा खराब न हो.

वर्ष 2019 में अभियान की शुरुआत

टीम के सदस्य जयदीप और निहाल सिंह ने बताया कि वातावरण को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोग शुद्ध हवा में सांस ले सके. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से प्रभावित होकर लगातार लोग जुड़ रहे हैं, जिससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा है. संस्था के संरक्षक निपुण जैन ने बताया कि राहुल दयाल और भूमिका सोलंकी के साथ अभियान की शुरुआत वर्ष 2019 में की, लेकिन आज संस्था से 200 लोग जुड़ चुके हैं.

शहरीकरण के साथ हरियाली भी जरूरी

संस्था के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिस तरह लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे थे, वो भयावह स्थिति थी. इस भयाभह परिस्थिति को देखने के बाद पर्यावरण को स्वच्छ करने का संकल्प लेकर काम शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि शहरीकरण के नाम पर हरियाली को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शहरीकरण के साथ-साथ हरियाली भी जरूरी है.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया पौधारोपण, बोले -मजदूरी के साथ मिलेगी खुशहाली

संस्था के प्रशंसनीय कार्य

संस्था के सदस्य अजय कुमार ने बताया कि हमन इस अभियान को चलाने के लिए किसी से उम्मीद नहीं करते. जिन्हें इच्छा हुई, वह अभियान से जुड़े और पौधारोपण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से हमारी संस्था को मदद की जाती तो और बेहतर तरीके से अभियान संचालित किया जा सकेगा. संस्था की ओर से किए जा रहे कार्य से शहर के बुद्धिजीवी भी काफी खुश हैं. उर्सुलाइन की टीचर सिस्टर नम्रता ने बताया कि 'दी टीम ग्रीन' संस्था के युवाओं की ओर से जो काम किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है.

मदद का दिया आश्वासन

राज्य के मुख्य वन संरक्षक पीके वर्मा ने कहा कि 'दी टीम ग्रीन' संस्था की पहल प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि संस्था के लोगों को वन विभाग के अधिकारियों से मिलना चाहिए. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जहां हमारी जरूरत होगी, वहां मदद के लिए तैयार रहेंगे.

रांचीः कहते हैं आप समाज में अच्छा करना चाहते हैं, तो पहला कदम खुद बढ़ाना होग. फिर लोग खुद-ब-खुद जुड़ते चले जाएंगे. कुछ ऐसा ही राजधानी रांची के तीन युवकों ने कर दिखाया है. दूषित हो रहे पर्यावरण से चिंतित कारोबारी निपुण जैन और उनके दो साथियों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया और पौधारोपण शुरू किया. तीनों युवकों ने कोरोना संक्रमण से सीख ली और अपनी इस मुहिम के लेकर और भी संजीदा हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःवन क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा, हर प्रखंड में विकसित होगी नर्सरी, रांची में मध्यम आकार के पौधारोपण पर जोर

पौधारोपण का सिलसिला शुरू हुआ तो एक-एक कर लोग जुड़ते गए. अब इस अभियान से 200 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. निपुण जैन ने 'दी टीम ग्रीन' नाम से संस्था बनाई है, जिसका एक मात्र उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

शनिवार और रविवार को चलाया जाता है अभियान

यह संस्था सिर्फ पौधरोपण ही नहीं करती है, बल्कि पौधों की निगरानी भी करती है. टीम से जुड़े लोगों की ओर से प्रत्येक शनिवार और रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया जाता है. इस अभियान के दौरान 50 से 100 पेड़ राजधानी और राज्य के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लगाए जाते हैं. संस्था के लोग बताते हैं कि कुछ लोग पौधारोपण तो करते हैं, लेकिन पौधा लगाने के बाद भूल जाते हैं. जबकि, 'दी टीम ग्रीन' संस्था की ओर से लगाए गए पौधों की नियमित निगरानी की जाती है, ताकि पौधा खराब न हो.

वर्ष 2019 में अभियान की शुरुआत

टीम के सदस्य जयदीप और निहाल सिंह ने बताया कि वातावरण को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोग शुद्ध हवा में सांस ले सके. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से प्रभावित होकर लगातार लोग जुड़ रहे हैं, जिससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा है. संस्था के संरक्षक निपुण जैन ने बताया कि राहुल दयाल और भूमिका सोलंकी के साथ अभियान की शुरुआत वर्ष 2019 में की, लेकिन आज संस्था से 200 लोग जुड़ चुके हैं.

शहरीकरण के साथ हरियाली भी जरूरी

संस्था के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिस तरह लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे थे, वो भयावह स्थिति थी. इस भयाभह परिस्थिति को देखने के बाद पर्यावरण को स्वच्छ करने का संकल्प लेकर काम शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि शहरीकरण के नाम पर हरियाली को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शहरीकरण के साथ-साथ हरियाली भी जरूरी है.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया पौधारोपण, बोले -मजदूरी के साथ मिलेगी खुशहाली

संस्था के प्रशंसनीय कार्य

संस्था के सदस्य अजय कुमार ने बताया कि हमन इस अभियान को चलाने के लिए किसी से उम्मीद नहीं करते. जिन्हें इच्छा हुई, वह अभियान से जुड़े और पौधारोपण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से हमारी संस्था को मदद की जाती तो और बेहतर तरीके से अभियान संचालित किया जा सकेगा. संस्था की ओर से किए जा रहे कार्य से शहर के बुद्धिजीवी भी काफी खुश हैं. उर्सुलाइन की टीचर सिस्टर नम्रता ने बताया कि 'दी टीम ग्रीन' संस्था के युवाओं की ओर से जो काम किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है.

मदद का दिया आश्वासन

राज्य के मुख्य वन संरक्षक पीके वर्मा ने कहा कि 'दी टीम ग्रीन' संस्था की पहल प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि संस्था के लोगों को वन विभाग के अधिकारियों से मिलना चाहिए. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जहां हमारी जरूरत होगी, वहां मदद के लिए तैयार रहेंगे.

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.